Makeup Ka Saman | सबसे अच्छी makeup ka saman लिस्ट आप के लिए

    0
    103
    Makeup Ka Saman
    Makeup Ka Saman

    makeup ka saman देखते है पूरी दुनिया की लगभग सभी महिलाओं की आँखों में चमक आ जाती है और आये भी क्यों न makeup ka saman बना ही उनके लिए है। मेकअप करने के बाद उनके सुंदरता और बढ़ जाती है और एक आत्मविश्वास उनके अंदर बना रहता है। मेकअप करना एक कला है जो सबको नहीं आता है लेकिन जो मेकअप करते हैं उनको ये पता होता है makeup ka saman अच्छा होना बहुत जरुरी होता है। आप good quality, अच्छी कंपनी का मेकअप का सामान इस्तेमाल कर रहे है या नहीं ये बहुत महत्वपूर्ण बात है।

    आज हमने एक ऐसी लिस्ट बनायीं है जिसमें हमने मेकअप करने में इस्तेमाल होने वाले सभी प्रोडक्ट्स के नाम बताये है और सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है जिसको आप इस्तेमाल कर सकते है ये भी बताया है और सबसे अहम् बात हमने आप की पॉकेट का ध्यान रखते हुए ये लिस्ट बनायीं है ताकि जो लोग बहुत महंगे प्रोडक्ट्स नहीं ले सकते है बो भी ले सकतें है। makeup ka saman की लिस्ट भी दे रहे हैं सबसे पहले जिससे आप को ये समझ में आ जाए कौन से प्रोडक्ट्स के बारे में आगे बात करने वाले हैं।

    मेकअप सामान नाम & List –

    Sr. NoProduct Name
    1Eyeshadow
    2Colours Foundation Concealer Palette
    3Primer (Skin Eye Both)
    4Contouring Palette
    5Basic Lipstick Palette
    6Brow Kit
    7Eyeliner and Lip Liner
    8Setting Spray
    9Setting Powder
    10Makeup brush set
    11Face Compact
    12Beauty Blender
    13makeup case
    14Liquid Lipsticks
    15Makeup blusher
    16Kajal
    17Lip balm
    18Hand cream
    19Mascara (Good Quality)
    20Nail Paint
    21Makeup sponges
    22Body mist
    23Sindoor and Bindi
    24Lip Gloss
    25Bronzer
    26Lipstick
    27Makeup applicators
    मेकअप सामान नाम list

    1. Eyeshadow

    आप ने देखा होगा अक्सर फिल्मों में जो actress होती है जब भी कोई song पर डांस करती है तो आप ने नोटिस किया होगा उनकी ऑंखें बहुत ही अच्छी लगती है हम आप को बताते है ये आँखों को सुंदर बनाने के लिए eyeshadow का इस्तेमाल किया जाता है।

    आँखों के मेकअप का बहुत खास ध्यान रखा जाता है इसलिए आज हम आप को कुछ ऐसी बाते बता रहे हैं जिनको आप को समझना चाहियें। आखें बहुत ही कोमल होती है और ये मेकअप आँखों की पलकों के आसपास किया जाता है लेकिन आँखों को आपकी कोई नुकशान न हो उसके लिए आप हमेशा एक अच्छी eyeshadow किट का ही इस्तेमाल करें जो आप की आँखों को प्रॉब्लम में न डालें।चलिए अब हम आप को eyeshadow किट के बारे में बता देते हैं जो काफी अच्छी और बजट में भी आ जाती है।

    सबसे पहले Eyeshadow में एक बेसिक पैलेट आती है जिसमें आप को कुछ बेसिक कलर की मिलेगें। अगर आप ने मेकअप करना अभी स्टार्ट किया है आप बेसिक Eyeshadow पैलेट ले सकते है और जब आप अच्छी तरह Eyeshadow का इस्तेमाल करना सीख जाती है आप अपने लिए advance पैलेट ले लें और advance Eyeshadow पैलेट में बहुत सारे colors होते है जिससे आप अपनी आईज के मेकअप में चारचाँद लगा सकती है। इसके बाद एक ग्लिटर आयशैडो पैलेट भी आती है जो बहुत सारे चमकीले रंग के साथ आती है आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते है।

