Home व्रत कथाएँ Upay Totke and vidhi दुकान में बरकत के उपाय: अगर आप की दुकान नहीं चलती है...

दुकान में बरकत के उपाय: अगर आप की दुकान नहीं चलती है और बिक्री नहीं हो रही तो करिये ये उपाए

0

हर किसी के लिए जीवन में कामयाब होना और आर्थिक रूप से सक्षम होना बहुत ज्यादा जरूरी होता है । हम में से हर कोई यह चाहता होगा कि उनका जीवन सुचारू रूप से चले और उसमें आर्थिक रूप से कोई परेशानी ना आए । पर क्या आप जानते हैं कि आप अपने व्यापार को संपन्न बनाने के लिए और जीवन में आर्थिक रूप से सक्षम होने के लिए कुछ आसान से उपाय भी कर सकते हैं ? जी हां ,आपने कई बार देखा होगा कि बहुत सारे व्यापारी व्यापार तो शुरू कर लेते हैं लेकिन उनका व्यापार फलता फूलता नहीं है, ऐसे में अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में ऐसे कई सारे टोटके हैं जो आप अपना सकते हैं।

व्यापार में तरक्की प्राप्त करने के लिए ज्योतिष और वास्तु उपाय:

किसी भी व्यापार में तरक्की प्राप्त करने के लिए यह जरूरी होता है कि आप भरपूर मेहनत करें और आपको भाग्य का साथ मिलता रहे । मेहनत तो इंसान भरपूर कर ही लेता है परंतु भाग्य का साथ पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में ऐसे कई सारे उपाय हैं जिसके माध्यम से आप भाग्य को आकर्षित कर सकते हैं और व्यापार में लगातार होने वाले घाटे से उबर कर उसे लाभ की और ले जा सकते हैं।

दुकान में बरकत के उपाय

यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी दुकान दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें और यहां पर सदैव माता लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे तो आप भी कुछ आसान से उपाय कर अपने व्यापार को तरक्की के मार्ग पर अग्रसर कर सकते हैं । कोई भी इंसान जब अपनी कोई नई दुकान खोलता है या किसी नए व्यापार में निवेश करता है तो उसकी यही इच्छा होती है कि उसकी दुकान पर ढेर सारी ग्राहक आए और दुकान बहुत ज्यादा चले। पर आप जान क्या आप जानते हैं कि आप अपनी दुकान पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ आसान से दुकान में बरकत के उपाय भी कर सकते हैं जिसमें आपको केवल निम्नलिखित तरीके आजमाने होंगे

इसे भी पढ़ें: काली मिर्च से धन प्राप्ति के अचूक उपाय

दुकान में बरकत के उपाय करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान:

सबसे पहले तो दुकान या किसी प्रकार के व्यापार में निवेश करने से पहले आप जिस जगह पर उस व्यापार को शुरू करने वाले हैं उस जगह का आपको विशेष ध्यान देना होगा। आपको वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का पालन करना होगा । ध्यान दें कि आपकी दुकान की लंबाई चौड़ाई एक समान हो ,ऐसा करने पर दुकान में सदैव ग्राहकों की भीड़ बनी रहती है।

दुकान की दिशा की बात करें तो हमेशा ध्यान रखें की दुकान का प्रवेश द्वार पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए। कभी भी गलती से पश्चिम दिशा और दक्षिण दिशा में दुकान का प्रवेश द्वार नहीं बनवाना चाहिए । ऐसे में आपकी दुकान पर माता लक्ष्मी कभी भी अपनी कृपा नहीं बरसाती और ग्राहक भी आकर्षित नहीं होते.

