Home व्रत कथाएँ Upay Totke and vidhi गुप्त नवरात्रि के टोटके: मनोकामना होगी पूरी, गुप्त नवरात्रि में कर लीजिए...

गुप्त नवरात्रि के टोटके: मनोकामना होगी पूरी, गुप्त नवरात्रि में कर लीजिए इन उपायों को

0

सनातन धर्म में गुप्त नवरात्रों का खास महत्व होता है । गुप्त नवरात्र में माता दुर्गा की 10 महाविद्याओं की गुप्त रूप से पूजा की जाती है। गुप्त नवरात्र मुख्य रूप से तंत्र मंत्र की सिद्धियों को प्राप्त करने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है । आध्यात्मिक दृष्टि से गुप्त नवरात्र का बहुत ज्यादा महत्व होता है। इन नौ दिनों में नवरात्रों के दौरान भक्त देवी मां को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा अर्चना करते हैं । गुप्तनवरात्रि माघ और आषाढ़ के महीने में आते हैं ।

तंत्र मंत्र सिद्धि का योग्य समय होता है गुप्तनवरात्र:

गुप्त नवरात्रों का यह समय साधना  के लिए बहुत ही ज्यादा खास होता है। इस दौरान साधक देवी दुर्गा के 10 महाविद्याओं का गुप्त रूप से ध्यान करते हैं। इस दौरान विभिन्न तंत्र साधना करने से भी लोगों को उनकी परेशानियों का समाधान मिलता है। कहा जाता है कि गुप्त नवरात्र के दौरान मां दुर्गा को प्रसन्न करना काफी आसान होता है। इस दौरान किए गए उपाय भी काफी कारगर सिद्ध होते हैं। आज के इस लेख में हम आपको गुप्त नवरात्रि के टोटके और उपाय के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

गुप्त नवरात्रि के टोटके:

गुप्त नवरात्रि के टोटके:गुप्त नवरात्रि में कर लीजिए इन उपायों को

यदि आप भी अपने जीवन की परेशानियों से थक हार चुके हैं और इनसे मुक्ति पाना चाहते हैं तो गुप्त नवरात्रि का समय आपके लिए सबसे बेहतरीन समय साबित हो सकता है । गुप्त नवरात्रि के टोटके और विशेष उपाय आपको हर प्रकार की बाधा से मुक्त कर देते हैं । अगर आप भी अपने जीवन के संकट से मुक्ति पाना चाहते हैं तो गुप्त नवरात्रि के दौरान कीजिए कुछ आसान से उपाय।

