Home व्रत कथाएँ एकादशी और रविवार के दिन तुलसी में भूलकर भी न चढ़ाये जल,...

एकादशी और रविवार के दिन तुलसी में भूलकर भी न चढ़ाये जल, आप का हो जाएगा बहुत बड़ा नुकसान

0

मान्यता है तुलसी को लक्ष्मी जी का रुप माना जाता है घर में तुलसी का पौधा रखने मात्र से घर में धन और शांति बनी रहती है।

Tulsi Pooja – रविवार और एकादशी के दिन कभी भी भूल से भी तुलसी को जल नहीं देना चाहियें। आप इस पोस्ट आप के लिए खास जानकारी। तुलसी का पौधा बहुत ही शुभ माना जाता है हिन्दू धर्म में और जो लोग सनातन धर्म का पालन करते हैं उनके लिए तुलसी का पौधा बहुत महत्व रखता हैं लोग अपने घरों में गमलों में तुलसी का पौधा जरूर लगाते है ऐसा करना भी बहुत शुभ माना जाता हैं। मान्यता है तुलसी को लक्ष्मी जी का रुप माना जाता है घर में तुलसी का पौधा रखने मात्र से घर में धन और शांति बनी रहती है।

रोज सुबह तुलसी की पूजा करने वाले व्यक्ति को अपने जीवन में बहुत कामयावी मिलती हैं। रोज सुबह पूजा करने के बाद तुलसी माता को जल देना चाहियें। लेकिन अब बात आती हैं तुलसी को रविवार और एकादशी के दिन क्यों जल नहीं देना चाहियें।

तुलसी को रविवार और एकादशी के दिन क्यों जल नहीं देना चाहियें?

तुलसी माता की एक कथा में कुछ इस तरह लिखा हुआ है की तुलसी जी रविवार को श्री भगवान् विष्णु जी के लिए निर्जला व्रत रखती है और एकादशी वाले दिन भी माता तुलसी निर्जला एकादशी का व्रत भी रखती है और रविवार तो और एकादशी पर जल देने से उनका व्रत खंडित हो जाता है और ऐसा करने से आप को पाप लगता है। ऐसा करने से बचे क्यूंकि तुलसी माँ बहुत दयालु है कृपा करती है लेकिन अगर आप ऐसी गलती करते हैं तो आप को नुकसान हो सकता है।

एकादशी और रविवार के दिन आप तुलसी की दीपक जला कर पूजा करें और उनकी आरती करें पुष्प अर्पण करें सिर्फ इतना करने से ही आप के ऊपर तुलसी की कृपा होगी। जल न चढ़ाये

Disclaimer: दोस्तों ये जानकारी हमने कुछ कथाओं और कहानियों से ले कर आप तक पहुचायी है हम (Gkidea) किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करते की ये बाद सच है या नहीं। अगर आप को अधिक जानकारी चाहियें तो आप को किसी अच्छे जानकार व्यक्ति से सलह जरूर लेनी चाहियें।

तुलसी को रविवार और एकादशी के दिन क्यों जल नहीं देना चाहियें?

तुलसी माता की एक कथा में कुछ इस तरह लिखा हुआ है की तुलसी जी रविवार को श्री भगवान् विष्णु जी के लिए निर्जला व्रत रखती है और एकादशी वाले दिन भी माता तुलसी निर्जला एकादशी का व्रत भी रखती है और रविवार तो और एकादशी पर जल देने से उनका व्रत खंडित हो जाता है और ऐसा करने से आप को पाप लगता है। ऐसा करने से बचे क्यूंकि तुलसी माँ बहुत दयालु है कृपा करती है लेकिन अगर आप ऐसी गलती करते हैं तो आप को नुकसान हो सकता है।

Exit mobile version