Home व्रत कथाएँ Upay Totke and vidhi Aak ke Upay: आक के फूल के टोटके बेहद चमत्कारी अचूक उपाय

Aak ke Upay: आक के फूल के टोटके बेहद चमत्कारी अचूक उपाय

0

हिन्दू धर्म में कई पौधे दैवीय माने जाते हैं। इन पौधों में देवी देवताओं का वास होता है। और कुछ पौधे और उनके फूल देवी देवताओं को इतने प्रिय होते हैं कि उनके चढ़ावे मात्र से ही वे प्रसन्न हो जाते हैं। जैसे बेल पत्र चढ़ाने से शिवजी प्रसन्न होते है दूर्वा चढ़ाने से गणेशजी उसी प्रकार ऐसे कई सारे पौधे हैं जिनकी पत्तियां और फूल चढ़ाने से भगवान प्रसन्न हो जाते हैं और हमारे जीवन के कष्टों का निवारण हो जाता है।

आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक विशेष पौधे और उसके फूल के उपाय के बारे में बताने वाले हैं ,जिसको चढ़ाने से देवी देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे आक के फूल के कुछ विशेष उपाय और टोटके जिनको करने से आप अपने जीवन की कई सारी परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं।

आक के जड़ और फूल के उपाय

आक के पौधे के फूल और जड़ कुछ विशिष्ट देवताओं को चढ़ाने से उनकी कृपादृष्टि प्राप्त होती है औऱ हिन्दू रीतिरिवाजों में ऐसे कई सारे टोटके है जिनको करने से आप बड़ी से बड़ी पुरानी बीमारियों से छुटकारा पा लेते हैं।

आइये जानते हैं आक के फूल के टोटके / आक के फूल के फायदे

  1. पुरानी बीमारी से पाएं छुटकारा: यदि आपके परिवार में से या जान पहचाने वालो में कोई काफी लंबे समय से बीमार है और उनकी बीमारी ठीक नही हो रही तो ऐसे मरीजों को लगातार 11 सोमवार महा मृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए आक के सफेद फूल शिवलिंग पर चढ़ाने चाहिए।
  2. चिंता से पायें मुक्ति : यदि आपमें से कोई काफी लंबे समय से तनावग्रस्त है और चिंतित है तो उन्हें 11 मंगलवार हनुमान जी को आक के फूल अर्पित करने चाहिए। इससे बजरंगबली उनके सारे दुखों का निवारण करते हैं।
  3. सुख समृद्धि के लिए उपाय : अगर आपके परिवार में या आपके जान पहचान वालों में से कोई काफी लंबे समय से आर्थिक परेशानियां झेल रहा है या  किसी का काफी लंबे समय से कहीं जॉब नहीं लग रहा तो ऐसे में आप अपने घर के मुख्य दरवाजे पर आक की जड़ एक काले कपड़े में बांधकर लगा सकते हैं। इससे आपके घर में माता लक्ष्मी की कृपा होती है और आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है।
  4. घर में लड़ाई झगड़ा रोकने के लिए : यदि आपके घर में पारिवारिक विवाद और कलह क्लेश बहुत ज्यादा होता है तो आप अपने घर में आक की जड़ का यह टोटका कर सकते हैं । इसके लिए आपको रवि पुष्य नक्षत्र में आक की जड़ को लाल कपड़े में लपेट लेना होगा और इसे घर में रखना होगा। इससे आपके घर में होने वाले कलह क्लेश समाप्त हो जाते हैं और हमेशा प्रभु की कृपा बनी रहती है।
  5. वास्तु दोष दूर करने के लिए :अगर आपके घर में वास्तु दोष है और आपके घर में आपको नेगेटिव एनर्जी बहुत ज्यादा महसूस होती है तो ऐसे में आप अपने घर को नेगेटिव एनर्जी से बचाने के लिए घर में आक का पौधा लगा सकते हैं।  आक के पौधे को घर में लगाने से घर में सदैव पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है।
  6. धन की हानि दूर करने के लिए : अगर आपके घर में काफी लंबे समय से धन की परेशानी है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को आक के फूल अर्पित कर सकते हैं । वही साथ ही साथ आप आक के पौधे के फल से निकलने वाली रुई की बाती बनाकर माता लक्ष्मी की आरती भी कर सकते हैं। इससे आप के परिवार पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है और धन से संबंधित सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
  7. बच्चे की बीमारी ठीक करने के लिए : यदि आपके घर में किसी बच्चे की तबीयत काफी लंबे समय से खराब चल रही है तो आप आक के 11 फूलों की माला बनाकर गुरु पुष्य योग में बच्चों को यह माला पहन सकते हैं। इस माला से बच्चे को पुराने से पुराने रोग से मुक्ति मिल जाती है और बच्चे में नव जीवन का संचार होता है।
  8. भाग्य का साथ पाने के लिए : यदि आप किसी भी काम को करने जाते हैं परंतु उस काम को करने में भाग्य आपका साथ नहीं देता और आपको केवल नाकामयाबी ही हाथ लगती है तो ऐसे में  आक का यह उपाय फायदेमंद साबित हो सकता है। आपको आक की जड़ को अभिमंत्रित कर अपने हाथ पर बांधकर गणेश जी के संकटनाशक स्तोत्र का पाठ करना होगा। रोजाना ऐसा करने से गणेश जी की कृपा आप पर बरसेगी और आप का भाग्य हमेशा आपका साथ देगा।
Aak ke Upay: आक के फूल के टोटके बेहद चमत्कारी अचूक उपाय

इसे भी पढ़ें – माघ अमावस्या 2024 महत्व और मुहूर्त कब है? पूरी जानकारी

यदि आप अपने घर में सुख शांति और समृद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो घर में आक का पेड़ भी लगा सकते हैं। परंतु आक के पेड़ को लगाने की उपयुक्त दिशा आपको पता होनी चाहिए।

आक का पेड़ लगाते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • अगर आप घर के अंदर आक का पौधा लगाना चाहते हैं तो दक्षिण पूर्व दिशा या दक्षिण उत्तर दिशा पेड़ को लगाने के लिए बेहतर दिशा साबित हो सकती है।
  • अगर आप घर के मुख्य गेट के पास आक के पौधे को लगाना चाहते हैं तो कोशिश करें कि इसे घर के बाहर ही लगाना
  • आक के पौधे को घर में लगाते समय विशेष दिन का भी ध्यान रखना चाहिए। आक के पौधे को आप सोमवार, मंगलवार, एकादशी या पूर्णिमा के दिन अपने घर पर लगा सकते हैं ।जिससे आपको निश्चित ही भगवान की कृपा प्राप्त हो।

निष्कर्ष

इस प्रकार दैवीय गुणों से युक्त आक का पेड़ जिसका प्रत्येक हिस्सा दैवीय चमत्कारों से भरा हुआ है ऐसे पेड़ को लगाकर या भगवान को अर्पित कर आप अपने घर में सुख शांति और समृद्धि को आकर्षित कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

Exit mobile version