    Sr. NoBrand Name Of Best Eyeshadow Palette
    1Europe Girl 40 Color Cool Tone Eyeshadow Palette
    2Makeup Revolution 32 Eyeshadow Flawless Matte 2 Ultra Palette, Multicolor, 20 g
    3Colorbar Eyeshadow Pallet, Hook Me Up, 17.5g
    4Maybelline New York The Blushed Nudes Palette Eyeshadow, 9g
    5Lakmé Absolute Infinity Eye Shadow Palette, Pink Paradise, 12 g
    6Revolution Pro New Neutrals Passion Shadow Palette, Passion, 18 g
    Makeup Ka Saman

    2. Colors Foundation Concealer Palette

    ये Makeup Ka Saman लिस्ट का सबसे जरुरी प्रोडक्ट है जिसको हम आप को दो हिस्सों में समझा रहे है। सबसे पहले हम Foundation की बात कर रहे हैं फाउंडेशन आप के फेस के लिए बहुत ज्यादा जरुरी है जो आप के मेकअप को खराब होने से बचाता भी है। आप को समझना होगा बही फाउंडेशन इस्तेमाल करना होगा जो आप की स्किन टोन से मैच करेंआप को बही इस्तेमाल करना है जो आप की स्किन टोन के साथ मैच कर रहा हों बैसे ज्यादातर लोग डार्क, लाइट कलर या फिर मिड डार्क कलर के फाउंडेशन का इस्तेमाल करते है।

    अब हम Concealer की बात करते हैं तो Concealer का इस्तेमाल चेहरे के दाग धब्बे, झाइयाँ हटाने में बहुत मददगार होता है और ये मेकअप को एक नयी जान देता है स्किन को बहुत स्मूथ बनाता है। आप ने देखा होगा मॉडल जब फोटोशूट कराती है उनके फेस स्किन बहुत जाता क्लियर दिखाई देती है। Concealer फेस की सुंदरता हो बढ़ाने में बहुत मददगार सावित होता है। अब हम Concealer की बात करते हैं तो Concealer का इस्तेमाल चेहरे के दाग धब्बे, झाइयाँ हटाने में बहुत मददगार होता है और ये मेकअप को एक नयी जान देता है स्किन को बहुत स्मूथ बनाता है। आप ने देखा होगा मॉडल जब फोटोशूट कराती है उनके फेस स्किन बहुत जाता क्लियर दिखाई देती है। Concealer फेस की सुंदरता हो बढ़ाने में बहुत मददगार सावित होता है। Concealer बहुत सारे types के आते हैं लेकिन आप को सही और सिर्फ वही Concealer लेना है जो आप के रंग के साथ मैच करें और उसका बचाव करें। आप उसी Concealer का इस्तेमाल करें।

    Sr. NoBrand Name Colors Foundation Concealer Palette
    1Swiss Beauty 12 Color Supra Concealer Palette
    2MyGlamm Total Makeover FF Cream Foundation Pallete (Latte), 5g
    3Colorbar Timeless Filling And Lifting Foundation
    4Maybelline New York Fit Me Matte Poreless Powder, 220 Natural Beige, 8.5g
    5Colorbar Amino Skin Radiant Foundation, Beige Mild 003, 15g
    6MyGlamm Total Makeover FF Cream Foundation Pallete (Latte), 5g – PETA Approved & Vegan
    7L.A GIRL Pro Coverage HD Foundation, Fair, 28ml
    8Revlon Colorstay Whipped Creme Make Up, Warm Golden (23.7ml)
    9Maybelline New York Fit me Concealer,35 Deep, 6.8ml
    10Pure Vie 15 Colors Cosmetics Cream Contour And Highlighting Makeup Kit
    Makeup Ka Saman

