Home ऑटोमोबाइल Thar 5 Door हो रही है लॉन्च जाने Launch Date, New Features...

Thar 5 Door हो रही है लॉन्च जाने Launch Date, New Features और Price के बारे में

0
Thar 5 Door - हो रही है लॉन्च जाने Launch Date - New Features और Price

बीते कुछ साल से महिंद्रा थार के प्रति दीवानगी लोगों के लिए बढ़ती ही जा रही है यही देखते हुए महिंद्रा थार लगातार अपनी गाड़ियों को अपग्रेड भी करते जा रहा है थार की सभी पहले की गाड़ियों में चार डोर हुआ करता था। लेकिन साल 2024 में लांच होने वाली थार में पांच डोर लगा हुआ है। और जैसे ही इंटरनेट पर महिंद्रा थार ने इसकी जानकारी दी। तब से ही, थार प्रेमियों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। भारत में महिंद्रा थार गाड़ी ही नहीं है।

यह बहुत लोगों का सपना और प्यार भी है। और महिंद्रा थार को प्यार करने वाले लोग इस गाड़ी का इमेज, अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी लगाए हुए हैं। जो यह साबित करता है। कि लोग महिंद्रा थार से कितना हद तक प्यार करते हैं।

अब हम आपको Thar 5 Door के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आप भी थार से प्यार करते है। आप हमारे साथ इस आर्टिकल मे अंत तक बने रहे। और इस गाड़ी के बारे में पूरी बातें जाने।

Thar 5 Door का इंजन –

सबसे पहले बात इस गाड़ी के इंजन की कर लेते हैं। जिसको बहुत दमदार बनाया गया है। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध है। इस गाड़ी में 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। जो 130.07bhp@3750rpm का पवार जनरेट करेगा। अगर बात इसके डीजल इंजन की करें। तो इसमें 2.2 लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगा हुआ है जो 150bhp का पावर जेनरेट करेगा।

Thar 5 Door का फ्रन्ट डिजाइन

इस नये थार का डिजाइन सामने से बिल्कुल सेम रहेगा पुराने थार के जैसा। लेकिन इस थार मे नई ग्रील लगा हुआ है। जो देखने मे बहुत आकर्षक लग रहा है। और इस गाडी मे नए LED हेड लैम्प भी लगा हुआ है। और इस गाडी का DRL लाइट जी वैगन के जैसा लग रहा है। जो इस गाड़ी मे चार चांद लगाएगा।

Thar 5 Door का साइड डिजाइन

साइड से यह नई थार देखने में कोई खासा अंतर नहीं रहेगा। लेकिन इस नये थार में नए तरह की एलॉयव्हील्स लगे हुए हैं। जो इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे हैं। और इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी बहुत अच्छा मिलने वाला है। और इस गाड़ी का वाटर वैडिंग कैपेसिटी भी बहुत अच्छा मिलने वाला है।

Thar 5 Door का बैक डिजाइन

अगर बात नई थार की बैक डिजाइन की करें तो इसमे LED टेल लैंप देखने को मिलेगा। और उसके साथ ही साथ इसमे बैक Door को भी लगाया गया है। जो बहुत ही एक्सपेंसिव लुक दे रहा है। लेकिन इस नई थार को महिंद्रा ने बहुत ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की है। लेकिन इसको 4 Door थार से काफी हद तक अपग्रेड किया है।

Thar 5 Door इंटीरीयर

अब बात कर रहे हैं इस गाड़ी के इंटीरियर की तो इसमें आपको नया इन्फोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगा जो बहुत ज्यादा एडवांस है और इस गाड़ी में नॉर्मल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला है जैसा की पुराने थार में आता है और इस गाड़ी में ड्राइवर के लिए आर्मलेस भी लगा हुआ है। इसके साथ हि इस गाडी मे 360° कैमरा भी लगा हुआ है। और इसके साथ ही इसमे गाड़ी में एक नॉर्मल सनरूफ भी मिलने वाला है। जिसको आप सफर के दौरान इंजॉय कर सकते हैं।

Thar 5 Door का launch date

महिंद्रा थार अपने सभी थार गाड़ियों को अगस्त में ही लॉन्च करते आया है। तो इस गाड़ी का भी launch date कि उम्मीद 2024 अगस्त के महीने में ही है। आप इस गाड़ी का अभी से बुकिंग भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी महिंद्रा थार शोरूम में जाना होगा.

Thar 5 Door का प्राइस

इस गाड़ी का प्राइस 15,00,000 लाख रुपए से लेकर 22,00,000 लाख रुपए के बीच में रहने वाला है। यह भारत के हर राज्य में अलग-अलग हो सकता है। यह गाड़ी सुरक्षा के मामले में बहुत बेहतर है इसको 4 स्टार रेटिंग भी मिला हुआ है। उसमें सुरक्षा के और भी उपकरण लगे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version