इसे भी पढ़ें: गणेश जी के चमत्कारी टोटके

  • कोर्ट कचहरी के मामलों से छुटकारा गुप्त नवरात्रि के टोटके : अगर आपके परिवार में किसी प्रकार की कोर्ट कचहरी का केस चल रहा है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो गुप्त नवरात्रि का समय आपके लिए बेहतरीन समय सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको शुक्रवार के दिन काली मंदिर  में देवी के सामने दो मुखी घी का दीपक जलाकर काली मंत्र का जाप करना होगा ।वइस उपाय को करते ही आपके कोर्ट कचहरी के केस हल हो जाते हैं।
  • करियर में सफलता के लिए गुप्त नवरात्रि के टोटके :-यदि आप लगातार करियर में सफलता पाने की कोशिश कर रहे हैं परंतु आपको कामयाबी नहीं मिल रही है, तो गुप्त नवरात्रि के दौरान आने वाले शुक्रवार के दिन माता काली को गुड़ का भोग लगाएं। आप गुड़ की बनी हुई किसी भी चीज का भोग माता काली को लगा सकते हैं और इसे गरीबों में बांट सकते हैं। इतना करते ही आपके सारे काम सफल हो जाएंगे।
  • घर में शांति हेतु गुप्त नवरात्रि के टोटके : यदि आपके घर में काफी लंबे समय से अशांति फैली हुई है और घर में लगातार किसी न किसी प्रकार की दुर्घटना हो रही है तो आप गुप्त नवरात्रि के दौरान माता काली को 11 नींबू की माला बनाकर अर्पित करें । इतना करते ही आपके घर की सारी नेगेटिव एनर्जी समाप्त हो जाती है और घर से अशांति खत्म हो जाती है।
  • घर की आर्थिक तंगी दूर करने के लिए गुप्त नवरात्रि के टोटके : गुप्त नवरात्रि के समय आप घर में चलने वाली आर्थिक परेशानी भी दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको गुप्त नवरात्रि के दिनों में घर में कमल का फूल या कमल के फूल की तस्वीर लानी होगी । बस इतना कर देने पर ही आपके घर में माता लक्ष्मी आकर स्वयं वास करने लगती है।
  • घर में बरकत पाने हेतु गुप्त नवरात्रि के टोटके : यदि आपके घर में धन आता है पर टिकता नहीं है तो गुप्त नवरात्रि के दौरान माता लक्ष्मी की तस्वीर लाने से आपके ऊपर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है । इस दौरान आप कमल के फूल पर विराजित लक्ष्मी मां की मूर्ति लाकर घर पर रख दें इससे आपके घर सदैव पैसों की बरकत होगी।
  • जल्दी विवाह हेतु गुप्त नवरात्रि के टोटके : यदि आपके घर में या किसी जान पहचान वाले के विवाह में लगातार देरी हो रही है तो आप गुप्त नवरात्रि के दौरान यह उपाय कर सकते हैं।  इसके लिए गुप्त नवरात्रि के दौरान गुरुवार के दिन मां कात्यायनी का स्मरण कर 11 हल्दी की गांठ देवी पर चढ़ाएं और देवी को शहद का भोग लगाएं इतना करते ही कुछ ही दिनों में विवाह के योग बन जाएंगे।
  • घर में सुख शांति हेतु : यदि आप घर में सदैव लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं और घर में सदैव सुख शांति और बरकत देखना चाहते हैं तो गुप्त नवरात्रि के दौरान आपको जरूरतमंद और गरीबों को काले तिल दान करने होंगे । इतना करते ही आपके घर में धन-धान्य और वैभव की बरकत होगी।
  • अच्छी सेहत के लिए गुप्त नवरात्रि के टोटके : गुप्त नवरात्रि के दिन यदि आप अपने परिवार जनों की अच्छी सेहत के लिए यह उपाय कर लेंगे तो आपके परिवार में कभी भी किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होगी। इसके लिए आपको गुप्त नवरात्रि में रोजाना सुबह पीपल के पत्ते पर राम लिखना होगा और पीपल का वह पत्ता और कुछ मीठा प्रसाद हनुमान मंदिर में चढ़ाना होगा।  इससे आपके परिवार पर बजरंगबली की कृपा बरसती है और परिवार में परिवार जनों की सेहत बनी रहती है।
  • बीमारी दूर करने के लिए गुप्त नवरात्रि के टोटके : यदि आपके परिवार में से कोई परिवारजन गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो गुप्त नवरात्रि के शुक्रवार के दिन आप माता काली के चरणों में श्वेत अबीर (गुलाल) अर्पित करें ।यह उपाय करते ही बीमार की सेहत में जल्द सुधार होता है।
  • मांगलिक कार्य हेतु गुप्त नवरात्रि के टोटके : यदि आपके घर में किसी भी मांगलिक कार्य को करने से पहले लगातार अड़चन आ रही है तो गुप्त नवरात्रि के दौरान नवमी की तिथि पर कंजिकाओं को मखाने की खीर खिलाएं। इसके पश्चात उन्हें दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद ले । इतना करते ही आप पर अंबे मैया की कृपा बरसती है और आपके घर में किसी भी मांगलिक कार्य में कभी कोई संकट नहीं आता।

निष्कर्ष:

इस प्रकार यदि आप भी अपने घर में धन-धन्य वैभव और सुख शांति बनाए रखना चाहते हैं तो गुप्त नवरात्रि के दौरान यह आसान से उपाय कर लें। गुप्त नवरात्रि के टोटके करते ही आपके परिवार के सारे कष्ट दूर हो जाएंगे और परिवार में खुशहाली बनी रहेगी।

इन्हें भी पढ़ें:

Exit mobile version