दुकान में ग्राहक लाने के उपाय: दुकान के बाहर लग जायेगी ग्राहकों की लम्बी लाइन बस रोजाना कर लीजिये ये 7 उपाय

0
24
दुकान में ग्राहक लाने के उपाय

आज आप को कुछ ऐसे विशेष उपाए हम यहाँ पर बता रहे हैं जिनकी बजह से आप के घर और दुकान में लक्ष्मी जी आ जाएगी। जी आप ने सही पढ़ा है। हम आप को आज दुकान में ग्राहक लाने के उपाय बता रहे है जो आप की दूकान की आमदनी बड़ाने में आप की मदद कर सकते हैं। दुकान में ग्राहक लाने के उपाय बहुत ही आसान विधि के द्वारा हम बता रहे हैं और ये ऐसे उपाए हैं जिनको करने से आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा बल्कि हमेशा फायदा ही होगा। बस आप को आज की हमारी इस पोस्ट दुकान में ग्राहक लाने के उपाय को पूरा पड़ना है। हम यहाँ पर कई सारे ऐसे उपाये पता रहे जो कर सकते हैं। कुछ उपाए सिर्फ एक बार करना है और कुछ रोजाना। अगर आप के मन में सच्ची भावना हैं और आप सच्चे मन से इन उपाय को अपने जीवन में अपनाते हो तो आप यकीं मानिये आप की दूकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहेगी। तो चलिए आप को बताते हैं दुकान में ग्राहक लाने के उपाय बिना किसी देरी के।

दुकान में ग्राहक लाने का प्रथम उपाय – मधुर वाणी का उपाय :

पहला उपाय आप के लिए अगर आप एक दुकानदार है और आप की दुकान नहीं चल रही है ग्राहक आप की दुकान पर नहीं आते हैं और आप के सामने वाले की दुकान पर से सामान खरीद कर चले जाते हैं। तो आप के लिए प्रथम उपाय है मधुर वाणी का उपाय। जी हाँ मधुर वाणी, मधुर वाणी आप के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है अगर आप के दुकानदार है आप की मीठी बोली आप के ग्राहक को आपकी दुकान की तरह ग्राहक को आकर्षित कर सकती है। ग्राहक कैसा भी हो आप को मधुर वाणी का ही इस्तेमाल करना है और मुस्कुरा कर उससे बात करनी है। आप मधुर वाणी से ग्राहक को अपनी दूकान में आने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। जैसे आप कह सकते है आइये श्रीमान, कुछ मधुर वाणी के और भी अच्छे शब्दों का चयन करें और मीठी मधुर वाणी बोलना आज से शुरु करिये। आप को पहले दिन से ही इसका असर देखने मिलेगा।

दुकान में ग्राहक लाने का दूसरा उपाय – मंदिर उपाय :

सबसे पहले आप दूकान में एक मंदिर जरूर लगायें और अगर आप के गुरु हैं तो अपने गुरु जी की तस्वीर अपनी दूकान में जरूर लगा दें। रोजाना सुबह जब आप दूकान खोले और शाम को जब दूकान को बड़ा दें उनसे प्रार्थना करें। कोशिश करें एक छोटी तस्वीर श्री लक्ष्मी नारायण भगवान् और श्री गणेश लक्ष्मी जी जरुर लगाएं। अच्छी सुगंध वाली धुप और कपूर से रोजाना सुबह पूजा करें। अगर आप मन से भगवान् को प्रतिदिन कपूर की आरती करते हैं और सुगंधित धुप से पूजा करते हैं तो आप पर कुछ दिनों में ही लक्ष्मी जी कृपा करना शुरु कर देंगी।

दुकान में ग्राहक लाने का तीसरा उपाय – बम्बू प्लांट उपाय :

