Home व्रत कथाएँ घर में diye jalane ka shubh mahurat कब होता है जानिए पूरी...

घर में diye jalane ka shubh mahurat कब होता है जानिए पूरी जानकारी

हिंदू शास्त्रों में अग्नि देवता का बहुत महत्व होता है । हिंदू धर्म में किसी भी काम को करने से पहले अग्नि देवता का आवाहन करना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इसीलिए हिंदू धर्म में किसी भी पुण्य पवित्र काम को करने से पहले दिया जलाया जाता है।हम में से बहुत कम लोग ही होंगे जिन्हें diye jalane ka shubh mahurat और नियम के बारे में पता होगा। कई बार हम जाने अनजाने में दीपक को जलाते समय विभिन्न प्रकार की गलतियां कर देते हैं , जिससे हमें दिए जलाने का शुभ फल तो प्राप्त नहीं होता परंतु हम अशुभ फल को आकर्षित जरूर कर लेते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिए जलाने के शुभ मुहूर्त तथा पालन करने वाले नियम और साथ ही दीपक जलाते समय कौन से मंत्र का उच्चारण करना चाहिए इसके बारे में विस्तारित जानकारी देने वाले हैं।

दिए जलाने का शुभ मुहूर्त (diye jalane ka shubh mahurat)

diye jalane ka shubh mahurat kya hota hai jaankari hindi mein

घर में किसी भी प्रकार की कोई पूजा हो तो वह पूजा दीपक जलाए बिना अधूरी ही मानी जाती है। वहीं यदि आप घर में रोजाना दीपक जला रहे हैं तो रोजाना दीपक जलाने के लिए आपको विशेष समय का भी ध्यान रखना पड़ता है ।

  • सुबह 5:00 से लेकर 10:00 तक diye jalane ka shubh mahurat होता है। वहीं यदि आप शाम के समय दीपक जलाना चाहते हैं तो शाम 5 से 7 बजे तक का समय दीपक जलाने के लिए शुभ समय माना जाता है।
  • शाम के समय आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर तथा घर में लगी तुलसी के पौधे पर भी दीपक जलाना चाहिए जिससे आपके घर में सदा भगवान की कृपा बनी रहती है।

दिए जलाने के शुभ मुहूर्त के साथ पालन करें दिए जलाने के कुछ विशेष नियम

दिए जलाते समय आपको कुछ विशेष नियमों का पालन भी करना पड़ता है जिसमें आपको यह ध्यान रखना होता है कि जो दीपक को आप जला रहे हैं वह किसी भी प्रकार से टूटा फूटा ना हो । यदि आप किसी धातु का दीपक जला रहे हैं तो वह टेढ़ा और बेडौल सा नहीं होना चाहिए।

किस भगवान के सामने कौन सा दीपक जलाएं?

दीपक जलाते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप किस भगवान के लिए दीपक जला रहे हैं ?

  • यदि आप गणेशजी, बृहस्पति, विष्णुजी या माता लक्ष्मी के लिए दीपक जला रहे हैं तो यह सदैव घी का दीपक होना चाहिए।
  • वही आप यदि शनि देव ,हनुमान जी,मंगल देवता के लिए दीपक जला रहे हैं तो यह सरसों के तेल का दीपक होना आवश्यक है।
  • माता के सामने तिल के तेल का दीपक अथवा घी का दीपक भी जला सकते हैं।

दीपक की बाती का भी रखे ध्यान

दीपक जलाते समय बाती का भी विशेष महत्व होता है । पूजा करते है दीये की बाती किस आकार की है इसका बहुत ध्यान रखना होता है। दीये की बाती अलग अलग तरह की होती है और आप किस भगवान् या देवी माता की पूजा कर रहे हैं उनके हिसाब से उस बाती का चयन किया जाता है।

  • घी के दीपक में हमेशा फूल बाती का प्रयोग करना उचित माना जाता है ।
  • वही तेल के दीपक में लंबी खड़ी बाती का प्रयोग करना चाहिए।

किस दिशा में रखें दीपक

दीपक जलाते समय उसकी दिशा का भी विशेष महत्व होता है। हमेशा सही दिशा का ज्ञान होना बहुत जरुरी है। अगर आप दीये को गलत दिशा में रख कर जलाते है तो उसका असर भी उल्टा या आप के अनुसार नहीं होता है। इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखना होता है की दीया जलाते समय कौन सी दिशा सही है या नहीं।

  • गलती से भी दीपक को पश्चिम या दक्षिण की दिशा में नहीं रखना चाहिए ।
  • दीपक हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में ही रखा जाना चाहिए।

घर के मुख्य द्वार पर दिए जलाने का शुभ मुहूर्त

आप घर के मुख्य द्वार पर भी रोजाना शाम को 6 से 8 बजे तक दिए  जला सकते हैं। घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से आपके घर में सुख समृद्धि और वैभव बना रहता है।

दीपक जलाने का विशेष मंत्र

दीपक जलाते समय यदि आप इस विशेष मंत्र का जाप करते हैं तो आपको दीपक जलाने का लाभ दुगना प्राप्त होता है।  हमेशा कोशिश करें कि दीपक जलाते समय इस मंत्र का जाप जरुर करें.

शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते।”

diye jalane ka shubh mahurat

दीपक जलाते समय कौन सी गलतियां करने से बचें

जाने अनजाने में हम सभी बहुत सारी गलतियाँ करते है, जिनके बारे में हमें पता नहीं होता है। इसलिए किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में जानकारी लेना बहुत जरुरी होता है। ऐसे ही दीपक को जलाते समय हम बहुत गलतियाँ करतें है लेकिन समय रहते हमें इनको सही करना चाहियें।

  • दीपक जलाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि यदि घी का दीपक जला रहे हैं तो वह आपके राइट हैंड साइड में हो।
  • यदि आप तेल का दीपक जला रहे हैं तो वह आपकी लेफ्ट हैंड साइड होना चाहिए।
  • तेल का दीपक जलाते समय हमेशा कोशिश कीजिए कि बाती को सिंदूर का एक टीका लगाने के बाद ही जलाएं।
  • यदि आप मुख्य द्वार पर दीपक जला रहे हैं तो ध्यान रखिए की मुख्य द्वार का दीपक इस तरह से जलाना चाहिए कि जब आप घर में प्रवेश करें तो दीपक आपके उत्तर की ओर हो।
  • मेन गेट पर रखे दीपक की बाती हमेशा उत्तर या पूर्व की दिशा में होनी जरूरी है।

इसे भी पढ़ें – sakat chauth 2024 katha

निष्कर्ष

इस प्रकार यदि आप भी अपने घर में रोजाना दीपक जलते हैं तो दीए जलाने के शुभ मुहूर्त तथा जरूरी नियमों का पालन करने के पश्चात ही दीपक प्रज्वलित कर देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करें।

इन्हें भी पढ़ें –

Exit mobile version