Home व्रत कथाएँ Upay Totke and vidhi कपूर के तेल के टोटके: कपूर के तेल के कुछ ऐसे उपाय...

कपूर के तेल के टोटके: कपूर के तेल के कुछ ऐसे उपाय जो आपको बना देंगे मालामाल बस कर लो ये काम

0

घर में पूजा अर्चना के दौरान आप सभी ने कपूर को तो देखा ही होगा । कपूर के बिना किसी प्रकार की कोई पूजा संपन्न नहीं मानी जाती।  हिंदू धर्म में आरती के पश्चात कपूर जलाकर भगवान को लौ दिखाना बहुत ही शुभ माना जाता है । हवन और बड़े-बड़े कर्मकांड के दौरान भी कपूर की जरूरत निश्चित रूप से पढ़ती है। पर क्या आप जानते हैं कपूर केवल पूजा में ही नहीं बल्कि घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए तथा घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है । इसके अलावा कपूर के कई सारे ऐसे टोटके होते हैं जिनको करने के बाद आप जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं।

घरों में कपूर जलाने की परंपरा वैदिक काल से चली आ रही है । कपूर जलने से आसपास का वातावरण तो सुगंधित हो ही जाता है और साथ ही साथ सबको मानसिक शांति भी मिलती है । ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको कपूर और कपूर के तेल के कुछ ऐसे उपाय भी बताने वाले हैं जिसको करने के बाद आप आसानी से छोटे बड़े संकटों को पार कर सकेंगे। वहीं बड़ी से बड़े ग्रह दोष और वास्तु दोष से भी मुक्ति प्राप्त कर सकेंगे।

आईए जानते हैं कपूर के तेल के कुछ आसान से टोटके

कपूर जलाने से देवी देवताओं को तो प्रसन्न किया ही जाता है । वहीं प्रत्येक पूजा अर्चना के बाद कपूर जलाकर मंगला आरती करने का भी विधान है । पर आज हम आपको इसके अलावा कपूर के तेल के कुछ महत्वपूर्ण टोटके भी बताने वाले हैं।

कपूर के तेल के कुछ आसान से टोटके

कपूर का दीया टोटका:

आप को हम कपूर के तेल के टोटके का ऐसा एक टोटका बता रहे हैं जिसको आप ने कभी नहीं सुना होगा। अगर आप ने इस कपूर के तेल के टोटके को कर लिया सिर्फ तीन महीनों तक फिर आप की मनोकामना जरुर पूरी होगी। लेकिन याद रहे हैं सिर्फ अच्छे और साफ़ मन से की गयी प्रार्थना ही सफल होती हैं। आप को इस कपूर के तेल के टोटके को करने के लिए एक मिट्टी के दीये में सरसों का तेल और 5 लोंग के साथ थोड़ा सा कपूर के तेल या फिर कपूर को दाल देना है उसमें अब बाती लगानी है और उसको दोपहर के समय 12 बजे श्री लक्ष्मी नारायण की का ध्यान कर जलाना है और अपने धार के एक साफ़ जगह पर रखना हैं। आप की जब भी नजर दीये पर पढ़े तो आप को हाथ जोड़कर श्री लक्ष्मी नारायण जी को नमस्कार करना है। कहते हैं श्री लक्ष्मी माता दोपहर के समय घूमने निकलती हैं और उनको लोंग की और कपूर की खुश्बू बहुत पसंद है और जो उनके नारायण जी को बार बार उनके नाम के साथ याद करता हैं माता लक्ष्मी जी उनपर बहुत कृपा करती हैं।

राहु की महादशा के दुष्प्रभाव को कम करना :

यदि आपकी कुंडली में राहु की महादशा चल रही है और आप लगातार मानसिक कष्ट से गुजर रहे हैं तो कपूर का तेल आप की कुंडली के राहु की महादशा के प्रभाव को कम कर सकता है इसके लिए आपको केवल अपने नहाने के पानी में दो बूंद कपूर के तेल की डालकर रोजाना नहाना होगा ऐसा रोजाना करते रहने से धीरे-धीरे राहु का प्रकोप शांत हो जाता है।

इसे भी पढ़ें – पढ़ाई में मन लगाने के टोटके और उपाय

बच्चों को गंदी आदतों से दूर रखने के लिए :

आमतौर पर कुंडली में शनि की महादशा या राहु केतु की महादशा के दौरान बच्चों को झूठ बोलना ,नशा करना, चोरी करना जैसी आदतें लगती हैं इसीलिए आप कपूर के तेल का यह उपाय कर बच्चों को इन सबसे दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल इतना करना होगा की रुई के एक फाहे को कपूर के तेल में डूबा कर बच्चों के तकिए के नीचे रखना होगा। ऐसे में जब बच्चा उस तकिये पर सोता है तो धीरे-धीरे उसकी महक बच्चों की सांस के द्वारा शरीर में प्रवेश करती है। जिससे राहु और केतु के प्रभाव शांत होते हैं और बच्चा धीरे-धीरे गंदी आदतों से दूर होने लगता है।

