Teddy day 2024 : वैलेंटाइन वीक में इस दिन की तारीख, इतिहास और महत्व

    0
    14
    Teddy day : रोमंटिक वीक का चौथा दिन

    दोस्तों वैलेंटाइन्स वीक चल ही रहा है और वेलेंटाइंस वीक का चौथा दिन मतलब 10 फरवरी Teddy day के रूप में मनाया जाता है । टेडी डे का यह दिन कपल्स एक दूसरे को teddy bear गिफ्ट करके मनाते हैं।  प्यारा सा ,क्यूट सा दिखने वाला यह टेडी बेयर गोलू मोलू सा एक सॉफ्ट टॉय होता है जो आमतौर पर तो बच्चों के खेलने की चीज होती है पर बड़े और वयस्क लोग भी इसे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। 10 फरवरी का दिन इसी टेडी बीयर को डेडिकेट किया जाता है, जब प्यार करने वाले एक दूसरे को teddy गिफ्ट करते हैं। खास करके देखा गया है की लड़कियों को सॉफ्ट टॉय से बहुत ज्यादा लगाव होता है फिर वह चाहे आपकी गर्लफ्रेंड हो या ऑफीशियली वेडेड वाइफ सॉफ्ट टॉयज लड़कियों की पहली पसंद होती है।

    Teddy day 2024

    दिल तो बच्चा है जी Teddy day

    Teddy day के दिन आमतौर पर मेल पार्टनर अपनी फीमेल पार्टनर के लिए टेडी गिफ्ट के रूप में खरीदता है । इस गिफ्ट का असल में भावनाओं से जुड़ाव माना जाता है। टेडी बेयर इमोशनल सेफ्टी और लव अफेक्शन का प्रतीक माने जाते हैं, इसीलिए इस दिन कपल्स एक दूसरे को टेडी बेयर उपहार के रूप में देते हैं। गोल मटोल सा यह प्यारा सा भालू होती तो बच्चों के खेलने की चीज है पर अपने पार्टनर के अंदर के बच्चे को जगाए रखने के लिए इसे बेहतरीन उपाय और कोई हो ही नहीं सकता। इसीलिए दुनिया भर में वैलेंटाइंस डे के इस चौथे दिन को teddy  को डेडिकेट किया गया है।

    प्यार और दोस्ती का प्रतीक होता है teddy

    Teddy bear आमतौर पर दोस्ती और अच्छी संगत का प्रतीक माना जाता है । एक दूसरे को कंफर्ट और इमोशनल सपोर्ट देने के लिए पार्टनर इस टेडी बेयर को एक्सचेंज करते हैं। विदेश में ऐसा माना जाता है कि जब आप अकेले हो और आपके साथ कोई ना हो तो आप teddy bear को गले लगा कर सो सकते हैं इससे आपकी एंजायटी शांत होती है । छोटे बच्चे आमतौर पर इस टेडी बेयर के साथ कंफर्टेबल और सिक्योर फील करते हैं । इसीलिए शायद कपल्स भी एक दूसरे की गैर मौजूदगी में प्यार करने के लिए और अपना अकेलापन बांटने के लिए एक दूसरे को teddy गिफ्ट क़रने का उपाय सोचा होगा।

    Teddy day का इतिहास

    वैसे देखा जाए तो टेडी डे का कोई इतिहास नहीं है ,पर टेडी बेयर एक सिंबॉलिक एनिमल है जिसका इन्वेंशन 1902 में अमेरिका में हुआ था। कहा जाता है कि अमेरिका के प्रेसिडेंट थ्योर्डर रूजवेल्ट एक बार भालू के शिकार पर गए थे पर उन्होंने भालू का शिकार करने से मना कर दिया। उन्होंने एक जानवर को मारना ठीक नहीं समझा और इसी की वजह से अमेरिका के अखबारों में कार्टूनिस्ट ने एक काल्पनिक भालू बनाया और यह खबर छापी गई।  उस समय प्रेसिडेंट थिओडर को प्यार से टेडी बुलाया जाता था और जब उन्होंने एक बियर को मारने से इनकार कर दिया तब इस काल्पनिक कार्टून को teddy bear नाम दिया गया।

