3 रुपये में 1 किलोमीटर जाती है ये कार, कीमत सिर्फ 5 लाख रुपये से शुरु

0
9
alto_k10_Vxi_cng_2022_india

आज हम आप को बता रहे हैं इंडिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार जो आप को 3 रुपये में 1 km का माइलेज दे रही है। यानी आप मात्र 100 रुपये के खर्च में 33 किलोमीटर आसानी से जा सकते है। यकीन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन ये बात सच है।

आज हम आप देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार जिसको बहुत ज्यादा पसंद किया है उसके बारे बता रहे हैं। दोस्तों Alto k10 2023 नया मॉडल जो अब मार्किट में CNG में भी आ गया है उसका माइलेज मोटर साइकिल जैसा है।

आप की जानकारी के लिए बता दे, कंपनी फिटेड CNG Alto k10 जो आजकल बहुत ज्यादा प्रचलन में है उसका cng मॉडल अभी अभी मारुती कंपनी ने मार्किट में लांच किया है और कंपनी 33 का माइलेज क्लेम कर रही है।

आल्टो k10 में k10-C नया इंजन है जो ज्यादा माइलेज देता है और काफी अच्छी पावर भी देता है। नयी कार देखने में भी बहुत ज्यादा शानदार लुक वाली है। Alto K10 CNG का नया मॉडल नए फीचर्स के साथ मार्किट में आया है।

लेकिन CNG मॉडल ने लोगों को चौका दिया है कंपनी ने जब 33 km का माइलेज प्रति किलो CNG गैस पर दी है। कुछ लोगों ने इस बात को सही बताया है और कुछ लोगों ने माइलेज टेस्ट भी किया है।

दोस्तों अगर आप भी एक ऐसी कार देख रहे है या फिर लेने की इच्छा रखते है जो ज्यादा चले, ज्यादा माइलेज दें, कम मैंटेनस करना पड़ें। आप समझ लीजिये आप के लिए Alto K10 2023 CNG सबसे अच्छी कार होने वाली है।

Alto K10 CNG 2023 Car किन लोगों को लेनी चाहिए –

  • Alto K10 CNG कार माइलेज पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा देती है ये बात सही है लेकिन कार की परफॉरमेंस आप को कम मिलती है। कार जितना अच्छा pickup आप को पेट्रोल पर देती है उतना अच्छा CNG में नहीं मिलता है। लेकिन यह भी सच है की ये फर्क बहुत मामूली होता है और ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं चलता है ये फर्क। लेकिन सबसे जरुरी बात है अब CNG और पेट्रोल के दामों में ज्यादा फर्क नहीं है। इसलिए इस बात के बारे में भी सोच लेना चाहिए।
  • Alto K10 CNG कार लेने से पहले आप को अपनी Daily Running जरूर से देख लेनी चाहिए। daily running अगर आप की 50 km से ज्यादा है तो हमारे हिसाब से तभी आप को एक CNG कार लेनी चाहिए। अगर आप की daily कार की running 50 km से कम है तो आप को CNG कार नहीं लेनी चाहिए।
  • Alto K10 CNG कार petrol car से करीब 1 लाख रुपये ज्यादा मॅहगी आती है और CNG का option आप को टॉप वेरिएंट में ज्यादातर कार में नहीं मिलता है इसलिए आप उसमें कार में अपने हिसाब से कुछ accessories लगवाते हैं जिनका खर्चा अलग से होता है। ऐसे में कार आप को 1.2 लाख रुपये की कम से कम ज्यादा cost देनी पड़ती है। ये सब भी आप को अपने दिमाग में रखने की जरुरत है। CNG car मॅहगी आती है। और अगर आप की running monthly 200km से 300km के बीच है तो आप को CNG कार लेने से पहले सोचना चाहिए।
  • आप अगर मंथली 4000 रुपये का पैट्रॉल खर्च कर रहे हैं तो आप को जरूर Alto K10 CNG कार लेनी चाहिए ऐसा करने से आप की पॉकेट का खर्च भी कम होगा। लेकिन अगर आप 1500 रुपये का पेट्रोल monthly खर्च करते है तो आप को CNG कार नहीं लेनी चाहिए ये आप के लिए घाटे का सौदा सावित हो सकता है। क्यूंकि अगर आप 1500*12 करते है तो एक साल का 18000 हजार रूपये हुआ यानी आप 6 साल में करीब 1 लाख का पेट्रोल खर्च कर पायेगें। इसका मतलब है अगर आप CNG कार लेते है तो आप 1 लाख रूपये पहले ही कार को महँगा लेते है और फिर उसका maintenance भी करते है ऐसे में आप को सिर्फ नुकसान है।
  • Alto K10 CNG कार को लेने से सबसे ज्यादा परेशानी boot स्पेस को ले कर आती है। अगर आप के पास सामान है तो आप को कार में पीछे वाली शीट पर सामान को एडजस्ट करना पड़ता है ऐसे में आप को और आप के साथ कार में जो लोग जा रहे हैं उनको थोड़ी परेशानी होती है।

हम आशा करते हैं आप को हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी, और अगर आप को हमारी ये छोटी सी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ इसको शेयर करें।