    3. Primer (Skin Eye Both)

    Makeup Ka Saman का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है Primer हम आप के साथ स्किन और आँखों पर इस्तेमाल होने वाले Primer की बात कर रहे है। स्किन वाला Primer इस्तेमाल मेकअप करने से पहले किया जाता है और ये आप के मेकअप को संभाल कर रख सकता है। आप स्किन smooth बनती है।

    1Colorbar Perfect Match Primer
    2PAC Pore Primer – Flawless Finish Primer
    3Revolution Pro Pore Primer, L.A. Girl PRO Prep HD Face Primer
    Makeup Ka Saman

    आँखों के ऊपर मेकअप करने से पहले भी Primer का इस्तेमाल किया जाता है जिससे आप की आँखों का मेकअप अच्छा हो सके। यहाँ पर हम आप के साथ कुछ अच्छी ब्रांड्स के Primer जो आँखों पर इस्तेमाल किये जाते हैं उनके नाम आप को बता रहे है।

    1Revlon PhotoReady Eye Primer + Brightener
    2MAC Prep And Prime Vibrancy Eye Primer
    3Coastal Scents Shadow Worx Eye Shadow Primer Matte
    Makeup Ka Saman

    4. Contouring Palette

    Contouring Palette आप के face के कुछ हिस्सों को हाईलाइट करके के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये मेकअप पर चमक ले कर आता है Contouring Palette को फेस cutting स्टाइल देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है आप को शादी में जाना या फिर पार्टी में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। ये भी Makeup Ka Saman लिस्ट का एक बहुत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट प्रोडक्ट है। हम यहाँ पर आप को कुछ अच्छी ब्रांड्स के नाम यहाँ पर दे रहे हैं।

    1NYX Professional Makeup Micro-Contour Duo Pencil.
    2SUGAR Contour De Force Face Palette.
    3Makeup Revolution Ultra Sculpt & Contour Kit
    4L.A. Girl Pro Contour Cream.
    Makeup Ka Saman

    5. Basic Lipstick Palette

    Basic Lipstick Palette भी बहुत सारे कलर के साथ आती है और ये आप के Lips के लिए कलर्स होते है। ये बेसिक कलर shades होते है जिनको आप एक हल्का touchup देने के लिए अपने lips पर इस्तेमाल कर सकते है। आप अगर पार्टी में जा रही हैं या फिर किसी शादी में जाने तैयारी है फिर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। आप की सुंदरता निखर के आएगी।

    1Anastasia Beverly Hills Lip Palette.
    2W7 Lip Explosion Lip Colour Palette.
    3Maybelline Lip Color Palette By Lip Studio.
    Makeup Ka Saman

    6. Brow Kit

    Brow Kit आप की eyebrows के लिए होती है। कुछ ladies की eyebrows हल्की होती है या फिर डार्क कलर की नहीं होती है ऐसे में Brow Kit उन सभी की मदद के लिए अच्छा सावित हो सकती है। आप अपने हिसाब से अपनी eyebrows को looks दे सकते है। जो काफी अच्छी दिखाई देंगी Brow Kit के इस्तेमाल से।

    1Milani Brow Fix Kit.
    2Maybelline Brow Drama Shaping Chalk Powder.
    3theBalm Brow Pow Eyebrow Powder.
    Makeup Ka Saman

    7. Eyeliner and Lip Liner

    सबसे पहले हम Eyeliner की बात करते है ये पल्कों की outlines बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। और Lip Liner भी लिप्स की outlines बनाने के लिए किया जाता है। लिप्स और आईज की सुंदरता बनाये के लिए outlines किया जाता है। हम आप को कुछ अच्छे Eyeliner & Lip Liner के नाम बता रहे हैं।

    1Revlon Colorstay Liquid Eyeliner.
    2Lakme Absolute Gloss Artist Eyeliner.
    3Maybelline Eye Studio Lasting Drama Gel Liner.
    4Max Factor Color Elixir Lip Liners.
    5Colorbar Definer Lip Liners.
    6Maybelline Colorsensational Lip Liners.
    Makeup Ka Saman