Rose Day 2024 Special: रोज डे को अपने पार्टनर के लिए खास कैसे बनाएं?

    0
    19
    Rose Day 2024 Special: रोज डे प्यार की शुरुआत गुलाब के साथ

    वैलेंटाइन वीक बस आने ही वाला है। प्यार करने वालों के लिए यह पूरा हफ्ता बेहद ही खास होता है। इस पूरे हफ्ते कपल्स अपने अपने पार्टनर को अलग अलग तरीके से स्पेशल फील करवाते हैं। प्यार का इज़हार हो या कितना प्यार करते हैं ये बताना हो तो इस प्यार भरे हफ्ते से ज्यादा सुंदर मौका और कहाँ मिलेगा?

    रोज डे कब है 2024 / rose day kab hai

    प्यार के इस रोमांटिक हफ्ते की शुरुवात होती है रोज़ डे से। 7 फरवरी को रोज़ डे के साथ वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत हो जाती है। प्यार करने वाले कपल्स इस दिन एक दूसरे को रोज़ मतलब गुलाब देकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं। सोचिए जो कपल्स इस  रोमांटिक हफ्ते की शुरुआत ही गुलाब के साथ करते हैं उनका अंतिम दिन कितना प्यार भरा होता होगा?

    दिल का हाल बयां करता है गुलाबRose Day 2024 Special

    कपल्स अपनी फीलिंग अपने इमोशन इस गुलाब के द्वारा एक दूसरे को बताते हैं। इस दिन शादी शुदा जोड़े, नई सगाई किये हुए कपल्स, नए नए रिलेशनशिप में आये हुए कपल्स एक दूसरे को गुलाब देकर प्यार जताते हैं। हालांकि इस दिन सिर्फ कपल्स ही नही बल्कि दोस्त भी एक दूसरे को गुलाब देते हैं । हाँ पर उस गुलाब का रंग अलग जरूर होता है।

    रोज़ डे के पीछे की कहानी

    वेलेंटाइन्स वीक को मनाने के पीछे हालांकि कोई ठोस वजह इतिहास में कहीं भी दर्ज नही है पर प्रेमियों का एक दूसरे को गुलाब देना रोमन परंपरा से चला आ रहा है। रोमन परंपरा के अनुसार गुलाब सुंदरता और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। रोमन  goddess venus को गुलाब चढ़ाया जाता है। इसके साथ ही यूरोप के कई देशों में गुलाब को लोग प्यार जताने के तरीके के रूप में इस्तेमाल करते थे। कहा जाता है कि मुमताज़ को भी गुलाब बेहद प्यारे थे शाहजहां उनके लिए रोजाना टन के हिसाब से गुलाब भिजवाते थे। इसलिए प्यार के हफ्ते की शुरुआत शायद इसी दिन से की जाती है।

    इज़हार-ए- मोहब्बत का जरिया गुलाबइश्क का पैमाना न सही इश्क का पैगाम बनजाता है।

    रोज डे Special

    रोज़ डे पर लाल रंग के अलावा भी कई सारे रंगों के गुलाब दिये जा सकते हैं। कई कपल्स तो अपने पार्टनर को हर रंग के गुलाब का बुके बनाकर देते हैं जिसका मतलब वे अपने पार्टनर को केवल प्रेमी / प्रेमिका की तरह नही बल्कि हर तरीक़े से विश करना चाहते है। इस बुके में हर रंग के गुलाब का एक विशेष महत्व होता है।

    इसे भी पढ़ें – वैलेंटाइन डे के लिए पार्टनर के साथ इस तरह प्लान करें रोमंटिक डेट नाइट