धन संबंधित समस्या के निदान हेतु :

यदि आप काफी लंबे समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो कपूर के तेल का यह आसान सा उपाय आपको मालामाल बन सकता है । आपको केवल इतना करना होगा कि कपूर के तेल की कुछ बूंदे रोजाना अपनी नाभि पर लगानी होगी और नाभि पर लगाते समय आपको माता लक्ष्मी का ध्यान करना होगा । इस तरह से लक्ष्मी मां की कृपा आप पर बरसती है और धीरे-धीरे पैसा आपकी और आकर्षित होने लगता है और आप आर्थिक रूप से मजबूत होते चले जाते हैं।

इसे भी पढ़ें – सोमवार के उपाय प्रदीप मिश्रा

बच्चों की याददाश्त बढ़ाने के लिए :

यदि आपके बच्चों की याददाश्त कमजोर है और वह जो कुछ पढ़ते हैं पढ़ने के तुरंत बाद ही भूल जाते हैं तो ऐसे में कपूर का तेल उनकी स्मरणशक्ति को बढ़ा सकता है । इसके लिए आपके बच्चों की उंगली कपूर के तेल में डुबानी होगी और उन्हें उनकी नाभि पर लगाते हुए गायत्री मंत्र का जाप करने के लिए कहना होगा । रोजाना यह उपाय करने से धीरे-धीरे बच्चों की स्मरण शक्ति और एकाग्रता शक्ति बढ़ने लगती है और बच्चे अपनी पढ़ाई में बेहतर परफॉर्म करने लगते हैं।

घर से नेगेटिविटी दूर करने के लिए :

यदि आपको अपने घर में लगातार नकारात्मक ऊर्जा  महसूस हो रही है ,आपको लग रहा है कि आपके घर में नेगेटिविटी बढ़ती जा रही है तो घर के उत्तरी कोने में कपूर के तेल का छिड़काव रोजाना करें। रोजाना कपूर के तेल को छिड़कने से घर से नेगेटिविटी दूर होने लगती है और घर में पॉजिटिविटी का संचार होता है।

पितृ दोष से मुक्ति :

कपूर जलाने से आप अपने पितृ दोष से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं । पितृ दोष राहु और केतु के प्रभाव से परिवार पर आता है और पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए आपको रोजाना सुबह शाम और रात को दिन में तीन बार घी में डुबाया हुआ कपूर जलाना होगा और हर कोने में कपूर के तेल की एक-एक बूंद छिड़कने होगी इससे आपके घर से पितृ दोष और सर्प दोष है जाता है।

क्रोध को दूर करने के लिए :

अगर आपके परिवार में किसी को या आपको स्वयं को अधिक क्रोध आता है जिसकी वजह से आप क्रोध में कई बार गलत निर्णय ले लेते हैं। ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए भी आपका कपूर  का यह उपाय कर सकते हैं । क्रोध को दूर करने के लिए आपको रोजाना रात को सोने से पहले कपूर जलाकर सोना होगा और साथ ही साथ कपूर के तेल को रुई के एक फाहे में डालकर अपने बिस्तर के नीचे रखना होगा। इस उपाय से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है और बड़े से बड़ा क्रोधित व्यक्ति भी शांत हो जाता है।

भाग्य का साथ पाने के लिए :

अगर आपको ऐसा लगता है कि आप कुछ भी कर ले परंतु भाग्य आपका साथ नहीं देता तो ऐसे में रोजाना आपको नहाने के पानी में कुछ बंदे कपूर के तेल की डालकर नहाना चाहिए । ऐसा करने से आपका भाग्य चमक उठता है और सदैव किस्मत का साथ मिलता है।

घर से कलह क्लेश दूर करने के लिए:

यदि आपके घर में आए दिन झगड़ा होते हैं या कलह क्लेश होता है तो ऐसे में आपके घर में शांति बनाए रखने के लिए कपूर का यह उपाय करना चाहिए ।इसके लिए आपको घी में डूबे हुए कपूर को जलाना होगा और घर के मुख्य द्वार पर कपूर के तेल का छिड़काव करना होगा ।इससे घर से कलह क्लेश और आए दिन होने वाले झगड़ा बंद हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें – Aak ke Upay

निष्कर्ष

इस प्रकार आप भी कपूर के तेल के यह आसान टोटके कर अपने जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनाए रख सकते हैं।

Exit mobile version