आज हम आप के लिए इस पोस्ट में बहुत ही जरुरी कुछ खास तरह के कार सेफ्टी गैजेट (safety gadgets for car) ले कर आये हैं और ये सभी गैजेट्स आप को आप की कार में जरूर रखने चाहिए। अगर आप की ये कार में ये सेफ्टी गैजेट्स नहीं है तो आज ही खरीद लीजिये। इनकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं है और ये गैजेट आप को ऐसे समय पर मदद कर सकते है जब हो सकता है आप को इनकी जरुरत पढ़ें। ये गैजेट्स उन सभी के लिए जीवन दायक सावित हो सकते है जो कार रखते है और कार से अपना सफर करते है।
जीवन की रक्षा करना सबसे जरुरी है क्यूंकि जीवन से कीमती कुछ भी नहीं है इसलिए आप को हमेशा कुछ जरुरी चीजों की जरुरत पड़ती है। ऐसी ही कुछ खास तरह के गैजेट हम आप को इस पोस्ट के माध्यम से दिखाने वाले और उनके बारे में जानकारी भी दे रहे हैं। हमारी आप से request है आप सभी को ये gadgets अपनी कार में जरूर रखने चाहियें। ये आप के बहुत काम आ सकते है और आप को खतरों से बचा सकते है।
1 – Safety Hammer Emergency Escape Tool with Seat Belt Cutter
यह टूल एक बहुत की काम का टूल है। इस टूल की मदद से आप इमरजेंसी की स्थिति में भी अपना बचाव कर सकते है। इस टूल से कार के विंडो गिलास को तोडा जा सकता है और शीट बेल्ट को काटा भी जा सकता है। जैसे अगर कभी किसी की कार का एक्सीडेंट हो जाता है और किसी वाहन की टक्कर लगने की बजह से दूर जाम हो जाते है और शीट बेल्ट लॉक ओपन नहीं हो रहा हो ऐसी स्थिति में ये हैमर कटर टूल आप के बहुत काम आ सकता है।
कार का शीट ब्रेक कर और शीट बेल्ट कट करके आप कार से निकल सकते है। कभी कभी छोटे बच्चे कार में बैठ जाते है और कार लॉक हो जाती है ऐसे में घर के छोटे बच्चे भी इस हैमर के इस्तेमाल से विंडो ब्रेक कर अपनी जान बचा सकते है। हमारी जानकारी इस टूल के सही तरह से इस्तेमाल को बताने के लिए थी।
Preview | Product | Price | |
---|---|---|---|
|
KeepCart Car Safety Hammer Emergency Escape Tool with Seat Belt Cutter and Vehicle Window Glass... | ₹ 337 | Buy on Amazon |
2 – Long Heavy Duty Strap Belt with 2 Heavy D Clamps for Vehicle Towing
यह एक Strap Belt है जो एक बहुत ही अच्छे टूल की तरह काम आती है और ये बहुत सारे काम कर सकती है क्यूंकि ये बहुत ही मजबूत Strap Belt है। इसको कार को टो करने के लिए बनाया गया है। आप की कार कही ऐसी जगह ख़राब हो जाए जहाँ पर आप को किसी भी तरह की हेल्प नहीं मिल रही है वहाँ पर आप अपनी कार को किसी और वाहन की मदद से टो कर सकते है। ये टो स्ट्राप बेल्ट बहुत ज्यादा मजबूत होती है कई बार ऐसा होता है कार में पैट्रॉल खत्म हो जाता है या फिर कार ख़राब हो जाती है ऐसे में आप के पास सिर्फ एक ही रास्ता होता है कार को टो करने का।
अगर आप किसी को फ़ोन करके बुलाते भी है तो उसको आप के पास आने में समय लगेगा लेकिन अगर आप यह बेल्ट होती तो आप किसी भी बढे बहन से अपनी कार को बांध कर टो करके अपनी destination तक पहुँच सकते है। अगर आप का वाहन किसी गड्ढे में फस जाती है तो भी आप इस टो बेल्ट की मदद से अपने वाहन को वहाँ से निकाल सकते है।
Preview | Product | Price | |
---|---|---|---|
|
JIC PRODUCTS® CAR Towing Belt 50MM X 3MTR Long Heavy Duty Strap with Two Heavy D Clamps for Vehicle... | Buy on Amazon |
3 – Jumper Cable 4 Gauge, 20 Feet