    समय के साथ इस टेडी बेयर ने सॉफ्ट टॉय की शक्ल ले ली और यह बच्चों की दुनिया में सबसे फेवरेट टॉय बन गया जो की प्यार और स्नेह का प्रतीक माना जाने लगा।  तब से अब तक वह सभी लोग जो गले लगाने के लिए एक साथी की तलाश करते हैं वह टेडी बेयर को गले लगा कर सोते हैं । टेडी बेयर कंफर्ट और प्यार का प्रतीक है इसीलिए 10 फरवरी को टेडी डे मनाने की शुरुआत की गई।  जहां एक प्यार करने वाला कपल एक दूसरे को इस प्यार भरे उपहार को देखकर टेडी डे मनाता है।

    इसे भी पढ़ें: Valentine day wishes for lover in hindi

    Teddy day मनाने के आइडियाज

    10 फरवरी मतलब वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन पर कपल्स टेडी डे मनाते हैं । इस दिन कपल एक दूसरे के लिए गिफ्ट में टेडी खरीदते हैं और इस दिन को और खास बनाने की कोशिश करते हैं जहां वे कहीं बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं या घर पर ही विशेष माहौल बनाकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। आप भी इस 10 फरवरी अपने पार्टनर के साथ teddy day को मना सकते हैं।

    टेडी डे मनाने के कुछ स्पेशल आइडियाज

    टेडी डे के दिन अपने पार्टनर के लिए आप यह क्यूट, छोटा ,गोल मोटोल सा प्यारा मुलायम टेडी खरीद कर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं। इसके साथ ही आप टेडी डे मनाने के लिए कुछ अलग तरीके भी इस्तेमाल कर सकते हैं

    खुद बन जाएं टेडी : आप अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए इस वर्ष खुद ही teddy का अवतार ले सकते हैं। मार्केट में टेडी बेयर के ढेर सारे कॉस्ट्यूम अवेलेबल है, आप अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए ऐसी ही कोई एक पोशाक पहन कर अपने पार्टनर के सामने जा सकते हैं। एक जीता जागता बात करने वाला टेडी देखकर आपका पार्टनर जरुर ही खुश हो जाएगा।

    Teddy वाला पेंडेंट: इसके अलावा आप अपने पार्टनर के लिए चांदी का या सोने का teddy का पेंडेंट भी खरीद सकते हैं । आप चाहे तो मार्केट से आर्टिफिशियल मेटल के भी टेडी बेयर पेंडेंट खरीद कर अपने पार्टनर को तोहफे के रूप में दे सकते हैं।

    Teddy bear कुशन : आप अपने पार्टनर को एक टेडी बेयर कुशन भी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। मार्केट में ढेर सारे टेडी बेयर कुशन अवेलेबल हैं जिसमें से अपने पार्टनर का फेवरेट कलर चुनकर उन्हें यह टेडी बेयर कुशन उपहार के रूप में दे सकते हैं।

    टेडी की जगह कोई और सॉफ्ट टॉय या इमोजी: अगर आपके पार्टनर को टेडी बियर से कोई खास लगाव नहीं है तो आप अपने पार्टनर को उसके फेवरेट कार्टून कैरेक्टर का सॉफ्ट टॉय भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा मार्केट में इमोजी के सॉफ्ट कुशन/ पिलो भी अवेलेबल हैं । आप अपने पार्टनर को ऐसे ही किसी सॉफ्ट कुशन को गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं जिससे आपका पार्टनर जरूर आपसे इंप्रेस होगा।

    निष्कर्ष

    इस तरह आने वाली 10 फरवरी को अपने पार्टनर के साथ आप भी प्यार के हफ्ते का यह चौथा दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं और एक दूसरे के लिए स्पेशल प्लानिंग कर एक दूसरे को स्पेशल फील करवा सकते हैं।

    इन्हें भी पढ़ें :