Home ऑटोमोबाइल 6 एयरबैग से लैस, Hyundai ने इस कार को किया सेना के...

6 एयरबैग से लैस, Hyundai ने इस कार को किया सेना के लिये GST फ्री, New Year मे सेना के जवान इसे खारीद कर, बचा सकते है Lakho रुपये

0

हुंडई कंपनी को कार के सस्ते दाम और अच्छी क़्वालिटी के लिए जाना जाता है। और भारत के लोग हुंडईके कार को बहुत पसंद भी करते है। यही देखते हुए हुंडई ने 2024 न्यू ईयर के मौके पर पुरा एक महीने के लिए i10 Nious कार पर सेना के जवानो के लिये GST को हटा दिया है।

इस कार को सेना के जवान CSD ( कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट ) से भी खरीद सकते है। यह कार पेट्रोल और CNG दोनो मे उपलब्ध है। इसके बारे मे पुरी डिटेल के साथ जानकारी के लिए। आप हमारे साथ इस आर्टिकल मे पुरा अंत तक बने रहे। Lakho रुपये के बचत के साथ-साथ इसके सभी क़्वालिटी के बारे मे भी जाने।

Hyundayi i10 Nious Price और GST free

हुंडई के बेस वैरियंट कि शोरूम प्राइस 5,90,300 लाख रुपये है। लेकिन जब जवान इसको CSD मे खरीदेंगे तो उनको 5,07,215 रुपये देने होंगे। और वही इसके स्पोर्ट्ज़ वैरियेंट की बात करे तो उसका शोरूम प्राइस 8,21,000 लाख रुपये है। और CSD मे इसकी कीमत 6,97,283 लाख रुपये है। और इस कार को CSD मे खरीदने पर जवानों को 1,22,717 लाख रुपये का बचत होने वाला है। यह कीमत स्टेट और सिटी के हिसाब से बदल सकती हैं। इसलिए अपनी नजदीकी कार डीलर से पूरी जानकारी जरूर लें

Hyundai i10 Nious का दमदार इंजन

जैसा की, हमने आप को बताया Hyuindai i10 Nious कार पेट्रोल और CNG दोनो मे उपलब्ध है। आइए अब बारी-बारी से, इसके दोनो इंजन के दमदार क़्वालिटी के बारे मे जान लेते है।

Hyundai i10 Nious, Petrol Engine

Hyundai i10 Nious : ने कारो को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बनाया है। जो 82 PHP का पवार और 113.8 NM का टार्क जनरेट करता है। इसके ट्रांसमिशन ऑप्शन मे 5-स्पीड मैन्युअल और इसमे स्मार्ट ऑटो AMT को भी लगाया गया है।

Hyundai i10 Nious CNG Engine

Hyundai i10 Nious CNG : यह कार CNG इंजन मे 5-स्पीड मैन्युअल गियर बाक्स के साथ आता है। जो 68 PHP का पावर और 95 NM का टार्क जनरेट करता है।

Hyundai i10 Nious कार के Features

Hyundai i10 Nious : मे अगर फीचर्स की बात करे तो। इस कार मे आप को 6 एयरबैग साइड और कार्टन मे लगे मिलते है। जो सभी कारो में सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी है। इसके आलावा इस कार मे फुटबेल लाइटिंग, टाइप सी फ्रंट USB चार्जर, मानिटरिंग सिस्टम के साथ-साथ टायर प्रेसर भी मिलता है। इस कार के और भी अन्य फिचर मे शामिल है। ग्लासी ब्लैक फ्रंट रेडियेटर ग्रील ,NEW LED DLRs , कनेक्टिंग डिजाइन के साथ इसमे LED TEL लैम्प को भी लगाया गया है। जिससे इस कार का लूक और भी आकर्षक हो गया है।

अब इस कार की डैशबोड और इंटीरियर की बात करे तो इसमे आप को वेवी पैटर्न और ग्रे अपहोल्स्ट्री, जैसी आकर्षक सुविधाओं के साथ इसके इंटिरियर मे शामिल किया गया है।

और इस कार मे क्रूज कंट्रोल के साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को भी लगाया गया है। इसके आलावाइसमे बेस्ट इन सेगमेंट 8 inch का इंफोटमेंट सिस्टम को भी लगाया गया है। इसमे आप को इको कोटिंग टेक्नोलॉजी और रियर AC वेंट्स की भी सुविधा मिलेगी।

सुरक्षा के लिए इसमे इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल को भी लगाया गया है। और इसके साथ इसमे इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट को भी लगाया गया है। और इस बेहतरीन कार मे हिल असिस्ट कंट्रोल के साथ इसके सेफ्टी फीचर को और भी बेहतर किया गया है।

Hyundai i10 Nious CAR Cloure

यह कार बहुत से कलर में उपलब्ध है। जो देखने में बहुत ही शानदार दिखाई पड़ता है। आप इसको इन सभी कलर मे खरीद सकते है।

  1. फेरी रेड
  2. स्पार्क ग्रीन
  3. टाइफून सिल्वर
  4. पोलर वाइट
  5. टाइटन ग्रे

ब्लू कलर Hyundai i10 Nious CAR

Hyuindai i10 Nious, Dual Tone Colour यह Car Dual कलर, में भी उपलब्ध है।

  1. फैंटम ब्लैक रूफ
  2. पोलर वाइट
  3. स्पार्क ग्रे रूफ

Also Read: Hero XPluse Upcoming Bike इसके सॉलिड फीचर के सामने, छूटेंगे सभी बाइको के पसीने

NOTE
Hyundai i10 Nious कार 2024 के जनवरी महीने मे सेना के जवानों के लिए GST फ्री है। अगर आप सेना के जवान है। तो आप इस बम्पर लाभ का फायदा उठा सके है। जिसमे आप को 1,23,717 लाख तक का फायदा हो सकता है।

Conclusions

आप इस आर्टिकल मे Hyundai i10 Nious के New Year, GST Free के साथ-साथ इस कार के बारे मे सभी जरूरी जानकारी को भी आप जाने है। हमे उम्मीद है की यह जानकारी आप को अच्छी लगी होगी। आप इस आर्टिकल को gkidea.in पर पढ़ रहे है। अगर आप के फैमली और दोस्तों मे कोई सेना मे है। तो उनके पास इस आर्टिकल को जरूर शेयर करे।

News Reference – hindustan

Exit mobile version