वैलेंटाइन डे के लिए पार्टनर के साथ इस तरह प्लान करें रोमंटिक डेट नाइट

    0
    14
    वैलेंटाइन डे के लिए पार्टनर के साथ इस तरह प्लान करें रोमंटिक डेट नाइट

    फरवरी की शुरुआत बस होने ही वाली है और फरवरी की शुरुआत होते ही हवाओं में हर जगह प्यार ही प्यार महसूस होता है । फरवरी प्यार करने वालों का महीना माना जाता है। 14 फरवरी को आने वाले वैलेंटाइंस डे की तैयारी कपल्स काफी पहले से ही शुरू कर देते हैं। हर कोई  इस दिन पने पार्टनर के लिए कुछ अलग प्लान करने की कोशिश करता है। इस दिन नए-नए रिलेशनशिप में आए कपल्स से लेकर शादीशुदा कपल्स और हाल ही में इंगेज्ड हुए कपल्स एक दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए अलग-अलग तरह से कोशिश करते हैं।

    छोटे छोटे एफर्ट्स से बढ़ाएं नजदीकियां

    आपके तरफ से किए गए इस एफर्ट्स से आपके रिलेशनशिप में मधुरता बनी रहती है। कई बार इस टाइप के एफर्ट्स आपके रिलेशनशिप को और ज्यादा मजबूत कर जाते हैं। हम में से ऐसा शायद ही कोई होगा जिसे सरप्राइज ना पसंद हो इसीलिए आप अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज डेट नाइट प्लान कर सकते हैं । रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर रिलेशनशिप रूपी पौधे को खाद और पानी देना पड़ता है। यह खाद और पानी हर बार अलग-अलग रूप का हो सकता है । कई बार सिर्फ एक लव लेटर भी काम कर जाता है और कई बार आपको अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक डेट नाइट प्लान करनी होती है।

    किस तरह प्लान करें आने वाले वेलेंटाइन वीक में रोमांटिक डेट नाइट

    हम सब कई बार कंफ्यूज हो जाते हैं कि अपने पार्टनर के लिए क्या प्लान करें?  आज कल की इस भागती दौड़ती  जिंदगी में हमें समझ नहीं आता कि हम किस तरह अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें ? इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे आसान तरीके जहां आप अपने रिश्ते में आने वाले वैलेंटाइन वीक में फिर से नई जान डाल सकते हैं।  आज हम आपको कुछ ऐसे इंटरेस्टिंग से आइडियाज देंगे जहां आप स्लो चलने वाले रिलेशनशिप को फिर से नई स्पीड दे सकते हैं।

    वेलेंटाइन डे की रोमांटिक डेट नाइट प्लान करते समय क्या ध्यान में रखें?

    रोमांटिक डेट नाइट प्लान करने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आपके पार्टनर को क्या पसंद है? यदि आपका पार्टनर प्राइवेसी पसंद करने वाला इंसान है तो आप उसे कोई ऐसी डेट नाइट पर ले जा सकते हैं जहां केवल आप दोनों ही हो।

    परंतु यदि आपका पार्टनर फन लविंग है और और एक्सट्रोवर्ट है तो आप उसे डेट नाइट पर किसी ऐसी जगह ले जा सकते हैं जहां गेम्स, डांस और म्यूजिक हो। आप अपने पार्टनर के लिए उसके स्वभाव के अनुसार डेट नाइट प्लान कर सकते हैं।

    रोमांटिक डेट नाइट प्लान करने के पहले आपको यह भी देखना होगा कि आपका पार्टनर उस समय मेंटली और फिजिकली अवेलेबल रहे और उस समय उसके पास में कोई दूसरा इंपॉर्टेंट काम ना हो। ऐसी छोटी-छोटी बातें ध्यान में रखने के बाद आप एक रोमांटिक डेट नाइट प्लान कर सकते हैं।

    किस तरह प्लान करें आनेवाले वेलेंटाइन वीक में रोमांटिक डेट नाइट?

