Home व्रत कथाएँ Hawan Ki Rakh: घर में होता है कलेश, तो हवन की राख...

Hawan Ki Rakh: घर में होता है कलेश, तो हवन की राख के इन उपायों को करने से घर में होगी बरकत

राख अर्थात भस्म हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है।  कहा जाता है कि व्यक्ति का शरीर जलने के पश्चात राख में ही बदल जाता है इसीलिए हिंदू धर्म में मानव के मृत शरीर को जलाने की प्रथा है । अग्नि जिस भी वस्तु को जला देती है वह वस्तु राख / भस्म में बदल जाती है और पवित्र हो जाती है। इसीलिए हिंदू धर्म में हवन को भी अत्यधिक पवित्र प्रथा माना जाता है। कहा जाता है कि घर में हवन करने से घर में सुख शांति और वैभव आता है । वही हवन में कुछ विशेष वस्तुओं का इस्तेमाल किया जाता है जिनके आहुति देने पर उससे उठे धुएं से तो सुख शांति और वैभव प्राप्त होता ही है परंतु उसकी राख भी कम चमत्कारी नहीं होती । आज के इस लेख में हम आपको हवन की इस राख के महत्वपूर्ण चमत्कारी उपाय बताने वाले हैं.

हवन के राख के इस चमत्कार को बताने से पहले चलिए जानते हैं कि हवन करते समय कौन-कौन से सामान इस्तेमाल करने चाहिए

हवन करने के लिए वैदिक रीति में कुछ महत्वपूर्ण सामान की सूची बनाई जाती है जो इस प्रकार से होते हैं.

  • आम की लकड़ी ,बेल, नीम, पलाश का पौधा, देवदार की जड़ ,गुलर की छाल, पीपल की छाल, बेर, आम की पत्ती,चंदन की लकड़ी, जामुन की कोमल पत्ती, अश्वगंधा ,कपूर, लौंग, चावल, ब्राह्मी, मुलेठी की जड़, गूगल ,लोबान, इलायची ,दालचीनी, जौ, तिल, बहेड़ा का फल, हरड़, घी और अन्य वनस्पतियों का चूरा।
  • इसके साथ ही गाय के गोबर के उपले और गोमूत्र ।
  • यह सभी वस्तुएं हवन के दौरान वातावरण को प्रदूषण से मुक्त तो करती ही है वही हवन के पश्चात जब उनकी राख बन जाती है तो वह राख भी बहुत महत्वपूर्ण  होती है।

हवन की राख के निम्नलिखित उपाय कर आप अपने घर को और स्वयं को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त कर सकते हैं वही साथ ही साथ धन-धान्य और वैभव भी प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 22 जनवरी अयोध्या: अयोध्या में प्रभु राम से जुड़ी 5 धार्मिक स्थल

हवन की राख के चमत्कारी उपाय

  • हवन होने के पश्चात जब उसकी अग्नि ठंडी हो जाती है तब आप उस ठंडी राख को मुट्ठी में भरकर घर के चारों कोनों में रख सकते हैं । इससे घर के कोनों में छुपी हुई नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं वहीं सकारात्मक शक्तियां आपके घर के अंदर प्रवेश करती हैं।
  • अगर आप काफी लंबे समय से ग्रह दोष से पीड़ित है और आपने ग्रह शांति के लिए हवन करवा लिया है तो ऐसे में ग्रह शांति के हवन के पश्चात इस हवन की राख को आप एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने घर के आंगन में गाढ़ दें जिससे कि आपके संपूर्ण ग्रह दोष नाश हो जाएंगे और ग्रहों की कृपा आपको प्राप्त होगी।
  • यदि आपके घर में छोटा बच्चा है जिसे बार-बार नजर लग जाती है और वह बार-बार बीमार पड़ता है, तो ऐसे में आप उसे छोटे बच्चों को हवन से निकली इस राख का टीका भी लगा सकते हैं। हवन से निकली राख का टीका बच्चों को बुरी नजर से बचाता है । आप रोजाना नहाने के बाद बच्चे को इस हवन की राख का टीका लगा सकते हैं जिससे बच्चे की बुरी शक्तियों से रक्षा हो सकती है।
  • इसके अलावा यदि आप अपने घर में माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो हवन की  राख को आप लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में भी रख सकते हैं । हवन की राख घर की तिजोरी में रखने पर आपके घर में कभी भी पैसे की कमी नहीं होती वहीं धन-धान्य और वैभव भरा रहता है।
  • घर में ऐसे छोटे बच्चे होते हैं जो रात में नींद से अचानक उठकर रोने लगते हैं।  इसके अलावा कई बार बड़ों को भी नींद में डरावने सपने आते हैं । ऐसे में यदि आप भी इन सभी परेशानियों को सामना कर रहे हैं, तो हवन की राख को एक कागज की पुड़िया में बांधकर तकिए के नीचे रखना शुरू कर दें । जिससे बच्चे नींद में नहीं डरेंगे । वहीं आपको भी रात में डरावने सपने आने बंद हो जाएंगे।
  • इसके अलावा यदि आप अपने जीवन में तरक्की करना चाहते हैं और दुश्मनों को मात देना चाहते हैं ,तो हवन की यह राख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकती है।  हवन की राख को मुट्ठी में भरकर अपने दुश्मन का नाम लेकर आप घर की दक्षिण दिशा में इसे किसी भी पेड़ के नीचे दबा दें। इससे हवन की राख उस दुश्मन को शांत कर देगी और आप हमेशा अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त करेंगे।
  • इसके अलावा कई बार हम जब भगवान की पूजा अर्चना करते हैं तो हमारा मन स्थिर नहीं होता, पूजा अर्चना के दौरान भी हमारा मन व्यथित रहता है । ऐसे में हवन की राख को अपनी पूजा के आसन के नीचे छिड़क कर बैठने पर आपका मन स्थिर हो जाता है और आपको पूजा के दौरान सकारात्मक प्रभाव भी दिखाई देते हैं।

इसे भी पढ़ें: 22 जनवरी अयोध्या : राम लला का अपने घर पर इस तरह से करें पुजन

इस प्रकार हवन की राख के यह सारे उपाय करने पर आप धन-धन्य वैभव तो आकर्षित करते ही हैं वही नकारात्मक ऊर्जाओं से भी मुक्ति प्राप्त कर लेते हैं।

Exit mobile version