    क्या कहते हैं अलग अलग रंग के गुलाब जानिए

    रोज़ डे को अपने पार्टनर के लिए खास कैसे बनाएं?
    • लाल गुलाब : लाल गुलाब प्यार और लगाव का प्रतीक होता है। ये आमतौर पर प्रेमी प्रेमिका द्वारा ही एक दूसरे को दिया जाता है।
    • पीला गुलाब : पीला गुलाब दोस्ती की निशानी माना जाता है। इस दिन कपल्स तो अपने प्यार को पीला गुलाब देते ही हैं पर खास दोस्त भी अपने दोस्तों को पीला गुलाब दे सकते है।
    • सफेद गुलाब : सफेद रंग शांति और सौम्यता का प्रतीक माना जाता है । इस दिन कपल्स अपने बीच की गलतफहमी लड़ाई झगड़ा भुलाकर साथ आना चाहते हैं तो सफेद गुलाब जरूर देते हैं।
    • गुलाबी गुलाब : गुलाबी रंग प्यार के साथ साथ धन्यवाद या गुडविल का भी प्रतीक माना जाता है। इस रंग का गुलाब कपल्स अपने प्यार को उनकी जिंदगी में होने के लिए धन्यवाद कहने के लिए देते हैं।

    रोज़ डे को अपने पार्टनर के लिए खास कैसे बनाएं?

    अगर आप अपने पार्टनर के साथ रोज़ डे मानना चाहते हैं और अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जरूरी है कि आप बाकियों से हटकर कुछ प्लान करें। गुलाब तो हर कोई अपने पार्टनर को दे ही रहा है पर उसी गुलाब को देने के आप अलग अलग तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं। ऐसा शायद ही कोई होगा जो खास महसूस नही करना चाहता होगा । आप भी बस कुछ आसान से आइडियाज इस्तेमाल कर अपने पार्टनर को खास महसूस करवा सकते हैं।

    Rose Day 2024 Special
    1. कमरें को भर दें गुलाब से: आप अपने पार्टनर के उठने के पहले ही उसके कमरे को ग़ुलाबों से भर सकते हैं । नींद से उठने के बाद जब आपके पार्टनर के आस पास इतने सारे प्यारे प्यारे गुलाब होंगे तो आपका पार्टनर जरूर स्पेशल फील करेगा।
    2. गुलाब के बुके के साथ सर्व करें टेस्टी ब्रेकफास्ट : आप अपने पार्टनर के लिए मॉर्निंग ब्रेकफास्ट भी बना सकते है और ब्रेकफास्ट के साथ आप गुलाबों का गुलदस्ता देकर उन्हें बेहद खास फील करवा सकते हैं।
    3. फ्लोरिस्ट से बुके भिजवाएं : अगर आप अपने पार्टनर से दूर है और खुद जाकर गुलाब नही दे सकते तो आप ऑनलाईन फ्लोरिस्ट से गुलाबो का गुलदस्ता उनके घर पर भिजवा सकते हैं।
    4. दोस्तों के हाथों भिजवाएं फूल : आप फूल पहुँचाने का काम अपने दोस्तों से भी करवा सकते है। इसी काम को करने के लिए आप 3से 4 दोस्तो को कह सकते हैं जो दिन भर अलग अलग समय आपके पार्टनर को गुलाब पहुँचाये।
    5. Diy गुलाब : आपका पार्टनर अगर आर्ट एंड क्राफ्ट में रुचि रखता है तो आप उनके लिए diy गुलाब का गुलदस्ता बना सकते है या ऑर्डर देकर बनवा भी सकते हैं और सबसे जरुरी बात यह diy  गुलाब कभी भी नही मुरझाते और पार्टनर आपके एफर्ट्स से इम्प्रेस भी हो जाता है।

    इस तरह आने वाली 7 फरवरी को अपने प्यार के साथ अपनी फीलिंग्स जरूर शेयर कीजिये और इजहार-ए-मोहब्बत गुलाब देकर कीजिये ।  क्योंकि कहते हैं ना

    गुलाब को तुम मेरे दिल का हाल समझ लो

    ये कह रहा है कहानी तेरे मेरे प्यार की”