अगर आप की दुकान नुकसान में चल रही हैं तो अपनी दूकान में एक छोटा सा बम्बू प्लांट कांच की कटोरी में जरुर रख लीजिये और रोजाना उसका पानी सुबह बदल दें। बम्बू प्लांट बहुत ही शुभ होता हैं। जैसे जैसे प्लांट बड़ता है आप की दूकान की तरक्की भी बड़ती है। ध्यान रखना है प्लांट सूखे नहीं। अगर प्लांट खराब हो रहा है तो उसके सूखने से पहले एक नया प्लांट मगा कर रख लें।

इसे भी पढ़ें: दुकान में बरकत के उपाय

दुकान में ग्राहक लाने का तीसरा उपाय – गिफ्ट ऑफर उपाय :

अपने दुकान में ग्राहक लाने के लिए कुछ ऐसे ऑफर चलाते रहे जिससे ग्राहक आप की दूकान की तरह आकर्षित होते रहें। महीने में एक या दो बार ऐसा जरूर करें और अपनी दुकान के बाहर ऑफर वाला बैनर जरूर लगा दें। ऑफर हर बार अच्छा और आकर्षित करने वाला होना चाहिए। जैसे आप को एक उदाहरण देते हैं। 500 तक का सामान खरीदने पर २०% की छूट पाएं। ऐसे आप गिफ्ट ऑफर भी बना सकते हैं।

दुकान में ग्राहक लाने का चौथा उपाय – अच्छे व्यवहार वाला उपाय :

ये आप को अपने पहले ग्राहक से ही शुरु करना है ये वाला उपाय। जो भी ग्राहक आये उसको अपना दुकान का कार्ड जरुर दें। उससे बात करें और उसको अपनी दूकान के बारे में बताये। जैसे आप अगर घर पर भी सामान भेज देते हो, अगर कोई ग्राहक फ़ोन से आर्डर करता है। इस तरह से आप अपने ग्राहक के साथ अपने ताल मेल को बड़ा सकते हो। दुकान अच्छे व्यवहार से चलती है इसलिए पहला उपाय हमेशा साथ रखना हैं।

इसे भी पढ़ें: Sehore me ghumne ki jagah

दुकान में ग्राहक लाने का पांचवा उपाय – धीरज वाला उपाय :

अपने ग्राहक को समझे उनकी जरूरतों को समझें और आप की दुकान जिस जगह हैं वह लोग क्या और कितने बजट तक का सामान ले सकते हैं इसको भी धीरे धीरे समझने की कोशिश करते रहें और दुकान को भी उसी तरह से डिमांड के हिसाब से सामान से भरते रहें। आप को धीरज रखना हैं कभी भी जल्दीबाजी में कोई भी काम नहीं करना हैं। अपने ग्राहक को समझने के लिए लोकल बाजार को समझना बहुत जरुरी हैं और जैसे ही आप ग्राहक की रोजाना की जरूरतों को समझ गए आप की दूकान चलने लगेगी।

इसे भी पढ़ें: काली मिर्च से धन प्राप्ति के अचूक उपाय

दुकान में ग्राहक लाने का छटवा उपाय – वेलपत्र वाला उपाय :

अगर आप के अंदर धीरज की कमी और हैं और आपकी दुकान पर ग्राहक नहीं आ रहे हैं तो आप को रोजाना सुबह नित्य कर्म करने के बाद स्नान कर भगवान शिव के मंदिर जाना हैं और रोजाना प्रातः जल उनको अर्पित करना हैं। सोमवार के दिन उनको सुबह जल से के साथ चन्दन लगा कर वेलपत्र अर्पित करना हैं और फिर शाम को 5 दिए शिवलिंगम के पास में प्रज्वलित करने हैं। घर आकर अपने घर के बाहर एक देसी गाय के घी का दीया प्रज्वलित करना हैं और दुकान के बाहर भी एक दीया प्रज्वलित करना हैं। ऐसा आप को 5 सोमवार करना होगा। फिर उसके बाद आप सिर्फ दुकान के बाहर घी का दिया जलाते रहें हर सोमवार और सुबह जल के साथ वेलपत्र हमेशा चढ़ाते रहें। ऐसा करने से आप का मन स्थिर होगा और आप के मन में धीरज आएगा। आप अपने निर्णय सही ढंग से ले पाएंगे। ये बहुत अच्छा उपाये है इससे आपको बहुत लाभ होगा।

