Home व्रत कथाएँ तुलसी की माला धारण करने के लाभ और नुकसान

तुलसी की माला धारण करने के लाभ और नुकसान

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र पौधा माना जाता है । तुलसी के पौधे के कई फायदे होते हैं । एक ओर जहां तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाने से लोगों को पुण्य की प्राप्ति होती है। वहीं साथ ही तुलसी माला पहनने के लाभ भी आपको मिलते हैं। तुलसी के बीज की माला अथवा इसकी लकड़ियों से बनी माला पहनने का विशेष महत्व होता है। तुलसी के पौधे की माला पहनने वाले व्यक्ति के जीवन में सदैव प्रभु की कृपा बनी रहती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको तुलसी की माला के पहनने के लाभ, और तुलसी बीज के नुकसान के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

किस दिन धारण करें तुलसी की माला ?

किस दिन धारण करें तुलसी की माला ?

आप सोमवार ,गुरुवार या बुधवार को तुलसी की माला धारण कर सकते हैं। यदि आपको तुलसी माला पहनने के लाभ प्राप्त करने हैं तो रविवार और अमावस्या के दिन आपको यह माला धारण नही करनी चाहिए

  • आप सोमवार ,गुरुवार या बुधवार को तुलसी की माला धारण कर सकते हैं।
  • यदि आपको तुलसी माला पहनने के लाभ प्राप्त करने हैं तो रविवार और अमावस्या के दिन आपको यह माला धारण नही करनी चाहिए

तुलसी की माला धारण करने का सबसे अच्छा समय

तुलसी की माला हमेशा शुभ मुहूर्त में ही धारण करनी चाहिए । यदि आप तुलसी की माला धारण करना चाहते हैं तो प्रदोष काल सबसे शुभ काल होता है। प्रदोष काल का मतलब सूर्यास्त से पहले के 45 मिनट माने जाते हैं इस समय तुलसी की माला धारण करना बेहद शुभ माना जाता है।

तुलसी मंत्र जल देते समय

बहुत सारे लोग तुलसी को जल अर्पित करते हैं लेकिन उसको यह पता होता है कौन सा मंत्र जल चढ़ाते समय बोलना चाहिए। हमेशा याद रखे की तुलसी में जब जल अर्पित करें तो गंगा जल होना चाहिए। तुलसी को सिर्फ अपने घर का सादा पानी न अर्पित करें। जब भी जल अर्पित करें तो उसमें गंगा जल को भी थोड़ा सा मिला लें। अब आगे जाने। की तुलसी को जल अर्पित करते समय कौन सा मन्त्र आप को मन में बोलना है। ध्यान से पढ़ें।

  • यदि आपको तुलसी माला पहनने के लाभ प्राप्त करने हैं तो आपको रोजाना तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाना होगा।
  • माला पहनने वाले व्यक्ति को जल चढ़ाते वक्त ‘ओम सुभद्राय नमः’  मंत्र का जाप जरूर करना होगा ।
  • इसके साथ ही तुलसी की माला धारण करने वाले व्यक्ति को भगवान विष्णु की पूजा भी रोजाना करनी होती है जिससे कि उसे माला धारण करने के सारे फायदे प्राप्त हो।

तुलसी माला पहनने के लाभ

तुलसी की माला लोग पहनते है लेकिन ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता है क्यों तुलसी की माला पहनी जाती हैं और कौन तुलसी की माला को धारण कर सकता हैं। आप को अगर कभी भी पड़ना हो तुलसी माला पहनने के लाभ तो आप गूगल में सर्च करना तुलसी माला पहनने के लाभ gkidea और आप को हमारी ये वेबसाइट का पेज मिल जाएगा जो आप को पूरी इनफार्मेशन दे रहा हैं।

  • तुलसी माला पहनने के लाभ की बात करें तो इससे आपका बुध और शुक्र ग्रह मजबूत होता है जिससे आप स्ट्रेस और टेंशन से छुटकारा पा सकते हैं।
  • तुलसी माला पहनने  से आपका मन हमेशा आपके कंट्रोल में होता है।
  • तुलसी माला पहनने के बाद आप हमेशा नेगेटिव एनर्जी से दूर रहते हैं।
  • वहीं तुलसी की माला हमेशा आपकी रक्षा करती है।
  • तुलसी की माला धारण करने के बाद आप अपने अंदर स्पिरिचुअल एनर्जी महसूस कर सकते हैं।
  • तुलसी की माला आपको शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाती है।
  • तुलसी माला पहनने  पश्चात आपका कॉन्फिडेंस मतलब आत्मविश्वास भी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

तुलसी माला साइड इफेक्ट्स

हालांकि तुलसी के बीज की माला धारण करने के बाद किसी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते परंतु यदि आपने माला धारण करने के नियम नहीं माने तो आपको इसके नेगेटिव इफेक्ट देखने को मिलते हैं।

  • जैसे यदि आपने तुलसी के बीज की माला धारण की और अपने विचारों को शुद्ध नहीं रखा तो आपको तुलसी के बीज के नुकसान देखने पड़ सकते हैं।
  • इस माला को पहनने के बाद आप मांस, मछली , मदिरा ,लहसून जैसे भोजन को नही खा सकते।
  • तुलसी के बीज की माला धारण करने के पश्चात आपको झूठ और निंदा से दूर रहना होता है ऐसा नही करने पर तुसली के बीज के नुकसान कारक बन जाते हैं।
  • पीरियड के दौरान भी तुलसी की माला को धारण नहीं करना चाहिए ऐसे में माला से निकलने वाले प्रभाव उल्टे पढ़ने लगते हैं।
  • गर्भावस्था के दौरान भी महिलाओं को तुलसी की माला धारण नहीं करनी चाहिए जिससे महिलाओं के विचारों पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
  • डायबिटीज के मरीजों को भी तुलसी की माला नहीं पहननी चाहिए ।
  • यदि आपको कोई बड़ी बीमारी है या आप शारीरिक समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको तुलसी की माला धारण करने के विपरीत परिणाम झेलने पड़ सकते हैं।
  • तुलसी की माला को पहनने का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट तब होता है जब आप इसके साथ रूद्राक्ष की माला भी धारण करते हैं।

निष्कर्ष

इस प्रकार यदि आप भी तुलसी की माला धारण करना चाहते हैं, तो माला धारण करने के सारे नियमों का पालन करते हुए इसके लाभ और हानि को ध्यान में रखने के पश्चात आप माला धारण कर सकते हैं। आप तुलसी के पौधे की पूजा के बारे में हमारे पिछले लेख में विस्तृत जानकारी पढ़ सकते हैं।

Exit mobile version