प्रपोज डे 2024 (Propose Day Kab Hai): जानिए प्रोपोज करने के आइडियाज़ और प्रपोज डे का इतिहास

    0
    17
    Prapose Day Kab Hai

    8 फरवरी को वैलेंटाइन्स वीक का यह दूसरा दिन अपने प्यार को एक कदम और आगे ले जाने के लिए मनाया जाता है । इस दिन कपल्स एक दूसरे पर विश्वास दिखाते हुए अपने प्यार का ऑफिशियल इजहार कर देते हैं । प्रपोज का अर्थ है अपने साथी के साथ एक कमिटेड रिलेशनशिप में आना, हालांकि इजहार ए मोहब्बत तो 7 फरवरी से ही शुरू हो जाती है जब कपल्स एक दूसरे को गुलाब देकर अपने मन की बात कहते हैं। (Propose Day Kab Hai)पर 8 फरवरी को आने वाला यह प्रपोज डे पार्टनर्स को ऑफीशियली कमिटेड घोषित कर देता है जो उनके इस रिश्ते को एक कदम और आगे ले जाता है।

    प्रोपोज डे (Propose Day) मतलब समर्पण का दिन

    प्रोपोज करने के आइडियाज़

    जैसा कि हम सब जानते हैं किसी भी रिश्ते में समर्पण मतलब कमिटमेंट बहुत ज्यादा जरूरी होता है । आप किसी एक रिश्ते में हैं और अगर आप समर्पित नहीं है तो  ऐसे रिश्ते ज्यादा दिन तक नहीं टिकते । इसीलिए वैलेंटाइन डे वीक का यह दूसरा दिन इसी समर्पण का प्रतीक माना जाता है। 8 फरवरी को आने वाले इस प्रपोज डे कपल्स एक दूसरे के सामने अपने मन की बात कह देते हैं और अपने पार्टनर से भी उसके मन की बात जानने के लिए सांकेतिक रूप में सवाल करते हैं, कि क्या उनका पार्टनर उनके साथ इस प्यार भरे सफर में आगे बढ़ाने को तैयार है या नहीं ? हालांकि जरूरी नहीं है कि हर बार उत्तर हां में ही आए और यह भी जरूरी नहीं है कि प्रपोज डे पर हाँ में उत्तर देने वाले रिश्ते जिंदगी भर के लिए टीके, परंतु फिर भी कपल्स इस दिन अपने प्यार का लिटमस टेस्ट करते हैं और रिश्ते को एक कदम और आगे बढाते हैं।

    रिश्ते में एक कदम और आगे: Propose Day 2024

    जरा सोचिए पसीने से तरबदर इंसान, घबराहट से तेज हो चुकी सांस और जेब में एक रिंग का बॉक्स इस तरह के ऑफिशियल प्रपोज से हटक आपको वैलेंटाइन डे का यह दूसरा दिन एक मौके की तरह मिल रहा है जहां आप गुलाब देने के बाद 50% की सफलता प्राप्त कर ही चुके हैं और बाकी 50% की सफलता 8 फरवरी के दिन ऑफीशियली प्रपोज करने के बाद प्राप्त कर लेंगे। 

    हालांकि कई कपल्स इस दिन को अपने पार्टनर को ऑफीशियली शादी या सगाई के लिए प्रपोज करने के लिए भी चुनते हैं। जो भी हो यह दिन कपल्स के लिए उम्मीद की एक नई किरण बनकर आता है।

    इसे भी पढ़ें: Rose Day Shayari: रोज डे Love Shayari in Hindi

    प्रपोज डे का इतिहास

    प्रपोज डे का इतिहास

    हालांकि प्रपोज डे का ऐसा कोई सिग्निफिकेंट इतिहास नहीं है पर कहा यही जाता है कि यूरोप के जॉन माइकल ओलॉगलीन की कजिन जो कि बहुत ही सुंदर थी वह अपने प्रेमी को प्रपोज करना चाहती थी । पर वह  कभी भी अपने प्रेमी को प्रपोज करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई और वर्षों तक इंतजार करती रही ।वइस इंतजार के दौरान आखिरकार उसे प्रेमी का इंतजार छोड़ कर आगे बढ़ाना पड़ा। अपनी कजिन की इसी परेशानी को देखते हुए जॉन माइकल अलगनीन ने नेशनल प्रपोज डे मनाने की घोषणा की थी ।

    जिसके लिए नेशनल हॉलिडे भी दिया जाता था ताकि लोगों को याद दिलाया जा सके के प्यार करना भी जरूरी है और अपने प्यार को प्यार के बारे में बताना भी उतना ही जरूरी है। पर समय के साथ इस प्रपोज डे के लिए एक और मौके की जरूरत लगने लगी जिसे वैलेंटाइन डे के दूसरे दिन पर मनाया जाने लगा मतलब 8 फरवरी।

