महाशिवरात्रि के बाद आने वाले सोमवार पर जरूर करें ये उपाये, खुल जाएंगे आपकी बंद किस्मत के ताले

महाशिवरात्रि के बाद आने वाले सोमवार पर जरूर करें ये उपाये, खुल जाएंगे आपकी बंद किस्मत के ताले

जैसा की आप सभी जानते हैं अभी अभी महाशिवरात्रि का परम पूजनीय त्यौहार सभी ने मनाया है और अब महाशिवरात्रि के बाद पहला सोमवार आने वाला है। अगर आपने भी महाशिवरात्रि के दिन व्रत किया था तो आपको आने वाले इस सोमवार के दिन जरुर शिवलिंग पर जल अर्पित करना है महाशिवरात्रि के बाद आने वाले सोमवार पर जरूर करें ये उपाये, आप भूल से भी मत भूल जाना। कहते हैं शिव जी महाशिवरात्रि के बाद सात दिनों तक धरती पर माता पार्वती के साथ घूमते रहते हैं और अपने भक्तों पर कृपा करते है इसलिए याद रखना हैं आप सभी को जरुर आप सभी को याद से इस सोमवार मंदिर जाना है और भगवान् को जल अर्पित करना हैं। अब हम आगे बता रहे हैं की आप को शिवलिंगम पर क्या क्या अर्पित करना हैं।

भगवान शिव को महाशिवरात्रि के बाद पहला सोमवार पर क्या अर्पित करें List –

आप भगवान शिव को महाशिवरात्रि के बाद पहला सोमवार पर आप क्या उनको अर्पित कर सकते हैं उसकी हमने यहाँ पर लिस्ट दी हैं। आप हर सोमवार इन चीजों का इस्तेमाल शिवलिंग पर अर्पित करने के लिए कर सकते हैं। मान्यताओं के अनुसार यहाँ पर जो भी हमने दिया हैं आप सभी चीजें अपनी श्रद्धा भाव से भगवान् शिव को अर्पित कर सकते हैं। आपको लाभ होगा ही होगा। आप को आध्यात्मिक दृष्टि से भी बहुत लाभ होगा। आप पर भगवान् शिव जी की कृपा होगी।

  1. गंगा जल
  2. शहद
  3. हल्दी
  4. बेलपत्र
  5. धतूरा
  6. शमी के पत्ते
  7. दूध
  8. दही
  9. चंदन का तेल
  10. गुलाबजल
  11. 5 घी के दीये
  12. कपूर का दीपक
  13. धूप

महाशिवरात्रि के बाद आने वाले सोमवार पर जरूर करें ये उपाये

  • Mahashivratri अभी निकली है, और महाशिवरात्रि के बाद आने वाले सोमवार पर जरुर भगवान् शिव के दर्शन के लिए जायें और शिवलिंगम पर जल अर्पित करें। साथ में थोड़ा शहद भी अर्पित करें। Mahashivratri के बाद जो सोमवार का दिन आता हैं उस दिन भगवान शिव को शहद अर्पित करने से आप कर्ज मुक्त होते हैं। आप घर में शांति बनी रहती हैं।
  • जैसे ही महाशिवरात्रि के बाद पहला सोमवार आये, आप भगवान शिव को सोमवार के दिन शाम को शिव जी मंदिर में शिवलिंग या शिव पार्वती जी की मूर्ति के पास देशी घी का दीपक जरुर जलाए। ऐसा करने से भगवान शिव आपके भाग्य को प्रकाशमान रखेंगे।
  • शिवरात्रि के बाद आने वाले सोमवार के दिन शिव जी और पार्वती जी साथ में रहते हैं। और शिवरात्रि के बाद ये बहुत शांत और प्रसंन मुद्रा में रहते हैं ऐसा सुनंने को मिलता हैं। इसलिए शिवरात्रि के बाद आने वाले सोमवार को शिवजी पर दूध जरुर चढ़ाये। उससे आप की सेहत सही रहेगी और शिव जी आपको नकारात्मक ऊर्जा से दूर कर देंगे।
  • अगर आप को जॉब नहीं मिल रही है और आप बहुत दिनों से जॉब तलाश कर रहे हैं या फिर आपको बिज़नेस में नुकसान हो रहा हैं तो भगवान शिव को सोमवार के दिन जल के साथ थोड़ी से हल्दी मिला कर, जल में थोड़ा सा दूध, शहद मिला कर जल को शिवलिंग पर अर्पित करें। जल चढ़ाते समय पंचाखचर मन्त्र ॐ नमः शिवाय का वाचन करते हुए जल अर्पित करने।

इसे भी पढ़ें: प्रदीप मिश्रा जी के शिव पुराण के टोटके

भगवान शिव को महाशिवरात्रि के बाद पहला सोमवार पर क्या अर्पित नही करें List

भगवान शिव को महाशिवरात्रि के बाद पहला सोमवार पर पर या किसी भी सोमवार के दिन आप इन चीजों को भगवान् शिव को अर्पित न करें। इन चीजों को अर्पित करने से पहले किसी जानकार व्यक्ति से परामर्श जरुर लें। हमने यहाँ पर जो नाम बताये हैं उनका शिवलिंग पर अर्पित कर वर्जित बताएगा गया हैं।

  1. सरसों का तेल
  2. तिल का तेल
  3. काले तिल
  4. तुलसी के पत्ते
  5. केतकी का फूल

दोस्तों हम आशा करते हैं आप को आज की ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। आप अपने दोस्तों के साथ भी यह जानकारी शेयर कर सकते हैं। आप पर भगवान् की कृपा जरूर होगी।