बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है जो आपके बालों को बनाये लम्बा, घना, और मजबूत

    0
    87
    बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है
    बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है

    बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है अगर आप भी ये जानना चाहते है तो आप के लिए ही ये पोस्ट है। आज हम आप सभी के लिए सबसे अच्छे और जो आप के बालों को बिलकुल भी नुकसान न पहुंचाए ऐसे तेल के बारे में आप को बताने वाले है।

    आज कल के lifestyle ने सभी लोगों के जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव डाला है। हवा का साफ़ नहीं होना, बाहर का खानपान, कम नींद, काम की अधिक चिंता ऐसी बहुत सारी बजहों से लोगो को कम उम्र में ही hairfall यानि वालों के गिरने, सफ़ेद होने, गंजापन जैसी बहुत सारी परेशानिया हो जाती है।

    सबसे अच्छा तेल कौन सा है? –

    1. StBotanica Moroccan Argan Hair Oil
    2. Oriental Botanics Red Onion Hair Oil
    3. Mysore Kaveri Herbal Brungamalaka Hair Oil
    4. EARTHIYA Onion Oil with Ginger
    5. Eyova Egg Oil For Hair Growth
    6. Ayuugain Moroccan Argan Hair Oil
    7. Ustraa Ayurvedic Hair Oil 200ml
    8. O4U Nashik Onion Cold Pressed Oil
    9. Sesa Ayurvedic Hair Oil
    10. Indulekha Bringha Oil
    11. Biotique Bio Bhringraj Therapeutic Hair Oil
    12. Rey Naturals® Cold-Pressed, 100% Pure Castor Oil & Coconut Oil Combo

    1 – StBotanica Moroccan Argan Hair Oil

    बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है, जैसे ही ये ख्याल मन में आता है बैसे ही दिमाग में सबसे पहले हम लोग सोचते है की कोई आयुर्वेदिक तत्वों वाला तेल बालों के लिए होना चाहियें जो हमारे बालों को पोषण प्रदान करें और हमारे बालों को मजबूत बनाये। बहुत सारे लोगो के बाल कम उम्र में गिरने लगते है जिससे बो बहुत परेशान हो जाते है। आज हम आप को StBotanica Moroccan Argan Hair Oil के बारे में बता रहे है जो हमारी सबसे अच्छा बालों का तेल की List में सबसे ऊपर है। ये तेल कई सारे नेचुरल तेलों से मिलकर बना है ये आप के बालों को चमक प्रदान करता है, ये आयल आप के बालों को मजबूती प्रदान करता है और आप के बालों को घना और लम्बा बनाता है।

    अभी तक अमेज़न इंडिया पर इसको हजारों लोगों ने ख़रीदा है और बहुत सारे लोगो को इस तेल के इस्तेमाल से फायदा भी हुआ है। अभी तक करीब 2839 लोगो के अपना फीडबैक भी अमेज़न पर दिया है। इसका प्राइस भी बहुत ज्यादा नहीं है और इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। इस तेल में Argan, Jojoba, Almond, Castor, Olive, Avocado, Rosemary Oils जैसे बहुत ही अच्छे आयल मिक्स है जो आप के बालों को बहुत मजबूती प्रदान करते है।

    बालों के तेल को इस्तेमाल करने की सही विधि –

    कोई भी तेल जो आप बालों में इस्तेमाल कर रहे है उसको नहाने से करीब ३ घंटे पहले अपने बालों में लगा ले और उंगलिओं की मदद से हलकी मसाज करें। उसके बाद आप ३ घंटे बाद पाने बालों को किसी अच्छे आयुर्वेदिक शैम्पू से wash कर लें।

    2 – Oriental Botanics Red Onion Hair Oil

    बालों के लिए सबसे अच्छा तेल की लिस्ट में दूसरा नाम है Oriental Botanics Red Onion Hair Oil. आप ने बहुत बार सुना होगा की प्याज का तेल बालों के लिए बहुत लाभकारी होता है इस तेल में प्याज का तेल मिक्स है लेकिन प्याज के तेल के साथ इसमें 30 और तेलों का मिश्रण मौजूद है जो आप के बालों की जड़ों को मजबूत करता है तो अगर आप का अभी ये यही सवाल है की बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है तो हम आप को सलाह देते है आप इस तेल का एक बार इस्तेमाल जरुर करके देखें। आयुर्वेदिक आयल है ये तो आप को ये डरने की जरुरत नहीं है की ये आप के बालों को नुक्सान देगा। ये आप बालों को बिकुल भी नुक्सान नहीं देगा और इससे आप को बहुत फायदा पहुंचेगा।

    आप की जानकारी के लिए इसमें जो करीब ३० आयल मिलाये गए है उनका नाम की लिस्ट ये है आप पढ़ सकते है Caprylic Capric Triglyceride, Sesame Cold Pressed Oil, Rice Bran Oil, Castor Cold Pressed Oil, Sweet Almond Cold Pressed Oil, Golden Virgin Jojoba Cold Pressed Oil, Extra Virgin Olive Cold Pressed Oil, Red Onion Cold Pressed Oil, Organic Moroccan Argan Cold Pressed Oil, Soybean Oil, Macadamia Cold Pressed Oil, Avocado Cold Pressed Oil, Oats Kernel Oil, Vitamin E, Bhringraj Oil, Gotu Kola Extract, Curry Leaf Extract, Aloe Vera Leaf Oil, Ratan Jot Extract, Brahmi Extract, Borage Cold Pressed Oil, Fennel Oil, Ginger Oil, Grapeseed Cold Pressed Oil, Lemon Peel Oil, Manjistha Oil, Mustard Cold Pressed Oil, Rose hip Cold Pressed Oil, Wheat Germ Cold Pressed Oil, Hibiscus Rosa Extract, Rosemary Essential Oil.

    बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है इस सवाल का जबाब आप को ये लम्बी लिस्ट देख कर मिल ही गया होगा। इसका प्राइस बहुत ज्यादा नहीं। आप आराम से खरीद सकते है इस तेल को।

    बालों के तेल को इस्तेमाल करने की सही विधि –

    कोई भी तेल जो आप बालों में इस्तेमाल कर रहे है उसको नहाने से करीब 3 घंटे पहले अपने बालों में लगा ले और उंगलिओं की मदद से हलकी मसाज करें। उसके बाद आप 3 घंटे बाद पाने बालों को किसी अच्छे आयुर्वेदिक शैम्पू से wash कर लें।

    3 – Mysore Kaveri Herbal Brungamalaka Hair Oil

    Mysore Kaveri Herbal Brungamalaka Hair Oil एक बहुत ही अच्छा तेल है जो आप के बालों की जड़ों तक पहुंच कर उनको मजबूत करता है। अगर आप बाल झड़ रहे है तो ये आयल बहुत ही फायदेमंद है। आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते है ये तेल आप के बालों के लिए एक अच्छा तेल सावित हो सकता है। अगर आप के बालों में Dandruff है और आप के बाल बहुत ज्यादा गिर रहे है तो ये आयल आप के लिए बेस्ट है। लगाने का तरीका पहले बताया है आप देख सकते है।

    बालों के तेल को इस्तेमाल करने की सही विधि –

    कोई भी तेल जो आप बालों में इस्तेमाल कर रहे है उसको नहाने से करीब 3 घंटे पहले अपने बालों में लगा ले और उंगलिओं की मदद से हलकी मसाज करें। उसके बाद आप 3 घंटे बाद पाने बालों को किसी अच्छे आयुर्वेदिक शैम्पू से wash कर लें।

    4 – EARTHIYA Onion Oil with Ginger

    EARTHIYA Onion Oil with Ginger एक बहुत ही अच्छा आयल है इस आयल के खास बात है की इस तेल में प्याज के तेल के साथ अदरक का तेल भी मिला हुआ है और 18 और बहुत ऐसे तेलों का मिश्रण मिला हुआ है जो बालों को मजबूत बनाने से लेकर बालों का गिरना कम करते है। बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है तो हम आप को बोलते है ये तेल भी बालों के लिए बहुत ही अच्छा तेल है। आप इस तेल को खरीद सकते है अमेज़न से।

    इस तेल को men & women दोनों इस्तेमाल कर सकते है इस तेल का प्राइस भी बहुत ज्यादा नहीं है। लोग अमेज़न पर इस तेल को बहुत पसंद कर रहे है। लोगो को इस तेल से बहुत फायदा भी मिल रहा है।

    बालों के तेल को इस्तेमाल करने की सही विधि –

    कोई भी तेल जो आप बालों में इस्तेमाल कर रहे है उसको नहाने से करीब 3 घंटे पहले अपने बालों में लगा ले और उंगलिओं की मदद से हलकी मसाज करें। उसके बाद आप 3 घंटे बाद पाने बालों को किसी अच्छे आयुर्वेदिक शैम्पू से wash कर लें।

    5 – Eyova Egg Oil For Hair Growth

    Eyova Egg Oil For Hair Growth उन लोगो के लिए अच्छा तेल है जिन लोगो को बालों की गिरने की समस्या बहुत ज्यादा है। इस तेल को स्त्री और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते है। इस तेल के अंदर ओमेगा 3 और ओमेगा 6 पाया जाता है। नेचुरल तरीके से बनाया गया ये तेल काफी अच्छा है। आप इसको इस्तेमाल कर इसका लाभ ले सकते है।

    बालों के तेल को इस्तेमाल करने की सही विधि –

    कोई भी तेल जो आप बालों में इस्तेमाल कर रहे है उसको नहाने से करीब 3 घंटे पहले अपने बालों में लगा ले और उंगलिओं की मदद से हलकी मसाज करें। उसके बाद आप 3 घंटे बाद पाने बालों को किसी अच्छे आयुर्वेदिक शैम्पू से wash कर लें।

    6 – Ayuugain Moroccan Argan Hair Oil

    Ayuugain Moroccan Argan Hair Oil एक बहुत अच्छा तेल है जो आयुर्वेदिक तरीके से बनाया जाता है। इस तेल में Biotin, Maha Bhringraj, Almond Oil, Sesame Oil and Aloe Vera Power मिक्स किया गया है। ये तेल बालों की जड़ों तक पहुंचकर उनको पोषण प्रदान करता है। स्त्री और पुरुष दोनों इस इस आयुर्वेदिक तेल का इस्तेमाल कर सकते है। बालों के लिए सबसे अच्छे तेल की लिस्ट में हमने इस तेल को रखा है और छटे नंबर पर रखने का सिर्फ एक मात्र कारण है ये ये थोड़ा महँगा तेल है। लेकिन ये बहुत effective है और आप के गिरते हुए बालों को रोकता है। बालों को चमकदार बनाता है।

    बालों के तेल को इस्तेमाल करने की सही विधि –

    कोई भी तेल जो आप बालों में इस्तेमाल कर रहे है उसको नहाने से करीब 3 घंटे पहले अपने बालों में लगा ले और उंगलिओं की मदद से हलकी मसाज करें। उसके बाद आप 3 घंटे बाद पाने बालों को किसी अच्छे आयुर्वेदिक शैम्पू से wash कर लें।

    7 – Ustraa Ayurvedic Hair Oil

    Ustraa Ayurvedic Hair Oil एक बहुत हेयर आयल है और काफी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है इस तेल को बनाने में Bhringaraj, Amalaki (Amla) , Haritaki (Harad), Vibhitaka, Nimba (Neem) , Nimbu Tail, Gulmehndi Tail, Tila Tail जैसे 8 नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है। सबसे अच्छी बात ये है इस तेल के लोगो को बहुत अच्छे रिजल्ट्स मिल रहे है। ये भी थोड़ा सा कॉस्ट में ज्यादा है लेकिन उसके बाद भी हजारों लोगो ने इसको ख़रीदा है। Ustraa एक बहुत पुराणी कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट्स के बारे में काफी अच्छी पहचान रखती है। इस तेल को स्त्री और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप के बालों में सफेदी आ रही है या फिर कम उम्र में ही बाल सफ़ेद हो रहे है, कम उम्र में बाल गिर रहे है तो ये तेल आप के बालों को मजबूती दे सकता है और आप को गिरने से रोक सकता है।
    अमेज़न पर अभी तक करीब 700 लोगो ने इस तेल को review दिया है।

    बालों के तेल को इस्तेमाल करने की सही विधि –

    कोई भी तेल जो आप बालों में इस्तेमाल कर रहे है उसको नहाने से करीब 3 घंटे पहले अपने बालों में लगा ले और उंगलिओं की मदद से हलकी मसाज करें। उसके बाद आप 3 घंटे बाद पाने बालों को किसी अच्छे आयुर्वेदिक शैम्पू से wash कर लें।

    8 – Sesa Ayurvedic Hair Oil

    Sesa तेल बहुत ही अच्छा तेल है और इसका बहुत लोगो फायदा हुआ भी है। 5000 साल से भी पुरानी कशीर पाक विधि द्वारा इस तेल को बनाया जाता है इस तेल में 19 प्राकर्तिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता हैं। इस तेल को लगाने से बहुत फायदा होता है। इस तेल को स्त्री और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन सेसा तेल सर्दियों में बोतल में ये जम जाता है और इसकी बोतल की बनाबट ऐसी है फिर इस आयल को निकालने में काफी प्रॉब्लम होती है। कई सारे लोगो ने इस बारे में बताया है। लेकिन अगर आयल की बात करें तो ये बहुत ही अच्छा आयल है। बालों को मजबूती देता है, अगर आप बाल काफी तेजी से गिर रहे है या फिर कम उम्र में गंजापन की शिकायत हो रही है बाल सफ़ेद हो रहे है तो आप के लिए सेसा तेल एक बहुत अच्छा तेल सावित हो सकता है।

    बालों के तेल को इस्तेमाल करने की सही विधि –

    कोई भी तेल जो आप बालों में इस्तेमाल कर रहे है उसको नहाने से करीब 3 घंटे पहले अपने बालों में लगा ले और उंगलिओं की मदद से हलकी मसाज करें। उसके बाद आप 3 घंटे बाद पाने बालों को किसी अच्छे आयुर्वेदिक शैम्पू से wash कर लें।

    9 – Indulekha Bringha Oil

    इन्दुलेखा तेल के बारे में कौन नहीं जानता है indulekha oil ke fayde जानकर आप हैरान रह जाओगे। दोस्तों ये तेल बहुत ही अच्छा तेल है और ये बजट में भी आ जाता है। ये तेल के बारे में टीवी पर, न्यूज़ पेपर में बहुत बार सुना होगा ही। दोस्तों ये तेल Bringha (Eclipta Alba), Svetakutaja (Wrightia tinctoria), Virgin Cocunut Oil से मिलकर बना है। ये बालों की आम समस्या से लेकर जटिल समस्याओं तक में बहुत फायदा करता है। दोस्तों आप को बता दें ये HUL कंपनी का प्रोडक्ट है। बालों में आसानी से आप इसको लगा सको इसके लिए कंपनी ने इसकी बोतल में एक कोंब को लगाया है जिसको इस तरह डिज़ाइन किया है की उस कोंब से आयल भी निकलता है और बो आप की बआलों की जड़ों में पहुँचता है। आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते है अगर आप को बालों के झड़ने की समस्या ज्यादा परेशान कर रही है।

    बालों के तेल को इस्तेमाल करने की सही विधि –

    कोई भी तेल जो आप बालों में इस्तेमाल कर रहे है उसको नहाने से करीब 3 घंटे पहले अपने बालों में लगा ले और उंगलिओं की मदद से हलकी मसाज करें। उसके बाद आप 3 घंटे बाद पाने बालों को किसी अच्छे आयुर्वेदिक शैम्पू से wash कर लें।

    हम आशा करते है आप को हमारी ये छोटी सी जानकारी अच्छी लगी होगी और आप हमारी जानकारी को पढ़ कर एक अच्छा तेल अपने प्रोब्लेम्स के हिसाब से खरीद सकते है। अगर आप हमारे दिए हुए लिंक से कुछ खरीद करते है तो एक बहुत छोटी की कमीशन हमको मिलती है जो सच में बहुत कम होती है लेकिन इस तरह से आप हमें सपोर्ट कर सकते है। अगर आप को हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरूर करें।