तलाक जैसे संकट को भी टालने की ताकत रखते हैं यह उपाय

0
13
तलाक जैसे संकट को भी टालने की ताकत रखते हैं यह उपाय

यूं तो कहा जाता है की जोड़ियां आसमान से बनकर आती है, परंतु इन जोड़ियां के रिश्ते सदैव सरल और सुगम बने रहेंगे यह मुमकिन नहीं होता। कई बार पति-पत्नी में ऐसे वाद विवाद उत्पन्न हो जाते हैं जिससे कि रिश्तो में खटास दिन-दिन बढ़ती जाती है । यदि सही समय पर इन विवादों का निदान नहीं किया गया तो यह विवाद विकराल रूप भी ले लेते हैं।

वैसे तो झगड़ा होना हर रिश्ते में काफी आम बात है, परंतु जब झगड़े हद से ज्यादा बढ़ने लगते हैं तो यह हमारी मानसिक और शारीरिक परेशानियों का कारण बन जाते हैं । ऐसे में वैवाहिक झगड़े हमारे जीवन को बहुत बुरी तरह से प्रभावित करते हैं। इसमें पति-पत्नी के अलावा पूरा परिवार और बच्चे भी पीसते हैं। यदि आपके साथ में या आपके जानने वालों के साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो कुछ आसान से उपाय कर आप इन झगड़ों का निदान कर सकते हैं और यदि बात तलाक तक पहुंच गई है तो उसे तलाक को भी टाल सकते हैं।

दाम्पत्य जीवन को बनाएं मधुर

हालांकि हम सब जानते हैं कि आजकल के मॉडर्न युग में तलाक लेना काफी आम बात हो गई है ,परंतु इस तलाक के बाद में बच्चों के जीवन में काफी परेशानियां आती है। वही साथ ही साथ तलाक लेने के बाद पति-पत्नी भी पछताते हैं। ऐसे में यदि जीवन में एक और मौका मिल जाए और तलाक टल जाए तो इससे बेहतर बात क्या ही होगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम लेकर आए हैं आज कुछ आसान से उपाय जिसे अपनाने के बाद आप अपने जीवन के झगड़े तथा अपने जानने वालों के जीवन के विवादों का निर्मूलन कर सकते हैं।

  • कपूर के उपाय  : यदि पति-पत्नी में आए दिन झगड़े होते हैं और यह झगड़े काफी बढ़ गए हैं तो इन झगड़ों से छुटकारा पाने के लिए आप कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं । कपूर आमतौर पर पूजा में इस्तेमाल किया जाता है इसी कपूर को सोते समय पत्नी यदि पति के तकिए के नीचे रखकर सोती है और अगले दिन उस कपूर को जला देती है तो रिश्तो में धीरे-धीरे सुधार आना शुरू हो जाता है।
  • सिंदूर का उपाय : पति-पत्नी के बीच के बड़े से बड़े झगड़े को टालने की ताकत एक छोटे से सिंदूर की डिबिया में होती है। पत्नी रात को सोते समय पति के तकिए के नीचे एक पुड़िया में सिंदूर बांध कर रख दे और अगली सुबह स्नान के पश्चात वह सिंदूर अपनी मांग में भर ले। इससे पति-पत्नी के रिश्ते सुगम होने लगते हैं और उनके बीच में प्यार बढ़ने लगता है।
  • मंदिर में रखे शिव पार्वती की फोटो : वह पति-पत्नी जिनके बीच में रोजाना झगड़े होते हैं उनको अपने घर के मंदिर में शिव और पार्वती की मूर्ति रखनी चाहिए और उनसे अपने सुखी वैवाहिक जीवन के लिए रोजाना प्रार्थना भी करनी चाहिए । कहा जाता है कि शिव पार्वती दुनिया की पहली दांपत्य जोड़ी है जिनके बीच प्रेम सदैव बना रहता है । इसीलिए शिव पार्वती की मूर्ति घर में रखने से पति-पत्नी के बीच भी प्यार बना रहता है।
  • पीपल के पेड़ का उपाय : यदि पति-पत्नी के बीच में झगड़ा बहुत ज्यादा बढ़ गया है तो आप पीपल के पेड़ का टोटका भी कर सकते हैं । इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप रविवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जला सकते हैं इसके साथ ही पीपल के पेड़ पर मिठाई भी अर्पित कर सकते हैं। इसका असर आपको कुछ ही दिनों के भीतर दिखाई देगा । आप देखेंगे कि आपके झगड़ों में कमी आ रही होगी और दांपत्य जीवन में सुधार आ रहा होगा।
  • गुलाब के फूल के उपाय : अपने वैवाहिक जीवन को सुगम और मधुर बनाने के लिए आप गुलाब के फूल का उपाय भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको शुक्रवार के दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाकर गुलाब का फूल चढ़ाना होगा । कहा जाता है कि  इस उपाय से शुक्र देव प्रसन्न होते हैं वहीं लक्ष्मी नारायण भी दंपति को अपना आशीर्वाद देते हैं। जिससे कि पति पत्नी के बीच की कड़वाहट कम हो जाती है और दोनों में प्यार बढ़ने लगता है।
  • हल्दी का उपाय : इसके अलावा पति-पत्नी के बीच में झगड़ा कम करने के लिए आप हल्दी के उपाय भी कर सकते हैं ,जिसमें आपको हल्दी की सबूत गांठ लेनी होगी और उसे पीले रंग के धागे में बांध लेना होगा ।अब इसे अपने हाथ में लेकर ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र’ का जाप करना होगा और उसके पश्चात अपने हाथ में इसे बांध लेना होगा। इससे भी पति-पत्नी के बीच में अपार प्रेम बढ़ता है और तलाक जैसे झंझट भी टल जाते हैं।

निष्कर्ष

इस प्रकार यदि आप स्वयं या आपके जानने वाले दंपतियों में आए दिन इस प्रकार के झगड़े हो रहे हैं जहां बात तलाक तक पहुंच गई है तो आसान से उपाय कर आप दांपत्य जीवन को सुमधुर और प्रेममय बना सकते हैं।