ये एक जम्पर केबल है और इसकी लम्बाई 20 फिट है। सर्दियों के दिनों में कार की बेट्टेरी डाउन हो जाती है या फिर बैटरी खराब हो गयी है और उसकी बजह से आप अपनी कार को स्टार्ट नहीं कर पा रहे हों ऐसे में आप को Jumper Cable 4 Gauge, 20 Feet की जरुरत पढ़ सकती है। अगर आप के पास ये केबल होगी तो आप किसी और बेट्टेरी की मदद से अपनी कार को एक जम्प स्टार्ट दे कर स्टार्ट कर सकते हैं।
ऐसे में आप अगर आप के पास केबल नहीं होती है तो फिर आप को काफी परेशानी उठानी पढ़ सकती है। इस केबल से आप किसी दूसरी कार की बेटर को कनेक्ट कर पावर दे सकते हो अपने इंजन और कार के इंजन को स्टार्ट कर सकते हों। Jumper Cable 4 Gauge, 20 Feet को अपनी कार में आप को हमेशा रखना चाहिए क्यूंकि ये इमरजेंसी की कंडीशन में आप के काम आ सकती है।
Preview | Product | Price | |
---|---|---|---|
|
AmazonBasics BC120725A Jumper Cable 4 Gauge, 20 Feet | ₹ 1,969 | Buy on Amazon |
4 – Compact Portable Digital Tyre Inflator with Carrying Case
बैसे तो आज कल टायर एयर को आप जगह जगह फिल करा सकते है लेकिन कभी कभी ऐसा होता है आप की कार ऐसी जगह पंचर होती है जहाँ पर आप कुछ भी नहीं कर सकते है। ऐसे में आप कार का पंचर तो लगा सकते है लेकिन हवा भरने के लिए आप को एक पंप चाहिए होगा।
ये टूल आप की बहुत मदद कर सकता है क्यूंकि ये आप की कार की बैटरी की पावर को इस्तेमाल करके चलाया जा सकता है और आप के कार के टायर में हवा भर सकता है। ये टूल एक अच्छा टूल है इसको भी आप को अपनी कार में रखना चाहिए।
Preview | Product | Price | |
---|---|---|---|
|
AmazonBasics Compact Portable 12V 150 PSI Digital Tyre Inflator with Carrying Case | ₹ 2,599 | Buy on Amazon |
5 – Car Charger with 36W Fast Charging
आज कल मोबाइल सभी के पास होता है और लोग मोबाइल से बहुत सारे काम भी करते है ऐसे में मोबाइल की बेट्टेरी जल्दी ख़त्म हो जाती है। ऐसे में अगर मान लीजिये आप किसी ऐसी जगह पर जा रहे हों जहाँ पर बिजली कम आती है या फिर बिजली न हों ऐसे में अगर आप के पास आप की कार है तो फिर आप को उसमें सिर्फ एक Car Charger with 36W Fast Charging लगाने की जरुरत है और फिर आप को अपने मोबाइल की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है।
ये चार्जर आप के फ़ोन को बहुत जल्दी चार्ज कर सकता है। आप को ये भी टेंशन नहीं होगी की फ़ोन डाउन हो गया तो चार्ज कैसे करेंगे। आप अपनी कार को चलाते समय इसको चार्जिंग पर लगा दीजिये आप का फ़ोन चार्ज हो जाएगा।
Preview | Product | Price | |
---|---|---|---|
|
Amazon Basics Car Charger with 36W Fast Charging | Dual Port -Type C and USB Output | Micro USB... | ₹ 589 | Buy on Amazon |
6 – Fire Extinguisher Fire Stop Spray for Car and Home
जब भी आप कार में सफर करते है तो आप को सेफ्टी का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। कार में गर्मियों के दिनों में या फिर कार वायरिंग के फाल्ट होने से आग लग जाती है या फिर किसी और बजह से कार के किसी हिस्से में आग लग जाती है ऐसे में आप को हमेशा अपनी कार में Fire Extinguisher Fire Stop Spray रखना चाहिए जो आग को पूरी तरह से बुझा सकता है। ये स्प्रे आप को सुरक्षित रखने और आप के परिवार को भी सुरक्षित रखने में आप की मदद कर सकता है। अगर आप की कार में Fire Extinguisher Fire Stop Spray नहीं है तो आप आज ही इसको अपनी कार में खरीद कर जरूर रख लें। आप के काम आएगा।
