इस रोज डे कहिए अपने पार्टनर से मन की बात शायरी के साथ | 21 Rose Day Shayari: रोज डे Love Shayari in Hindi, लव शायरी हिंदी में, शायरी, कविता और वन लाइनर quotes

    0
    16
    Rose Day Love Shayari

    वेलेंटाइन वीक बस शुरू ही होने जा रहा है और इस वीक की शुरुआत होने वाली है रोज डे से। रोज डे मतलब गुलाबो का दिन ,इस दिन कपल्स एक दूसरे को अलग-अलग रंगों के गुलाब देते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं । अगर आप भी अपने पार्टनर को इस दिन गुलाब देने वाले हैं तो गुलाब के साथ-साथ आप उन्हें एक प्यार भरा मैसेज भी दे सकते हैं। यह मैसेज शायरी, कविता या कोट्स कुछ भी हो सकता है।

    कविताएं और शायरी बयां कर देते हैं मन का हाल

    कविताएं और शायरी बयां कर देते हैं मन का हाल

    कई बार हम साधारण शब्दों में अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर पाते हैं। हम वह नहीं कह पाते हैं जो हम उनसे कहना चाहते हैं तो ऐसे समय में आपकी मदद यह यह शेर, शायरी और मैसेज कर देते हैं। आपने कई बार देखा होगा कि पार्टनर्स एक दूसरे को सॉन्ग डेडिकेट करते हैं गाने डेडिकेट करना मतलब अपनी फीलिंग को उन तक पहुंचाना।  मैसेज और कविताएं भी वही काम करते हैं और इससे बेहतर क्या ही होगा अगर आप यह शेर और शायरी या मैसेज खुद अपने पार्टनर को गुलाब देते हुए पढ़कर सुनाएं इससे दिल की बात कहना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

    आपको अपने पार्टनर के लिए शायरी मैसेज कविता या कोट्स ढूंढने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसीलिए हम आपके लिए आज के लेख में लेकर आए हैं ऐसी छोटी-छोटी शायरियां और चार पंक्तियों की कविताएं जिससे आप अपने मन की बात गुलाब के साथ अपने पार्टनर को बता पाएंगे।

    इसे भी पढ़ें – Rose Day 2024 Special

    तो चलिए जानते हैं किस तरह कहें अपने मन की बात गुलाब के साथ?

    शायरीRose Day Shayari

    अगर आपके पार्टनर को शेर और शायरी का शौक है तो तो हम लेकर आए हैं आपके लिए चुनिंदा शायरों के कुछ मशहूर शेर जो खास कर गुलाब पर लिखे गए हैं.

    कविताएं और शायरी बयां कर देते हैं मन का हाल

    मैं चाहता था उसको गुलाब पेश करूं 

    वह खुद गुलाब था उसको गुलाब क्या देता

    Rose Day Shayari

    सुनो की अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे 

    मोहब्बतें में कोई खसारा नहीं चलेगा

    Rose Day Shayari

    दिन में आने लगे हैं ख्वाब मुझे 

    उसने भेजा है एक गुलाब मुझे

    Rose Day Shayari

    मेरे होठों पर खामोशी है बहुत 

    इन गुलाबों पर तितलियां रख दे

    Rose Day Shayari

    किसी ने मुझसे कह दिया था जिंदगी पर गौर कर में शाख पर खिला हुआ गुलाब देखता रहा

    Rose Day Shayari

    कभी गुलाब से आने लगी महक उसकी

     कभी वह अंजुमों महताब से निकल आया

    Rose Day Shayari

    अरक नहीं तेरे रूह से गुलाब टपके हैं 

    अजब यह बात है शोले से आब टपके है

    Rose Day Shayari

    आज खुशबू भरे गुलाबों से 

    मेरे दामन को भर गया कोई

    Rose Day Shayari

    एक ताजा गुलाब चेहरे को 

    एक पुरानी मिसाल कर डाला

    Rose Day Shayari

    महक उट्ठे रंग ए सुर्ख जैसे 

    खिले चमन में गुलाब हैं इतने

    Rose Day Shayari

    हुआ है तस्वीर इस तसव्वुर गुलाब सोचूं गुलाब देखूं

    Rose Day Shayari

    गुलाब टहनी से टूटा जमीन पर ना गिरा 

    करिश्मा तेज हवा के समझ से बाहर है

    Rose Day Shayari

    भरी बाहर में इक शाख पर मिला है गुलाब 

    की जैसे तूने हथेली पर गाल रखा है

    Rose Day Shayari

    वह कहर था कि रात का पत्थर पिघल पड़ा 

    क्या आतिशी गुलाब खिला आसमान पर

    Rose Day Shayari

    इसे भी पढ़ें – वैलेंटाइन डे के लिए पार्टनर के साथ इस तरह प्लान करें रोमंटिक डेट नाइट

