Home ऑटोमोबाइल 16 जनवरी को धूम मचाने आ रही है Hyundai Creta फेसलिफ्ट, जाने...

16 जनवरी को धूम मचाने आ रही है Hyundai Creta फेसलिफ्ट, जाने इसकी कीमत और क़्वालिटी के बारे मे सब कुछ

0

भारत के शहरों में रहने वाले लोगों की पहली पसंद हुंडई क्रेटा, के नए वेरिएंट की लॉन्चिंग 16 जनवरी को हो रही है। और जैसे ही इसकी खबर लोगों को इंटरनेट के जरिए मिली तब से लोग इस कार के बारे में अधिक से अधिक बाते जानना चाह रहे है। लेकिन हम आप को बिल्कुल आसान तरीके से हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के बारे मे पुरी जानकारी देंगे। इसलिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल मे पुरा अंत तक बने रहे। और पुरी जानकारी जाने।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की विशेषता

यह कार कम कीमत में अच्छी क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इस नए वेरिएंट गाड़ी का इंजन पेट्रोल और डीजल दोनो मे उपलब्ध है। इस गाड़ी का ट्रांसमिशन मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों तरह से है। और अगर इस गाड़ी की बॉडी स्टाइल की बात करें तो यह गाड़ी दिखने में SUV गाड़ी है। यह गाड़ी 16 जनवरी को लॉन्च हो रही है। और इस गाड़ी के लिए बुकिंग आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट से या आप अपने नजदीकी होंडा के शोरूम से कर सकते हैं। जिसका बुकिंग प्राइस कंपनी ने ₹25,000 रखा हुआ है।

Hyundai Creta फेसलिफ्ट कार का फ्रंट लुक

Hyundai Creta facelift 2024

इस गाड़ी का लुक बहुत ही आकर्षक बना हुआ है। जिसमें अगर इस गाड़ी के आगे के पोरसन की बात करे तो, आगे के सेंटर मे हुंडई का चमचमाता हुआ लोगो लगा हुआ है। और लाइट की बात करे तो इसमे फ्रंट लाइट मे कॉनेक्टेड LED, DRL लाइट लगा हुआ है। और उसके सेंटर मे इंडिकेटर भी लगा हुआ है। और उसके नीचे आप को LED लाइट का सेटअप लगा हुआ है। और उसके साथ ही इसके फ्रंट के अन्दर 360° कैमरा लगा हुआ है। इसके साथ इसमे आगे के तरफ एक रेडास भी लगा हुआ है। कुल मिला कर इसका फ्रंट बहुत हि शानदार देखने मे लग रहा है।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कार का साइड लुक

अगर इस कार के साइड व्यू की बात करे तो इसके साइड मे डायमंड कटिंग व्हील जो देखने मे बहुत ही आकर्षक लुक दे रहा है। इस गाड़ी मे क्रोम डोर हेंडल भी लगा हुआ है। और इसमे 360°कैमरा भी इसके साइड मिरर मे लगा हुआ है। अब इसकी सन रूंफ की बात करे तो इसमे आप को पैनारोमिक सन रूंफ की भी सुबिधा दी गयी है। जो
इस गाड़ी से सफर के दौरान आप को नीले आकाश का दिद्दार कराएगा। अगर बात इस गाड़ी के बैक प्रोफ़ाइल की करे तो इसमे भि एक हुंडई का लोगो लगा हुआ है। और इसमे
लगा कोनेक्टेड टेल लैंप देखने मे बहुत हि क्लसिक लूक दे रहा है। और इसमे रिवर्स पार्किंग लाइट के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा भी लगा हुआ है।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कार का इंटीरियर

बात गाड़ी की इंटीरियर की करें तो, इस गाड़ी के डोर में स्पीकर लगा हुआ है। इस गाड़ी में ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल भी लगा हुआ है और इसके साथ ही इस गाड़ी मे सभी बेसिक सुविधा भी मिल रही है। अगर इसके सीट की बात करें तो वह अच्छे क्वालिटी के लेदर से बना हुआ है। जो सफर के दौरान बहुत अच्छा फील कराएगा।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कार का Engine और ट्रांसमिशन

इस गाड़ी मे 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिल रहा है। जो सभी ट्रीम लेवल जैसे, E, EX, SX, SX Tech, S ( O ), और SX ( O ) मिल रहा है। यह गाडी 6 गियार बॉक्स के साथ CVT, या IVT के साथ आने की उम्मीद जताई जा रही है। यह गाडी 160 HP का पावर और 250 Nm का टार्क जनरेट करती है।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कार का Price

इस गाड़ी का अगर कीमत की बात करें तो इस गाडी का ex-showroom प्राइस 11,00,000 लाख रुपए तक रहने वाला है। यह कीमत हर राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।

NOTE

हमने आप लोगों को न्यू लांच होने वाला हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के बारे में पूरी जानकारी दी है। अभी यह गाड़ी लॉन्च नहीं हुई है। इसका लॉन्चिंग टाइम 16 जनवरी को है।

Conclusion

हमने आपको इस पोस्ट मे हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, कार के बारे में और भी अधिक जानकारी लेने के लिए आप अपने नजदीकी हुंडई के शोरूम में जा सकते हैं। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं। आर्टिकल को gkidea.in पर पढ़ रहे हैं और हमने इस वेबसाइट में इसी तरह के और भी बेहतरीन आर्टिकल लिखे हुए हैं। आप उन आर्टिकल को भी जरूर पढ़ें। और इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Exit mobile version