Preview | Product | Price | |
---|---|---|---|
|
Skynex Fire Extinguisher Fire Stop Spray for Car and Home 400 ml | ₹ 348 | Buy on Amazon |
7 – Heavy Duty Anti Theft Wheel Lock Clamp –
अगर आप के घर में एक कार है और आप की कार आप के घर के बाहर आप पार्क करते है और आप को हमेशा उसके चोरी होने धार लगता रहता है तो हम आप के Heavy Duty Anti Theft Wheel Lock Clamp के बारे में बता रहे है जो आप के बहुत काम आ सकता है। सभी जानते है कार को खरीदना सभी का सपना होता है और कार बहुत महँगी आती है। ऐसे में कुछ लोग सिर्फ इस ताक में रहते है की वो कैसे कारों को चोरी करें। ऐसे में कार की पार्किंग की सही जगह होना बहुत जरुरी है और अगर आप के पास कार की सही पार्किंग नहीं है तो आप अपनी कार के लिए Heavy Duty Anti Theft Wheel Lock Clamp जरूर खरीद लेना चाहिए। जिसकी मदद से आप अपनी कार को सुरक्षित रख सकते है। अगर आप मेट्रो सिटी में रहते है तो आप को बहुत ज्यादा चौकन्ना रहने की जरूर है। ऐसे में आप 2 सेट Heavy Duty Anti Theft Wheel Lock Clamp के खरीद कर अपनी कार के २ टायर को ब्लॉक कर सकते हैं।
Preview | Product | Price | |
---|---|---|---|
|
AllExtreme CQ6994B Heavy Duty Anti Theft Wheel Lock Clamp Anti-Theft Towing Parking Boot Tire Claw... | ₹ 1,039 | Buy on Amazon |
8 – Steering Wheel Brake Aluminum Lock Anti-Theft Retractable Double Hook Car Clutch Pedal Lock for Car
Double Hook Car Clutch Pedal Lock ये बहुत ही अच्छी और आप की कार को सुरक्षित रखने में आप की मदद कर सकती है ये स्टर्लिंग और ब्रेक पेडल में फस जाती है और आप key की मदद से इसको लॉक कर सकते है ऐसा करने से आप की स्टेरिंग और ब्रेक लॉक हो जाते है उसकी बजह से आप की कार को चुराने वाला चाह कर भी नहीं चुरा पायेगा। आप अपनी कार को आसानी से सुरक्षित रख सकते है। अगर आप रात को ऐसी जगह कार पार्क रहे है जहाँ पर कार चोरी होने का खतरा बना रहता है ऐसी जगह पर ये लॉक बहुत ज्यादा काम आ सकता है या फिर किसी ऐसी जगह घूमने जा रहे है जहाँ पर आप को उस जगह के माहौल के बारे में न पता हो ऐसे में आप अपनी कार को सुरक्षित रख सकते है Steering Wheel Brake Aluminum Lock Anti-Theft Retractable Double Hook Car Clutch Pedal Lock for Car की मदद से। आज ही खरीद लिजिएं।
Preview | Product | Price | |
---|---|---|---|
|
BESTOR®Universal Steering Wheel Brake Aluminum Lock Anti-Theft Retractable Double Hook Car Clutch... | ₹ 899 | Buy on Amazon |
हम आशा करते है आप को हमारी ये छोटी सी जानकारी पसंद आयी होगी और ये जानकारी आप के बहुत काम आने वाली है। हम समय समय पर इसी पोस्ट में नए प्रोडक्ट को जोड़ते रहेंगे जो प्रोडक्ट्स सेफ्टी में आप की मदद कर सकते हैं इसलिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करते है और इस पोस्ट के लिंक को अपने फ़ोन में सेव कर लें। अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे जिनके पास भी कार है और वो उसकी सेफ्टी और अपनी सेफ्टी के बारे में सोचते हैं। जरूर शेयर करिये हो सकता है आप अगर इस पोस्ट को शेयर करते है तो किसी का जीवन आप सुरक्षित कर पाएं।
यह भी पढ़ें –