    1477 में इसी दिन ऑस्ट्रेलिया के आर्कड्यूक मैक्सिमिलियन ने मेरी आफ बरगंडी को हीरे की अंगूठी के साथ प्रपोज किया था और राजकुमारी चारलेट की सगाई भी 1816 में इसी दिन हुई थी और तब से वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे ऑफीशियली डिक्लेयर किया गया।

    इसे भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे के लिए पार्टनर के साथ इस तरह प्लान करें रोमंटिक डेट नाइट

    किस तरह करें अपने पार्टनर को प्रोपोज/ Propose Day

    अगर आप रोज डे पर गुलाब देकर अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरुआत कर चुके हैं तो प्रपोज डे आपके लिए एक महत्वपूर्ण दिन हो सकता है, जहां आप इस रिश्ते को ऑफीशियली कमिटेड रिलेशनशिप में बदल सकते हैं। हालांकि आप अपने पार्टनर को सीधे-सीधे पूछ कर भी प्रपोज कर सकते हैं पर अगर आप पूरी प्लानिंग के साथ इस दिन को प्रपोज करने के लिए चुनना चाहते हैं तो बेहतर होगा आप कुछ अलग और क्रिएटिव तरीका ट्राई करें।

    हम आपके लिए कुछ आसान से तरीके लेकर आए हैं जिसको अपना कर आप एक ऐसा माहौल बना सकते हैं जहां आपका पार्टनर आपको निश्चित रूप से हां तो कहेगा ही और साथ ही साथ यह दिन आपके लिए यादगार भी हो जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: Rose Day 2024 Special

    प्रपोज डे पर प्रपोज करने के आइडियाज

    • खुले आसमान में सितारों के नीचे बैठकर प्रपोज करें।
    • जिस जगह पर आप अपने पार्टनर के साथ पहली बार मिले थे पार्टनर को उसी जगह ले जाकर पुरानी यादें दोहराते हुए अपने पार्टनर को प्रपोज करें।
    • घर पर पार्टनर की पसंद का डेकोरेशन करें और उनकी पसंद का खाना बनाएं और अपने पार्टनर को प्रपोज करें।
    • आजकल ड्रोन का इस्तेमाल काफी आम बात हो गई है, आप अपने पार्टनर के लिए ऐसे ही ड्रोन शो प्लान कर सकते हैं जहां आप रोमांटिक प्रपोजल क्रिएट कर सकते हैं।
    • कैंडल लाइट डिनर प्लान करें और डिनर के दौरान स्पेशल डिश के साथ पार्टनर को प्रपोज करें।
    • आपने रास्तों पर बिलबोर्ड तो देख ही होंगे, आप बिलबोर्ड कंपनी से बात करके बिलबोर्ड किराए पर ले सकते हैं
    • और वहां अपना प्रपोज डिस्प्ले करवा सकते हैं जो आपके पार्टनर को बहुत ज्यादा स्पेशल फील करवाएगा।
    • अपने पार्टनर को किसी स्पेशल कंसर्ट या इवेंट पर लेकर जाइए और वहां बीच कंसर्ट या इवेंट के सबके सामने पार्टनर को प्रपोज करें।

    प्रपोज डे पर ना करें यह गलतियां

    प्रपोज करने की हिम्मत के साथ-साथ प्रपोज करने की अच्छी नियत भी बहुत ज्यादा जरूरी होती है । प्रपोज करने के दौरान एक छोटी सी गलती भी आपके साथी की हां को ना में बदल सकती है इसीलिए प्रपोज करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें।

    • प्रपोज करते समय कभी भी किसी प्रकार का भद्दा मजाक ना करें।
    • अपने पार्टनर के पसंद नापसंद को जानने के बाद ही प्रपोज डे प्लान करें
    • अगर आप अपने पार्टनर की फिलिंग्स को लेकर निश्चित नहीं है तो कभी भी लोगों की भीड़ भाड़ के बीच प्रपोज ना करें।
    • प्रपोज करते समय झूठे वादे और बड़ी-बड़ी बातें करने से हमेशा बचे।
    • प्रपोज करने के लिए हमेशा ऐसी जगह का चुनाव करें जहां आपका पार्टनर सुरक्षित महसूस करें।
    • प्रपोज करने के बाद यदि आपका पार्टनर आपसे समय मांग रहा है या आपको ना कह रहा है तो कोशिश कीजिए कि दोनों एक दूसरे की भावनाओं को समझें और एक दूसरे को भरपूर समय दें।

    निष्कर्ष

    इस प्रकार आने वाली 8 फरवरी को आप खुद को एक कमिटेड रिलेशनशिप तोहफे के रूप में दे सकते हैं और अपने पार्टनर के  साथ आने वाले वैलेंटाइंस रोमांटिक वीक में अपने प्यार को एक कदम और आगे बढ़ा सकते हैं।

    इन्हें भी पढ़ें-