वहीं दुकान पर आपका वर्किंग टेबल हमेशा पश्चिम की तरफ रखा हुआ होना चाहिए ताकि काम करते समय बैठने के वक्त आपका मुख पूर्व दिशा की ओर हो। वास्तु ठीक करने के पश्चात आपको अपने दुकान पर अब कुछ महत्वपूर्ण उपाय भी करने होंगे जिससे कि आपके दुकान की आर्थिक स्थिति ठीक हो । आपका दुकान घाटे से उबरे और लगातार आर्थिक रूप से तरक्की करें इसके लिए आपको दुकान में बरकत के यह उपाय करने होंगे।

इसे भी पढ़ें: गणेश जी के चमत्कारी टोटके

दुकान में बरकत के उपाय:

  • दुकान में बरकत लाने के लिए सबसे पहले तो आपको अपनी दुकान में बीम के नीचे एक बांसुरी लटकानी होगी ।इससे दुकान की नेगेटिविटी खत्म हो जाती है ।
  • इसके पश्चात आपको अपने दुकान में मुनाफा कमाने के लिए एक लाल कपड़े में थोड़ी सी सौंफ बांधनी होगी और इसे गल्ले में रख देना होगा। लगभग 43दिन तक इस लाल कपड़े में बंधी सौंफ वाली पोटली को गल्ले में ही रहने दे और उसके बाद इस पोटली को किसी मंदिर में चढ़ा दें। इससे माता लक्ष्मी आपकी दुकान पर सदैव अपनी कृपा बरसाती है।
  • दुकान पर बरकत प्राप्त करने के लिए आप यह आसान सा उपाय भी कर सकते हैं, इसमें आपको चांदी की एक कटोरी में धनिया भर लेना होगा और उसमें माता लक्ष्मी और गणेश जी की चांदी की मूर्ति रखनी होगी और इस कटोरी सहित गणेश लक्ष्मी की मूर्ति को आपको दुकान की पूर्व दिशा में स्थापित करना होगा। इस उपाय से भी आप सदैव दुकान में बरकत प्राप्त करेंगे।
  • इसके अलावा ग्राहकों को सदैव अपनी दुकान की ओर आकर्षित करने के लिए आप यह उपाय भी कर सकते हैं। इस उपाय में आपको एक काले धागे में सात हरी मिर्च और एक नींबू बांधकर अपने घर की लक्ष्मी अर्थात् पत्नी या बेटी के हाथ से दुकान में टँगवाना होगा। इससे दुकान में लगातार बरकत होती है।
  • कई बार शनि देव को प्रसन्न करने के पश्चात भी आपकी दुकान आर्थिक रूप से बहुत तरक्की करती है ,इसलिए आपको शनिवार के दिन का यह टोटका भी अवश्य करना चाहिए। इसमें आपको शनिवार की सुबह 8 पान के पत्ते लेने होंगे और पांच पीपल के पत्ते लेने होंगे। इन्हें एक लाल रंग के धागे में बांधकर पूर्व दिशा में लटकाना होगा । यह उपाय करते ही शनि देव की कृपा आपकी दुकान पर बरसने लगती है और आपके दुकान में सदैव ग्राहकों की भीड़ बनी रहती है।
  • इसके अलावा इस आसन से उपाय को करके भी आप दुकान में बरकत प्राप्त कर सकते हैं । इस उपाय के लिए आपको रविवार के दिन एक पान का पत्ता लेना होगा और पूरे रविवार के दिन इस पान के पत्ते को दुकान में ही रखना होगा ।शाम के समय इस पान के पत्ते को ले जाकर किसी मंदिर में रख आना होगा। इस प्रकार इस उपाय को करके भी आप दुकान में भरपूर बरकत देखेंगे।

इसे भी पढ़ें: कपूर के तेल के टोटके

निष्कर्ष:

इस प्रकार यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी दुकान में सदैव बरकत बनी रहे तो दुकान में बरकत के यह सारे उपाय कर सकते हैं । इसके साथ ही हमेशा आपको कोशिश करनी चाहिए की दुकान में किसी प्रकार की गंदगी ना हो ,दुकान के सामने कभी कूड़ा फैला हुआ ना हो और दुकान पर ग्राहकों के साथ कभी भी बुरा व्यवहार ना हो । इस प्रकार इन आसान से उपाय से आप दुकान में सदैव माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:

Exit mobile version