दुकान में ग्राहक लाने का सातवाँ उपाय – रुद्राक्ष वाला उपाय:

ये उपाय बहुत ही आसान है आप अपनी दूकान में एक रुद्राक्ष को जरूर पूजा घर में रखें और अगर हो सकते 7 मुखी रुद्राक्ष आप रखेंगे तो आप पर भगवान् की विशेष कृपा होगी। आप को याद रखना है मंदिर की रोजाना सफाई करके दीप ज्योति रोजाना सुबह शाम जरूर से करनी हैं। अगर दुकान में बैठें हैं तो कोशिश करिये भगवान का नाम जप करते रहें। अगर आप भगवान् को याद करते रहेंगे तो भगवान आपको याद रखेगा और सत्कर्म करने की कोशिश करते रहे आप की दुकान जरूर मिलेगी यकीन रखियें। जो लोग अपने ऊपर और भगवान् पर विश्वास रखते हैं उनको हमेशा मंजिल मिल जाती हैं।

कुबेर भगवान की तस्वीर –

दुकान में ग्राहक लाने के उपाय में आप इस उपाय को जरुर से कर लेना यकीं मानिये आप की दुकान का गल्ला यानि दुकान में ग्राहकों की लाइन लगी रहेगी बस करना यह है की आप को एक कुबेर जी महाराज की एक तस्वीर को अपनी दूकान में रखना है और कुबेर देवता का मुख उत्तर दिशा तरफ होना चाहिए इस बात को आप को ध्यान रखना है। कुबेर जी को गुड़ और घी से बनी लापसी का भोग धनिया की पंजीरी, चावल की खीर का भोग आप जरूर लगाएं , दीपक जला कर उनकी भी पूजा करें। कुबेर भगवान शिव जी के करीब हैं इसलिए कुबेर जी को याद करने से शिव जी कृपा भी प्राप्त होती हैं। आप रोजाना बस ऐसा करिये। आप की दुकान में ग्राहक भर भर के आयेगें।

लौंग का दीया –

दोपहर के समय अगर आप अपनी दुकान में बैठे हैं और आप की दुकान में कोई भी ग्राहक नहीं आ रहे हैं तो आप के लिए ये उपाय बहुत ही लाभप्रद हो सकता हैं। आप को एक नया छोटा मिट्टी का दिया लेना हैं और उसमें 5 लौंग दाल लेनी हैं और एक बाती भी लगानी हैं और उसमें सरसों का तेल डाल लेना हैं। और दोपहर के समय उसको अपनी दुकान में ऐसी जगह रख दीजिये जहाँ से आप को दिखता रहे हैं और आप दीपक को नमस्कार कर लक्ष्मी जी और श्री नारायण भगवान् को याद करें बिना किसी लालसा और लालच के। आप अगर ऐसा करते हैं तो आप को बहुत जल्दी अच्छे परिणाम मिलेगें। सबसे अच्छी बात है इस दीपक से नेगटिव engergy भी खत्म हो जाती है। लोग की खुशबु बहुत ही अच्छी होती हैं वो भी आप की दूकान में रहेगी। जिससे आप की दुकान में जो भी आएगा उसको भी अच्छा महसूस होगा।

ये जितने भी उपाए आपको हमने यहाँ पर बताये हैं इसके लिए आपको किसी भी तरह की वास्तु या टोटके करने की जरुरत नहीं है। ये कुछ ऐसे नियम हैं जो एक दुकानदार को हमेशा फॉलो करने चाहिए। आपको हमेशा याद रखना चाहिए बाजार के अंदर आप ग्राहक को अपने व्यवहार से खुश कर अपने दुकान के सामान को बेच सकते हों और जो ग्राहक आप के व्यवहार से खुश हो गया वो हमेशा आप की दुकान से ही सामान खरीदेगा। हम आशा करते हैं आप को इन उपायों को करने से फायदा होगा। अगर आप को हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हों तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं। और इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें: