8 सबसे अच्छी छोटे बच्चों की साइकिल जिनको देखते ही आप भी अपने बच्चें के लिए खरीद लेंगे।

    0
    102

    आज की ये पोस्ट सिर्फ और सिर्फ उन पैरेंट्स के लिए है जिनके बच्चे बहुत छोटे है और बो उनको कुछ नया सिखाना चाहते है जैसे साइकिल, छोटे बच्चों की साइकिल बहुत सारे माता पिता अपने छोटे प्यारे बच्चों के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मार्किट में ढूंढ रहे है लेकिन उनको समझ नहीं आ रहा है की कौन सी उनके छोटे बच्चे के लिए एक अच्छी साइकिल रहेगी। छोटे बच्चों की साइकिल के बारे में आज हम बहुत ही ख़ास जानकारी ले कर आये है और हम आप से promise करते है इस पोस्ट को पूरा पढ़ने तक आप अपने बच्चे के लिए एक छोटे बच्चों की साइकिल का चयन कर लेंगे। एक छोटे बच्चों की साइकिल की साइकिल को खरीदने से बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होता है। सबसे ज्यादा ध्यान सेफ्टी और आराम का। छोटे बच्चों को पता भी नहीं होता है की उनको चोट भी लग सकती है लेकिन ये हमारी और माता पिता की जिम्मेदारी होती है की एक अच्छी छोटे बच्चों की साइकिल का चयन उनके लिए किया जाए। लोकल और घरेलु मार्किट में आप को बहुत सारी लौ क्वालिटी की छोटे बच्चों की साइकिल की साइकिल मिल जायेगी जिनका दाम भी ज्यादा मांग कर करते है और क्वालिटी भी अच्छी नहीं होती है। आज इस पोस्ट में आप सभी लिए chhote bacchon ki cycle की एक लिस्ट के कर आये है जो बहुत ही अच्छी और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली साइकिल हैं।

    1. Luusa RX-500 Plug N Play Kids chote baccho ki cycle

    छोटे बच्चों की साइकिल
    chhote bacchon ki cycle

    यह 1से 4 साल के बच्चों के लिए बहुत ही बढ़िया chote baccho ki cycle में से एक है। इसे हज़ारो लोंगो ने अपने प्यारे बच्चों के लिए खरीदा भी है और इस साइकिल को रेटिंग भी बहुत सारे लोगो ने दिया है आप ऐमज़ॉन इंडिया की साइट पर जा कर देख सकते है और परख सकते है। यह बच्चों के लिए चलाने में बहुत ही आसान है, साथ ही इसके साथ आपको पैरेंटल कंट्रोल यानी इसे आप खुद कंट्रोल कर सकते है ताकि आपके बच्चे सुरक्षित रहे इसके अलावा इसमें बैठने के लिए आपको बहुत ही बढ़िया गद्दों के साथ सीट को बनाया गया है । ताकि बच्चो को कोई दिक़्क़त ना हो बैठने में और वो अच्छे से साईकिल को चला सके बिना कोई चुभन के। सीट के साथ हमे इसमे सीट बेल्ट भी मिल जाती है जो कि बच्चो को गिरने से भी बचाती है और उन्हें और सेफ्टी भी देती है। इस साइकिल में आपको अच्छी जगह भी मिल जाती है। बच्चो को जब आप ले जाएं साइकिल चलवाने तो उसके साथ आप उनका पानी का बोतल उसके कुछ खेलने वाले सामान भी आप ले जा सकते है। ये तो बात हुई इस साइकिल के बारे में अब प्राइस की बात करे तो ये आपको मार्किट में तो बहुत महंगी मिलेगी लगभग 3 से 4 हज़ार तक का ये मार्किट में मिलेगी लेकिन आप बिलकुल भी परेशान न हों। ये आप अमेज़न इंडिया से अगर लेते है तो ये आपको मात्र 2200 रुपये में मिल जाएगी। ये स्मार्ट बच्चो के लिए स्मार्ट साइकिल है।

    BrandLuusa
    MaterialAlloy steel
    Item weight4.5 kg
    Weight carriedup to 30 kg
    Footrestfoldable and rotatable
    Colourorange
    Seat featureseat with the cushion cover and seat belt
    Plug N playEasy to install, parts come with pre-assemble
    Customer support9990534678

    2. Luvlap Joy Baby Cycle Tricycle For Kids (छोटे बच्चों की साइकिल) –

    छोटे बच्चों की साइकिल
    छोटे बच्चों की साइकिल

    यह साइकिल अपने आप मे ही बहुत ही आरामदायक साइकिल है। इस साइकिल में दो सीट भी मौजूद है और यह छोटे बच्चों की साइकिल देखने में बहुत ही शानदार है। यह साइकिल 2 से 5 साल के बच्चे बहुत ही आसानी चला सकते है और इसमें सुरक्षा के लिए सीट के साथ सीट बेल्ट भी दिया गया है। जिससे आपका बच्चा साइकिल चलते वक़्त एक जगह ही सीट पर टिका रहे और गिरे ना। यह फुल्ली मेटल फ्रेम के साथ बनायीं गयी है इसके साथ साथ इसकी हैंडल ग्रिप बहुत अच्छी है ताकि बच्चे की पकड़ बनी रहे जिससे हैंडल छूटे ना। इसके साथ हैंडल में घंटी भी दी गई है, और तो और इसके पहिये foldable हैं ताकि बच्चो को चलाने में मुश्किल ना आये आसानी से वह इसको चला सके। इसमे भी आपको एक टोकरी साइकिल के आगे लगी हुई मिल जाती है जिसमे आप बच्चो के ज़रुरी सामान को रख सकते हैं। यह साइकिल मारकेट में आपको ₹5000 से ₹6000 हज़ार के बीच में मिल जाएगी लेकिन अगर आप ऐमज़ॉन इंडिया से खरीद सकते है है तो आपको यह मात्र ₹ 2886 में मिल जएगी। आपकी बचत भी हो जाएगी और आपका बच्चा खुश भी हो जाएगा और बच्चों की खुशी से बढ़ कर कुछ होता भी नही पेरेंट्स के लिए।

    BrandLuvlap
    Item weight5.2 kg
    Assemble requiredyes
    Colourorange, red
    Weight carriedup to 25 kg
    Sitting2 position adjustable
    Age2 to 5 yrs
    Rating globally4.2 star(800 से ज़्यादा लोगो की रेटिंग)
    Footrestfoldable and rotatable
    Seat featureseat with adjustable belt for safety

    इसे भी पढ़ें

    3. R for Rabbit Tiny Toes Lite Kids Tricycle for Kids (chote baccho ki cycle / छोटे बच्चों की साइकिल )

    छोटे बच्चों की साइकिल chhote bacchon ki cycle
    छोटे बच्चों की साइकिल

    यदि आप और अच्छा और बेहतर की तलाश में है तो यह साइकिल toddlers यानी छोटे बच्चे 1 साल से 5 साल के बच्चे आराम से इसे चला सकते है। हर माँ पिता को अपने बच्चो की सेफ्टी बोहत ज़रूरी होती है इसलिए इनसब बातों का ध्यान रख कर ही सारी साइकिलों का चयन हम कर के लाये है । इस साइकिल में भी सेफ्टी का ध्यान रखते हुए इसकी डिजाइनिंग की गई हैं। इसकी सीट बहुत कंफर्टेबल है और इसके पहियो के ग्रिप भी काफी अच्छी रखी गई है। इसमे आपको detachable पैरेंटल कंट्रोल हैंडल भी मिल जाता है। जिससे आप अपने बच्चों का ध्यान खुद आसानी से रख सकते है और बच्चो को पेडल मारने की भी ज़रूरत नही पड़ेगी आप खुद धक्का देकर साइकिल को चला सकते है और बच्चे एन्जॉय कर सकते हैं। यह साइकिल आपको मार्किट में 5 हज़ार से लेकर 6 हज़ार के बीच में पड़ सकती है मगर आल ऐमज़ॉन इंडिया से खरीद करते है तो ये आपको रु 4649 में मिल जाएगी और इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आपको लगे कि ये आपके बच्चे के लिए सही नही तो आप इसे वापस भी करवा सकते लेकिन ऐमज़ॉन इंडिया से ही।

    BrandR for rabbit
    MaterialAlloy steel
    Assemble requiredyes
    ColourBlue, orange, pink, red, green
    Safetycomfortable seat with detachable parental control handle
    Age1 to 5 years children
    Sittingsingle position
    Weight carriedup to 25kg
    Range₹4649
    EMIavailable
    Rating4.5 stars (547 लोगो की रेटिंग)

    4. Lifelong LLBC1401 Juniors Ride Cycle 14T with ‎Training Wheel –

    छोटे बच्चों की साइकिल chhote bacchon ki cycle
    chhote bacchon ki cycle

    यह साइकिल 2 से 5 साल के बच्चो के लिए हैं। इसमे स्टालिश हैंडल है इसके साथ इसमे ट्रेनिंग वील भी दिए गए है जिससे बच्चे अगर तेज़ रफ़्तार में भी इसका इस्तेमाल करेंगे तो वील ग्रिप अच्छी तरह ज़मीन में ही रहेगी और इसके साथ साथ ये उन बच्चों के लिए है जो स्टाइल से साइकिल चलाना चाहते है। इसमे हैंड ग्रिप भी दिए गए है ताकि हैंडल की ग्रिप अच्छी रहे। इसने मडगार्ड और सामान रखने के लिए बास्केट भी दिए गए हैं। यह वैसे तो उन बच्चों के लिए है जिनका कद 3 फ़ीट तक हो वो इसे आराम से चला सकते हैं। यह आपको मार्किट में 4500 से 6000 तक का आएगा लेकिन ऐमज़ॉन इंडिया इसे ₹3099 में दे रहे।आप यदि लेना चाहते हो तो नीचे दिए गए लिंक से आप उस पेज पर जा सकते हैं।

    BrandLifelong
    MaterialAlloy steel
    Assemble requiredyes
    Colouryellow
    Safetycomfortable seat
    ComfortableFeatures like a padded saddle, high handlebar, soft rubber grips, basket
    Age2 to 5 years children
    Sitting2 position
    Item weight8.5kg
    Range₹ 3099
    EMI OptionYes
    Warranty6 month
    Rating4 stars ( 35 लोगो की रेटिंग)

    5. Baybee Mario Sportz Trikes Baby, Kids Cycle For Kids

    छोटे बच्चों की साइकिल chhote bacchon ki cycle
    छोटे बच्चों की साइकिल

    Baybee mario एक स्पोर्ट्स साईकिल है। यह साइकिल 2 से 5 साल के बच्चे चला सकते है। साथ ही इसमें बहुत अच्छे फीचर्स भी दिए गए है। जैसे इसके 3 पहियों में काफी अच्छी ग्रिप दी गई है। इसे आप बढ़ते बच्चो के साथ बदल सकते हैं इसकी कुछ चीज़ें हटा कर आप इसे 5 साल के बच्चों के लिए adjust कर सकते है। इसमे धूप से बचने के लिए छतरी भी दी गई हैं ताकि बच्चे आराम से गर्मी में भी साईकिल चलाते वक़्त छाव का मज़ा लें सकें धूप उन्हें परेशान न कर सके। इसके साथ इसमे पीछे के तरफ काफी बडा बास्केट दिया है जिसमे आप सामान भी रख सकते है। इसमे पेरेंटल सपोर्ट हैंडल भी दिया हुआ है और साथ ही इसकी सीट 180° तक घूम जाती है। ताकि साइकिल चलाते वक़्त आपके तरफ भी देख सकता है। आप उससे संभाल सकते है। इसकी सीट बहुत ही कंफर्टबल डिज़ाइन की गई है बिल्कुल चेयर के जैसे जिससे बच्चे सही तरीके से बैठ सके आराम से और सीट में सीट बेल्ट और हेडरेस्ट भी मौजूद हैं। यह आपको मार्किट में 15000 तक का मिलेगा मगर आप ऐमज़ॉन से लें तो आपको ये ₹ 6899 तक का पड़ेगा और ये बहुत सारी सेफ्टी के साथ आपको मिलेगी।

    BrandBaybee
    MaterialAlloy steel, plastic
    Assemble requiredyes
    Colourred, pink, orange, yellow, blue
    Safetycomfortable seat with seat belt and headrest
    Comfortableparental control handlebar, soft rubber grips, basket, shed on the seat
    Age1.5 to 5 years children
    Sitting1 position
    Item weight12 kg 500 gram
    Weight25 kg
    Useoutdoor and indoor
    Range₹ 6,899
    EMIavailable
    Rating4.4 stars ( 478 लोगो की रेटिंग)

    6. Fun Ride FunRide Tricycle For Kids ( chote baccho ki cycle / छोटे बच्चों की साइकिल )-

    छोटे बच्चों की साइकिल
    chhote bacchon ki cycle

    यह साइकिल 1 से 4 साल के बच्चों के लिए बहुत ही अच्छी साइकिल है। इसमे फूटरेस्ट बड़े साइज दिए गए है और साथ ही इसमें पैरेंटल कन्ट्रोल हैंडल भी दिए गए है जिससे पेरेंट्स को हैंडल करने में आसानी हो और बच्चे उस दौरान पेरो को अच्छे से उस पर रख सके। यह 25 kg तक के भार को उठा सकता है। ये बहुत ही अच्छी क्वालिटी फ्रेम से बना हुआ है। इसमे बोतल रखने के लिए आगे एक राउंड अटैचमेंट दी गई है और सीट के पीछे बडा बास्केट भी दिया गया है। यह छोटे बच्चों के लिए एक अच्छा गिफ्ट भी बन सकता है। यह लड़का लड़की दोनो ही चला सकते है।इसकी मार्केट प्राइस 3000 तक कि पड़ सकती है यदि आप ऐमज़ॉन से लेते हैं तो यह आपको ₹2399 में पड़ जाएगा।

    BrandFun-Ride
    Safetyparental control handle, big basket, footrest wide for relaxing
    Item weight5kg 940 gm
    Weight carriedup to 25 kg
    Comfortableshipper attachment given
    Colourgreen, blue, yellow, pink
    Genderfor both girls and boys
    Range₹2399
    EMIAvailable
    Rating4 stars (829 people rating)

    7. Amardeep Baby Tricycle Brendon 2-5 Years Black and Silver with Large Basket

    छोटे बच्चों की साइकिल chhote bacchon ki cycle
    छोटे बच्चों की साइकिल

    यह साइकिल 2 से 5 साल के बच्चो के लिए है। यह बच्चो के मनपसंद साइकिल में से एक है। इसमे आर्म रेस्ट भी दिया हुआ है जिससे अगर बच्चा थक जाए तो वो उसपर हाथ रख कर आराम कर सके। इसके साथ साथ इसमे सीट बेल्ट की और साइकिल के पीछे बड़े बास्केट और साइकिल के आगे छोटे बास्केट की भी सुविधा दी गई हैं।इसमे इनकी हैंडल के साथ अच्छी ग्रिप भी दी गई है। इसके चक्के बहुत मज़बूत प्लास्टिक से बने है।

    BrandAmardeep and Co
    Assembly RequiredYes
    SafetySeat with armrest, heavy tyre for support and safety belt
    Colourblack and silver
    Weight3 kg
    Genderboth girls and boys
    Range₹1950
    Market price3000
    Rating4 stars

    8. R for Rabbit Tiny Toes Grand Baby Play Baby Tricycle

    छोटे बच्चों की साइकिल
    छोटे बच्चों की साइकिल

    टाइनी टोज़ ग्रैंड को माता-पिता की मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो ट्राइसाइकिल की असेंबली को इतना सरल बनाते हैं कि इसे आसानी से असेंबल किया जा सकता है। मैट फिनिशिंग के साथ प्लग एंड प्ले रबर वील्स इसे शानदार लुक देते हैं, इसे स्मूथ और भी टिकाऊ बनाते हैं। आपका बच्चा एक आरामदायक सीट के साथ लंबे समय तक ट्राइक की सवारी कर सकता है और 2 पॉइंट सेफ्टी हार्नेस के साथ हमेशा सुरक्षित रहता है। खेल के समय के दौरान सभी खिलौनों और सामानों को रखने के लिए बडी टोकरी भी दी गई है। माता-पिता के हाथ में नियंत्रण रखने के लिए स्टाइलिश पैरेंटल कंट्रोल हैंडल और उसमें सिपर या बोतल ले जाने के लिए कप होल्डर भी मौजूद हैं। जब बच्चा पैडलिंग करते – करते थक जाता है, तो वह पैरों को फुटरेस्ट पर रखकर आराम कर सकता है।

    BrandR for rabbit
    Weight carried‎25 Kilograms
    Assembly RequiredYes
    Material‎Alloy Steel
    ColourBlue, green, orange, red, yellow
    Weight6.7 Kilograms
    age1.5 to 5 year
    Safetycomfortable seat belt and is always
    Range₹ 5599
    Rating4.3 stars (2156 people rating)

    दोस्तों हम आशा करते है आप को हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आप के घर में छोटे बच्चे है तो छोटे बच्चों की साइकिल आप उनको दिला सकते है। ये सही समय है क्यूंकि इस समय सभी छोटे बच्चों की साइकिल पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। आप को कम पैसों में एक अच्छी छोटे बच्चों की साइकिल मिल सकती है। आप के छोटे बच्चे भी बहुत खुश हो जायेगें। दोस्तों ऐसी छोटी छोटी नयी – नयी जानकारी लेने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को फॉलो भी कर सकते है।