Home व्रत कथाएँ Upay Totke and vidhi सपने में इन पौधों का देखना होता है शुभ

सपने में इन पौधों का देखना होता है शुभ

0

सपनों से कौन परिचित नहीं होगा, सभी लोग नींद में अक्सर सपने देखते हैं। कई बार हमें यह सपने याद हो जाते हैं और कई बार सुबह उठने के बाद हम इन सपनों को भूल जाते हैं। परंतु अक्सर यह होता है कि किसी विशेष प्रकार के सपने को देखने के बाद हम अगले दिन सोच में डूबे हुए होते हैं कि आखिर देखे हुए सपने का अर्थ क्या है?  क्या आपको पता है कि जिस तरह ज्योतिष शास्त्र ,खगोल शास्त्र होता है इस तरह स्वप्न शास्त्र भी होता है । हर सपने का कोई ना कोई अर्थ जरूर होता है।

सपने में पौधे का दिखना होता है संकेत:

आज विस्तार से बात करने वाले

जी हां, स्वप्न शास्त्र के अनुसार प्रत्येक सपने का दिखाना कोई ना कोई संकेत लेकर आता है। हमारा दिमाग हमें कई बार होने वाली घटना और दुर्घटना को लेकर सचेत कर देता है और दिमाग हमें स्वप्न के माध्यम से ही इन सभी बातों को लेकर संकेत देता है। इसी रहस्य को सुलझाने के लिए स्वप्न शास्त्र लिखा गया था । इस स्वप्न शास्त्र के आधार पर कई सारे संकेत का पता लगाया जा सकता है।

सपनों में पेड़ पौधों का दिखना

आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं । यदि आप सपनों में पेड़ पौधे देखते हैं तो उसका क्या अर्थ होता है? प्रत्येक पेड़ और पौधे का दिखना एक विशिष्ट अर्थ रखता है । कई पेड़ पौधे सपने में दिखने पर लोगों को आर्थिक लाभ होते हैं तो कई बार विशेष प्रकार के नुकसान भी होते हैं। सपने में इन पौधों का दिखाना होता है शुभ, हम इसी के बारे में आज विस्तार से बात करने वाले हैं

इसे भी पढ़ें: दुकान में बरकत के उपाय

सपने में इन पौधों का देखना होता है शुभ:

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप कुछ विशेष पेड़ पौधे सपनों में देख रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत साबित होते हैं। इन पौधों को देखने पर आपको भविष्य में आर्थिक लाभ या पारिवारिक सुख मिलने वाला होता है।

  • पीपल का पेड़ : सपने में यदि आपको पीपल का पेड़ दिखाई देता है तो यह बेहद ही शुभ संकेत माना जाता है। पीपल का पेड़ सभी देवी देवताओं का वास माना जाता है। ऐसे में यदि आपको सपने में पीपल का पेड़ दिखता है तो मान लीजिए कि यह आपके भविष्य को उज्जवल बनाने वाला है।
  • बेलपत्र का पौधा : सपने में बेलपत्र का पौधा या बेलपत्र दिखना भी शिवजी की कृपा का संकेत माना जाता है ।कहा जाता है कि सपने में यदि आपने बेलपत्र का पौधा या बेल की पत्ती देख ली तो भोलेनाथ जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी करने वाले हैं।
  • बांस का पौधा : बांस अर्थात बंबू का पौधा भी फेंगशुई में बहुत ही भाग्य वाला माना जाता है। कहा जाता है कि सपने में यदि आपने बांस का पौधा देखा है तो आपकी पारिवारिक स्थिति बेहतर होने वाली है और आपको जल्द ही स्वास्थ्य लाभ भी मिलने वाला है।
  • केले का पौधा : सपने में केले का पेड़ देखना भी शुभ संकेत माना जाता है ।केले के पेड़ को गुरु बृहस्पति का निवास माना जाता है ।यदि अपने सपने में केले का पौधा देखा है तो मान लीजिए आपको जल्द ही आर्थिक लाभ  प्राप्त होने वाला है और बृहस्पति की कृपा आप पर बरसाने वाली है।
  • मनी प्लांट : सपने में मनी प्लांट का दिखना आर्थिक लाभ का संकेत होता है । सपने में मनी प्लांट देखने पर जल्द ही बहुत बड़ा धन लाभ होने वाला होता है।
  • धतूरे का पौधा : सपने में धतूरे का पौधा देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। धतूरे का पौधा सफलता का प्रतीक होता है यदि आपने सपने में धतूरे का पौधा देखा है तो इसका मतलब जल्द ही आपके जीवन में कोई ऐसा मोड़ आएगा जहां आपको ढेर सारी सफलता प्राप्त होगी।
  • सदाबहार पौधा : सपने में यदि आप कोई सदाबहार पौधा देखते हैं तो इसका मतलब आपके जीवन में कार्य क्षेत्र में और पारिवारिक संबंधों में सफलता आने वाली है। आपके जीवन में कुछ बहुत बड़ा और बहुत अच्छा होने वाला है।

पेड़ पौधों से जुड़े यह सपने होते हैं विशेष संकेत

इसके अलावा यदि आप सपने में खुद को पौधों में पानी देता हुआ देख रहे हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपके जीवन के सारे कष्ट और सारी परेशानियां समाप्त होने वाली है।  आप जीवन में जल्द ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने वाले हैं।

इसके अलावा सपने में यदि आप कोई ऐसा पौधा देख रहे हैं जो काफी लंबे समय से बढ़ नहीं रहा है ,या आप सपने में कोई जहरीला पौधा या सूखा पौधा देख रहे हैं तो ऐसे में मान लीजिए कि आपके जीवन में कोई बहुत बड़ा नुकसान या मानसिक तनाव आने वाला है । हालांकि इस प्रकार के सपने यदि आप एक बार देख लेते हैं तो कोशिश कीजिए कि इसे सांकेतिक तौर पर ले और हर काम सावधानी पूर्वक करने की कोशिश करें ताकि आपको जीवन में विपरीत परिस्थितियाँ देखने को ना मिले।

हरे भरे पौधे देखना होता है बुध ग्रह की दृष्टि का संकेत

सपने में हरे रंग के पौधे देखना बुध ग्रह की कृपा का प्रतीक भी माना जाता है तो यदि आप सपने में लगातार हरे रंग के पौधे देख रहे हैं या पौधों से जुड़े सपने देख रहे हैं तो कोशिश कीजिए कि बुधवार के दिन बुध ग्रह  के मंत्र का जाप और हरी चीजों का दान निश्चित रूप से करें ताकि बुध ग्रह की कृपा हमेशा आप पर बरसती रहे और आप अपने जीवन में आर्थिक और मानसिक रूप से तरक्की कर सके।

निष्कर्ष:

इस प्रकार यदि आपने भी अपने सपनों में कुछ विशेष पौधे देखे हैं या पौधों से जुड़े कोई सपनों का हल पाना चाहते हैं तो आशा करते हैं हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा तथा इस लेख के माध्यम से आप बताए गए उपाय कर निश्चित रूप से जीवन को सफल बना सकेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:

Exit mobile version