Bangalore me ghumne ki jagah : इंडिया की सिलिकॉन सिटी में क्या देखें?

    0
    11
    Bangalore me ghumne ki jagah

    देश की IT सिटी मतलब bangalore एक ओर जहां अपने IT कल्चर और मॉडर्न लाइफ स्टाईल के लिए प्रसिद्ध है । वहीं यह एक बेहतरीन पर्यटन स्थल भी है। गार्डन सिटी और लेक सिटी के नाम से जाना जाने वाला यह शहर एक बहुत ही अच्छा और साफ सुथरा शहर है ,जहां देखने के लिए ढेर सारी जगह उपलब्ध है। यदि आप भी बेंगलुरु घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आज के लेख में आपके लिए लेकर आए हैं bangalore me ghumne ki jagah की लिस्ट।

    कैसे पहुंचे बेंगलुरु  flight and train connectivity

    बेंगलुरु में पहुंचने के लिए आपको देश के हर मुख्य शहर से ट्रेन और फ्लाइट मिल जाती है।  दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, तमिलनाडु से बेहतर कनेक्टिविटी की ट्रेन और फ्लाइट अवेलेबल है। ट्रेन से जाने पर प्रति व्यक्ति 1000 से 1500 का किराया आता है । वही फ्लाइट का किराया 3000 से 7000 के बीच पड़ता है.

    कौन से मौसम में जाएं बेंगलुरु:

    बेंगलुरु शहर के मौसम की बात करें तो यहां का मौसम काफी लुभावना है। यहां ना ज्यादा गर्मियां पड़ती है ना ज्यादा ठंडियां । यहां का मौसम पर्यटन की दृष्टि से 12 महीने बेहतर मौसम माना जाता है।

    क्या क्या है खास Bangalore me?

    यहां पर आपको ऐतिहासिक किलों से लेकर मॉडर्न आर्किटेक्चर और पहाड़ से लेकर तालाब तक सब कुछ मिल जाएगा। अगर आप भी बेंगलुरु में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हमारा यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकता है।  इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से यह समझ जाएंगे की bangalore me ghumne ki jagah कौन कौन सी हैं?

    Bangalore me ghumne ki jagah/ बेंगलुरु में घूमने की जगह

    यूं तो सम्पूर्ण बेंगलुरु घूमने लायक जगह है। बड़े बड़े मॉल्स, हर जगह तालाब , गार्डन , बॉटनिकल गार्डन , बड़ी बड़ी IT बिल्डिंग्स, शॉपिंग सेंटर इत्याफी तो आपको यहां हर तरफ मिल जाएंगे। पर आज के इस लेख में हम लेकर आये हैं कुछ अलग और परफेक्ट इटिनरी जो आपको बताएगी की बेंगलुरु में घूमने की जगह कौन कौन सी हैं?

    बेंगलुरू की ऐतिहासिक जगहें / Bangalore me ghumne ki jagah:

    बेंगलुरु पैलेस :

    शुरुआत करते हैं बेंगलुरु की ऐतिहासिक इमारत से ,बेंगलुरु पैलेस।  19वीं सदी में निर्मित किया गया यह देश के सबसे बेहतरीन आर्किटेक्चर का एक नमूना है । अगर आपको ऐतिहासिक बिल्डिंग देखने में दिलचस्पी है तो आपके लिए एक बेहतरीन जगह साबित हो सकती है।  जहां आपको सुंदर नक्काशी देखने के लिए मिलेगी। आप बेंगलुरु पैलेस के आसपास भी कई सारी जगह घूम सकते हैं जो कल 45000 वर्ग फुट में फैली हुई है। बेंगलुरु पैलेस के अंदर जाने के लिए आपको ₹230 का प्रवेश शुल्क भरना पड़ता है और यह सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 तक खुला रहता है।

    टीपू सुल्तान का समर पैलेस :

    ऐतिहासिक आर्किटेक्चर की बात हो रही है तो टीपू सुल्तान का समर पैलेस भी बेंगलुरु में घूमने की विश लिस्ट में आता है। यह समर पैलेस 18 वीं सदी में बनाया गया था और यह बेंगलुरु के एक प्रसिद्ध स्थान में से एक है । आप यहां जाकर टीपू सुल्तान से जुड़ी हुई अन्य वस्तुओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहां जाने के लिए आपको ₹15 का प्रवेश शुल्क देना पड़ता है और इस पैलेस को देखने का समय सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक है।

    बेंगलुरू के प्राकृतिक स्थल

    नंदी हिल्स :

