होम थिएटर Update – अमेज़न पर सबसे ज्यादा बिकने वाले होम थिएटर देख लीजिए

    0
    32
    अच्छा होम थिएटर

    होम थिएटर एक ऐसा उपकरण है जो घर में अगर न हो तो आप खास मौको पर आप बिना अच्छे म्यूजिक के मनोरंजन का असली मजा नहीं ले पाते है। अगर आप के घर में कोई पार्टी है तो एक अच्छा होम थिएटर घर पर होना चाहियें क्यूंकि बिना संगीत कोई भी पार्टी अधूरी ही रहती है।

    आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आप तक होम थिएटर के बारे में जानकारी पंहुचा रहें है। सबसे अच्छे और सबसे सस्ते होम थिएटर कौन से है, इस पोस्ट में जानकारी दी जायेगी। 

    होम थिएटर आप को क्यों लेना चाहियें ?

    घर के होम थिएटर लेने के कई कारण हो सकते है आप को हम कुछ खास बातें बताते है अगर ऐसा है तो आप को भी एक अच्छा होम थिएटर अपने घर के लिए  एक अच्छा होम थिएटर जरूर लेना चाहियें।

    1. अगर आप म्यूजिक के बहुत शौक़ीन है तब आप को एक अच्छा होम थिएटर जरूर लेना चाहियें
    2. अगर आप घर में पार्टी रखते है तो भी आप एक अच्छा होम थिएटर लेना चाहियें।
    3. अगर आप अच्छी क्वालिटी का म्यूजिक पसंद करते है तो  भी आप को एक होम थिएटर लेना चाहियें।
    4. अगर आप को dance करना अच्छा लगता है तो भी आप को एक अच्छा होम थिएटर लेना चाहियें।
    5. अगर आप के घर में एक बड़ा टीवी है जो हॉल में रखा हुआ है आप को उसके लिए भी होम थिएटर लेना चाहियें।

    दोस्तों ये कुछ कारण हमने आप को बताये होम थिएटर लेने के। जो हो सकता है आप  से match कर रही हों। चलिए अब जान लेते है कौन कौन से सबसे अच्छे होम थिएटर मार्किट में अवेलेबल है आप अमेज़न इंडिया से भी होम थिएटर खरीद सकते हो कम दामों पर।

    इसे भी पढ़ेंबाल काटने वाली मशीन

    1 – Elevn Wireless होम थिएटर –

    ये एक बहुत ही अच्छा होम थिएटर सिस्टम है जो कम दाम पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है। ये Bluetooth Aura 2.1 Deep Bass Premium 5.0 BT Multimedia Subwoofer Speaker के साथ आता है। इसकी आवाज काफी अच्छी है। ये रियल साउंड इफ़ेक्ट सिस्टम पर काम करता है इसलिए जब भी आप कोई भी म्यूजिक प्ले करते हो आप को बहुत अच्छी म्यूजिक सुनंने को मिलती है। वूफर स्पीकर होने की बजह से आवाज काफी अच्छी लगती है। अभी तक अमेज़न इंडिया पर हजारों लोगो ने इसको ख़रीदा है और करीब 600 से ज्यादा लोगो ने अपना फीडबैक भी दिया है।

    2 – Philips Audio होम थिएटर –

    Philips का ये होम थिएटर भी बहुत ही अच्छा है जो आप अपने घर के लिए खरीद  सकते है। इस प्राइस भी कम है और क्वालिटी भी अच्छी है। आप को म्यूजिक की बहुत अच्छी क्वालिटी मिलेगी। अगर आप के पास कंप्यूटर है तो भी अपने कंप्यूटर सिस्टम में इस होम थिएटर को इस्तेमाल कर सकते हो। ब्लूटूथ की कनेक्टिंग भी अच्छी है। अमेज़न इंडिया पर इस होम थिएटर को लोग बहुत पसंद कर रहे है।