    रोमांटिक डेट नाइट प्लान करने के लिए आप अपने पार्टनर के मूड के अनुसार अलग-अलग ऑप्शंस ट्राई कर सकते हैं। एक बेहतरीन डेट नाइट आपके बोरिंग से रोमांटिक लाइफ को फिर से करो ताजा कर देती है। यदि आपको भी अपने रिलेशनशिप को और ज्यादा स्ट्रांग करना है तो आपको भी अपने पार्टनर के साथ स्पेशल डेज को और स्पेशल बनाना चाहिए जिसमें आने वाला वेलेंटाइन वीक आपकी पूरी मदद कर सकता है।

    वैलेंटाइन डे से पहले पढ़ने वाले स्पेशल डेज जैसे कि रोज़ डे, प्रोपोज डे, हग, डे किस डे चॉकलेट डे जैसे स्पेशल दिन आप अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल सरप्राइज और डेट नाइट प्लान कर सकते हैं । इन सातों दिन आप अपने पार्टनर को अलग-अलग प्रकार से इंप्रेस कर सकते हैं।

    Read Also: अपना खोया हुआ प्यार वापस पाने के 6 बेजोड़ तरीके

    आईए जानते हैं किस तरह डेट नाइट को प्लान करें

    • ओपन एयर रेस्टोरेंट:  आप अपने पार्टनर को एक रोमांटिक डेट नाइट पर किसी ओपन एयर रेस्टोरेंट में भी ले जा सकते हैं। ओपन एयर रेस्टोरेंट रोमांटिक एंबिएंस के साथ आपको बेहतरीन डिनर ऑप्शंस और ड्रिंक ऑप्शंस उपलब्ध कराते हैं । लगभग हर शहर में इस प्रकार के ओपन एयर रेस्टोरेंट आसानी से मिल जाएंगे जहां आप अपने पार्टनर के लिए स्पेशल डेकोरेशन वाला टेबल रिजर्व कर सकते हैं।
    • नाइट आउट लांग ड्राइव :  अगर आपके पार्टनर को ट्रैवल करना बहुत ज्यादा पसंद है तो आप अपने पार्टनर के लिए रात में एक लॉन्ग ड्राइव भी प्लान कर सकते हैं । डिनर के बाद आप इस प्लान पर काम कर सकते हैं। अपने पार्टनर के साथ एक लॉन्ग ड्राइव पर जाकर उसके साथ क्वालिटी टाइम आप बता सकते हैं, जहां आप कार में ही रोमांटिक म्यूजिक और कंफर्टेबल बातें कर अपने पार्टनर के साथ स्पेशल मोमेंट्स शेयर कर सकते हैं।
    • पार्टनर के लिए प्लान करें गेम नाइट : अगर आपका पार्टनर फन लविंग है और और वह एक्सट्रोवर्ट है तो ऐसे पार्टनर के लिए आप रोमांटिक डेट नाइट और गेम नाइट भी प्लान कर सकते हैं। आजकल शहरों में बड़े-बड़े मॉल में गेम ज़ोन बनाए जाते हैं जहां कपल्स के लिए स्पेशल गेम डिजाइन किए जाते हैं जिन्हें खेल कर कपल्स एक दूसरे के बारे में और ज्यादा जान सकते हैं साथ ही और ज्यादा करीब भी आ सकते हैं। और जीतने के बाद उन्हें स्पेशल गिफ्ट भी दिए जाते हैं जिससे आपका पार्टनर और स्पेशल फील कर सकता है।
    • पार्टनर को रोमांटिक म्यूजिक कंसर्ट या डांस जोन में ले जाए : डांस एंड म्यूजिक अपनी फिलिंग्स को जाहिर करने का एक बेहतरीन तरीका माना जाता है। अगर आपके पार्टनर को म्यूजिक या डांस से बेहद ज्यादा लगाव है तो आप अपने पार्टनर के लिए ऐसी रोमांटिक डेट नाइट भी प्लान कर सकते हैं। वैलेंटाइन  वीक के दौरान शहरों में अलग-अलग रोमांटिक म्यूजिक कंसर्ट और क्लब में कपल डांस के शो ऑर्गेनाइज किए जाते हैं। जहां आप अपने पार्टनर के साथ पहले से ही रिजर्वेशन कर स्लॉट बुकिंग कर इस कंसर्ट में शामिल हो सकते हैं। इस तरह आप अपने पार्टनर के मूड के अकॉर्डिंग उन्हें स्पेशल फील कर सकते हैं।

    इस तरह आने वाली 7 फरवरी से ही आप इन सारे आइडियाज़ पर ठीक से प्लान कर अपने पार्टनर के साथ क़्वालिटी टाइम बिता सकते हैं और नजदीकियां बढ़ा सकते हैं।

    इन्हें भी पढ़ें:-