    यदि आप आपको प्रकृति से प्यार है और आप पहाड़ी क्षेत्र का मजा लेना चाहते हैं तो बेंगलुरु का नंदी हिल्स आपके लिए परफेक्ट लोकेशन हो सकती है । यहां का सनराइज व्यू दुनिया का बेस्ट सनराइज व्यू माना जाता है। मुख्य शहर से 45 km दूर यह जगह 4851 फीट की ऊंचाई पर स्थित है । यहां पहुंचने के लिए आप एयरपोर्ट के पास से बस या कैब हायर कर सकते हैं।

    थोटिकल्लु झरना :

    बेंगलुरु से लगभग 35 किलोमीटर दूर थोटिकल्लु झरना भी बहुत ही सुरम्य  जगह है । यदि आप प्रकृति की गोद में जाकर कुछ समय बिताना चाहते हैं तो थोटिकल्लु झरना आपके लिए बेहतरीन एस्केप साबित हो सकता है । हल्की-फुल्की ट्रैकिंग और प्राकृतिक झरने का व्यू आपको जरूर पसंद आएगा । यहां जाने के लिए आप बेंगलुरु के बस स्टैंड से बस लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।

    उलसूर लेक :

    बेंगलुरु के उलसूर इलाके मैं 50 एकड़ में फैली यह झील साक्षात स्वर्ग का हिस्सा लगती है । यह बेहद ही शांत और सुंदर में झील है। आसपास में फैली हरियाली और शांति इस जगह को बेहद ही खास बनाती है। आप यहां बैठकर सूर्योदय और सूर्यास्त देख सकते हैं। यहां पहुंचने के लिए आप मुख्य बस स्टैंड से बस लेकर पहुंच सकते हैं।

    बेंगलुरु के आध्यात्मिक केंद्र और मन्दिर

    शिव टेंपल बैंगलोर :

    बेंगलुरु के कैंफोर्ड में स्थित यह टेंपल दुनिया का सबसे बेहतरीन शिव टेंपल माना जाता है।  यहां आपको 65 फीट लंबी शिवजी की मूर्ति दिखाई देती है। यहां मुख्य मूर्ति तक पहुंचने के लिए आपको कृत्रिम गुफा से होकर जाना पड़ता है जो की एक दर्शनीय स्थल है। यह मंदिर बेंगलुरु में घूमने की सबसे अच्छी जगह में से एक है। यहां 150 रुपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता है जो दिन भर खुला रहता है।

    बुल टेंपल :

    बेंगलुरु के बसवानगुड़ी में स्थित भगवान नंदी को समर्पित यह बुल टेंपल दुनिया के सबसे बड़े बुल टेंपल में से एक है । यहां 15 फीट ऊंची और 20 फीट लंबी नंदी देवता की मूर्ति है।  यह जगह बहुत ही शांत और सुंदर है। 

    बेंगलुरु का इस्कॉन मंदिर:

    अगर आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ इस्कॉन मंदिर की बात करेंगे तो बेंगलुरु का इस्कॉन मंदिर इस लिस्ट में आता है। बेंगलुरु का इस्कॉन मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर है। यह इस्कॉन मंदिर काफी बड़े परिसर में फैला हुआ है यहां आपको नव शास्त्रीय स्थापत्य शैली, भगवान श्री कृष्ण की दिव्य मूर्ति के दर्शन होंगे । यहां जाने के लिए आपको किसी प्रकार के शुल्क को भरने की आवश्यकता नहीं होती ।यहां आप सुबह 4:15 बजे से रात 8:30 तक दर्शन कर सकते है।

    बेंगलुरु में शॉपिंग की जगह:

    चिकपेट :

    यदि आप शॉपिंग के शौकीन है तो चिकपेट आपके लिए एक बेहतरीन जगह साबित हो सकती है। चिकपेट की गलियां शॉपिंग के लिए सबसे बेहतरीन गलियां मानी जाती है, यहां बड़ी-बड़ी होलसेल की और रिटेल की दुकान है। इसके अलावा यहां आपको कर्नाटक के संस्कृति से जुड़ी कई सारी वस्तुएं भी देखने को मिल जाएगी। यहां आप कर्नाटक की कल्चरल वस्तुएं खरीद सकती हैं। यह मार्केट सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुला रहता है।

    बेंगलुरु में इसके अलावा कहाँ जाएं

    इसके अलावा बेंगलुरु में ईशा फाउंडेशन का शिव मंदिर ,राजराजेश्वर मंदिर, जयानगर शॉपिंग सेंटर, वंडरला वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर, डोडा गणपति टेंपल ,बसावेश्वरा टेंपल इत्यादि जगह भी देख सकते हैं।

    निष्कर्ष

    इस प्रकार यदि आप भी बेंगलुरु की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो हमारी सुझाई इन जगहों पर आप निश्चित रूप से जाने की योजना बना सकते हैं।