    कविताएं

    कविता 1

    रोज डे Love Shayari in Hindi

    अगर आपके पार्टनर को कविताएं बहुत ज्यादा पसंद है तो आप अपने पार्टनर को गुलाब के साथ कविताएं भी समर्पित कर सकते हैं । आगे हम आपके लिए हिंदी के दिग्गज कवियों द्वारा गढ़ी  गई गुलाब पर कविताएं लेकर आए हैं जो आप अपने पार्टनर को डेडिकेट कर सकते हैं।

    दो गुलाब के फूल छू गए जब से होंठ अपावन मेरे
    ऐसी गंध बसी है मन में सारा जग मधुबन लगता है 
    
    तुम्हें देख क्या लिया कि कोई सूरत दिखती नहीं पराई
    तुमने क्या छू लिया बन गई महाकाव्य की चौपाई 
    कौन कर अब मठ में पूजा कौन फिराये हाथ सुमरनी
    जीना हमें भजन लगता है मरना हमें हवन लगता है 
    
    दो गुलाब के फूल छू गए जब से होंठ आपवन मेरे ऐसी गन्ध बसी है मन में सारा जग मधुबन लगता है।
    

    कविता 2

    मैं गुलाब कई रंगों में 
    मनमीत मनोहर अंगों में 
    मैं बिखेर खुशबू अपनी।
     जीवन जीता सानन्दों में
     फूलों में नाम मेरा पहला 
    मैं प्रेम निशानी अलबेला 
    वह प्यार में प्यारा बन जाता
     कांटों में जीवन जीने वाला  
    है प्रेम रंग से बड़ा कौन 
    खिलते चेहरे को पढ़ा कौन 
    में गुलाब तन मन का हूं 
    खुश रहो सदा ना रहो मौन
    
    गुलाब की महक रंगो की बहार 
    प्यार का प्रतीक मोहब्बत का इजहार 
    लाल रंग की परी सुगंधित खुशबू 
    प्रेम कहानी बुनता फुल ज़रा सुन ले तू
    कह रहा है हाल यह मेरे मन का
    तुम हो गुलाब मेरे जीवन का
    
    कांपते दिल को है बहलाता 
    अपनी खुशबू से महकाता
    हकीकत है या है ये सपना
    गुलाब सा ही जीवन मे कोई अपना
    महका दिया तुमने मेरा मन
    भर कर अपने रंगों से जीवन
    प्यार दिया है तुमने बेहिसाब
    तुम ही हो मेरी बगिया का गुलाब
    
    गुलाब का फूल अतिसुंदर और सुगंधित 
    करते हैं हम अपने प्रियवर को समर्पित 
    देखकर इसे प्रियवर के चेहरे पर मुस्कान आए नम्र हृदय से प्रियतम फिर हमको ले अपनाए
    

    वन लाइनर्स / एक पंक्ति प्यार की

    अगर आप अपने पार्टनर को बिना किसी कविता या शेर के गुलाब डे पर विश करना चाहते हैं तो आप इन साधारण से मैसेजेस का भी उपयोग कर सकते हैं

    1. मेरे जीवन को गुलाब से महकाने वाले ,तुझे यह गुलाब का दिन मुबारक
    2. इस गुलाब की तरह ही सदा तुम महकते रहो ,बस इतनी सी दुआ है मेरी
    3. गुलाब चुनते हुए यूं तो बहुत सारे विकल्प होते हैं, पर मेरी जिंदगी में आपके सिवाय और कोई विकल्प नहीं
    4. मेरे जीवन के बगीचे के इकलौते गुलाब, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं
    5. उसकी तुलना क्या की जाए जो हजारों में एक है, यहां मैं फूल की नहीं आपकी बात कर रहा हूँ/ कर रही हूँ
    6. जिसके आगे सारे गुलाब फीके पड़ जाए, मेरे जीवन को महकाने वाले को गुलाबो का यह दिन मुबारक

    और हाँ हर पंक्ति के आखिर में हैप्पी रोज डे लगाना ना भूले।  इस तरह आप अपने पार्टनर को आने वाले इस रोज डे पर गुलाब के फूल के साथ अपने मन की बात भी कह सकते हैं। मोहब्बत का इजहार करने में कविताएं और शायरी ने हमेशा ही प्यार करने वालों का साथ दिया है तो आप भी अपने पार्टनर को करें इंप्रेस और गुलाब के साथ कह दे अपने मन की बात।