    3 – boAt Stone 650 होम थिएटर स्पीकर –

    दोस्तों बोट का नाम आजकल बहुत फेमस है ये अपने ईरफ़ोन, earbuds,  स्पीकर के लिए बहुत फेमस है। boAt Stone 650 होम थिएटर स्पीकर है लेकिन ये सिंगल डिवाइस है लेकिन ऐसा नहीं है की ये सिंगल डिवाइस है तो दम नहीं है। आप एक बार इस boAt Stone 650 होम थिएटर स्पीकर की आवाज सुन लेंगे तो आप किसी और की आवाज पसंद नहीं आएगी। अमेज़न इंडिया पर अभी तक इस स्पीकर को लाखों लोगो ने खरीद लिया है और उन लाखों लोगो में से करीब 18000 से ज्यादा लोगो ने इसको फीडबैक भी दिया है। लोगो को ये स्पीकर बहुत पसंद आ रहा है।

    4 – F&D A180X 42W 2.1 Bluetooth Multimedia होम थिएटर स्पीकर

    F&D भी एक बहुत पुरानी कंपनी है जो अपने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है और F&D का साउंड का कोई थोड़ नहीं है। इसका compare किसी के साथ नहीं किया जा सकता है क्यूंकि इतनी कम कीमत पर ये बहुत अच्छी क्वालिटी वाले स्पीकर दे रहा है जो आप को नयी टेक्नोलॉजी सिस्टम बेस्ड म्यूजिक परफॉरमेंस देता है। अमेज़न इंडिया पर इसको बहुत पसंद किया जा रहा है बहुत सारे लोगो ने इसको ख़रीदा है और करीब 2000 से ज्यादा लोगो ने इसको फीडबैक भी दिया है।

    इसे भी पढ़ेंमिक्सर मशीन

    5 – Zebronics ZEB-BT3490RUCF Wireless Bluetooth होम थिएटर –

    ज़ेब्रॉनिकक्स भी एक बहुत अच्छी कंपनी है जो काफी अच्छे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाती है। Supporting SD Card, USB, AUX, FM & Remote Control. (50 Watt, 4.1 Channel) के साथ ये जेब्रोनिक्स होम थिएटर आता है। लोगो ने अमेज़न इंडिया पर इसको भी बहुत ज्यादा पसंद किया आप भी इसको खरीद सकते हो। इसका प्राइस भी कम है और क्वालिटी भी काफी अच्छी है.

    6 – Sony SA-D20 Bluetooth होम थिएटर

    सोनी अपने साउंड के लिए ही जाना जाता रहा है। सोनी का कोई तोड़ नहीं है साउंड के compare में ये स्पीकर्स सबसे अच्छे है लेकिन सोनी है तो प्राइस ज्यादा होगा ही। इनका प्राइस बाकी के स्पीकर्स से ज्यादा है। लेकिन अगर आप ने इन स्पीकर्स को खरीद लिया तो आप यकीं मानियें आप को कोई और आवाज पसंद नहीं आएगी। २.1 चैनल सिस्टम स्पीकर वाले ये स्पीकर आप की पार्टी में चार चाँद लगा सकते है। अमेज़न इंडिया पर सोनी के इन स्पीकर्स को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

    दोस्तों हम आशा करते है आज की ये छोटी से जानकारी जो हमने आप को होम थिएटर के बारे में दी है आप को पसंद आयी होगी। दोस्तों आप अपने फ्रेंड्स के साथ ये जानकारी शेयर कर सकते है। दोस्तों अगर आप हमारी वेबसाइट पर दिए गए लिंक से खरीद करते है तो हमें एक छोटी कमीशन मिल जाती है अगर आप ऐसा करते है तो आप के द्वारा हमारी मदद हो जाती है और हम आप के लिए और अधिक जानकारी खोज कर लाते है जो आप को अच्छी लगे। आप हमारी वेबसाइट को फॉलो  लिजिएं राइट हैंड पर कार्नर सेक्शन में आप को एक बेल्ल आइकॉन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर दीजिये और अल्लोव कर दीजिये। जब भी अपने ब्लॉग पर हम पोस्ट पब्लिश करेंगे तो आप को नोटिफिकेशन जरूर मिलेगा।