Airtel Data Check कैसे करते हैं जानिए | Complete Detail Airtel Data Check

0
298
airtel data check
airtel data check

airtel data check करना चाहते हैं अगर आप तो आप अपने एयरटेल नंबर का तो आप सही जगह पर आये हैं। आप को हम एयरटेल सिम का नेट बैलेंस चेक करने की पूरी जानकारी दे रहे हैं जो आप के लिए काफी helpful हो सकती हैं। Airtel कंपनी के बारे में आप सभी जानते ही होंगे। Jio के बाद अगर कोई आज कल किसी नेटवर्क कंपनी पर विश्वास करता हैं तो बो सिर्फ और सिर्फ एयरटेल हैं। आप को याद होगा आज से कुछ सालों पहले तक data pack बहुत ज्यादा costly हुआ करते थे। आप को 1 GB data के लिए भी 600 से 700 रुपये देने होते थे लेकिन फिर jio जैसी कंपनी आयी और फिर डाटा पैक फ्री हो गए थे लगभग एक साल के लिए लेकिन फिर jio ने भी plans निकाल दिए लेकिन डाटा अभी भी काफी सस्ता हो चूका था। ऐसे में सारी नेटवर्क कंपनी अपना डाटा पैक्स की कॉस्ट कम कर चुकी थी। ऐसे में एयरटेल जो अपनी डाटा स्पीड के लिए जाना जाता हैं airtel data भी कम रेट पर मिलने लगे। आज हम सभी बहुत सस्ते में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एयरटेल एक मात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी हैं जो आज भी jio को टक्कर दे रही हैं लेकिन जिओ को टक्कर देने के लिए एयरटेल को भी अपने डाटा प्लान्स को सस्ता करना पड़ा। आप को सभी को याद होगा जब हम पहले internet use करते थे तब हम पहले सोचते थे और जब ज्यादा ही जरुरी होता था तभी हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे।

हम सभी को याद हैं पहले इंटरनेट बहुत ज्यादा महंगा हुआ करता था और ज्यादा use न होने की बजह से इंटरनेट की स्पीड kbps में आती थी। आप को बताते हैं 2009 में TATA photon नाम से एक डोंगल मार्किट में आया था जो 145 केबीपीएस की स्पीड इंटरनेट देता था। और एक आज का टाइम हैं हम 100 एमबीपीएस तक स्पीड ब्रॉडबैंड दे रहे हैं। दोस्तों अब हम सीधे सीधे एयरटेल सिम का नेट बैलेंस कैसे चेक करते हैं जान लेते हैं।

Airtel Sim का Net Balance कैसे चेक करें

Airtel Sim का Net Balance अगर आप को चेक करना हैं तो इसके २ तरीके हैं और दोनों ही बहुत ही सरल हैं आप बहुत ही आसानी से समझ जाओगे। सबसे पहला तरीका USSD Code की हेल्प से। USSD code की मदद से आप मैं बैलेंस चेक करते हैं बिलकुल उसी प्रकार USSD कोड को अपने फ़ोन में enter करके अपने मोबाइल नंबर पर बचा हुआ 2G , 3G, और 4G इंटरनेट डाटा चेक कर सकते हैं।

second तरीके में आप को एयरटेल की official application को डाउनलोड करना होगा अपने android या ios मोबाइल फ़ोन में। आप को एयरटेल की एप्लीकेशन Play Store पर बहुत ही आसानी से मिल जायेगी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो।

जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करोगे ये एयरटेल एप्लीकेशन आप के मोबाइल नंबर से कनेक्ट हो जायेगी फिर आप इस एप्लीकेशन की हेल्प से डाटा बैलेंस, प्लान्स, Main बैलेंस भी जान सकते हो। आप का अगर इंटरनेट डाटा पैक finish हो जाता हैं तो आप एयरटेल application की help से recharge भी कर सकते हो।

USSD code से airtel data check करने का सही तरीका

अगर आप अभी भी 3G फ़ोन आज भी इस्तेमाल करते हैं तो आप को अपने एयरटेल फ़ोन से 3G नेट बैलेंस चेक करने के लिए आप को *123 *11 # डाइल करना होगा। जैसे ही आप ऐसा करते हैं आप के मोबाइल फ़ोन की स्क्रीन पर पूरी detail show हो जायेगी।

airtel balance check
airtel balance check

आप की जानकारी के लिए बता देते हैं ज्यादातर 3G अब 4G पर sift कर चुके हैं इसलिए अगर आप अपने 4G डाटा पैक की जानकारी के लिए *125 *1541 # डाइल करना होगा जैसे ही आप डाइल करते हैं आप की स्क्रीन पर पूरी detail show हो जायेगी।

एप से Airtel Data Check कैसे करते हैं

अगर आप एयरटेल डाटा चेक एप्लीकेशन की हेल्प से करना चाहते हैं तो उसके लिए आप को सबसे पहले अपने फ़ोन में एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा। आप को airtel application google play store पर बहुत ही आसानी से मिल जायेगी। जैसे ही आप एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे और अपने फ़ोन में एप्लीकेशन को रन करेंगे आप के फ़ोन पर एक verification otp आएगा और जैसे आप otp एयरटेल एप्लीकेशन में डालेंगे आप का एयरटेल नंबर वेरीफाई हो जाएगा और एप्लीकेशन आप के मोबाइल नंबर से कनेक्ट हो जायेगी। एप्लीकेशन के मोबाइल से कनेक्ट होते ही आप एप्लीकेशन में airtel data check कर सकते हैं।

airtel application
airtel application

हम आशा करते हैं आप को हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आप के फ्रेंड्स या फॅमिली में कोई भी एयरटेल का फ़ोन नंबर use करते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को उनके साथ शेयर कर सकते हैं। आप हमारी इस पोस्ट को whatsapp, facebook दोनों पर बहुत ही आसानी से शेयर कर सकते हैं। आप को फ़ोन के end में whatsapp और facebook के आइकॉन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करेंगे बैसे ही पोस्ट शेयर हो जायेगी। आप हमारे ब्लॉग को फॉलो भी कर सकते हैं।