Home व्रत कथाएँ Hanuman Chalisa by Bageshwar Dham Sarkar | धीरेंद्र शास्त्री जी हनुमान चालीसा

Hanuman Chalisa by Bageshwar Dham Sarkar | धीरेंद्र शास्त्री जी हनुमान चालीसा

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आप को Hanuman Chalisa by bageshwar dham sarkar यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुख से गायी हुई हनुमान चालीसा इस पोस्ट के माध्यम से दिखाने वाले है। इस पोस्ट में आप को उनका वीडियो भी दिया जा रहा है जिसकी मदद से आप हनुमान चालीसा का अमृतपान कर सकते है। बैसे धीरेंद्र शास्त्री जी को आज के समय में हर कोई जानता है वो अपने सनातन और हिन्दू राष्ट्र की जिद को लेकर प्रचलन में है। लेकिन इन सब बातों से हटकर एक अलग चेहरा उनका जो है भक्ति का। आईये थोड़ा सा जानकारी हम इस पर आप सभी के समक्ष रख रहे रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर जरूर कर देना, क्यूंकि आगे इस पोस्ट में बहुत अच्छी जानकारी हमने दी है कम से कम एक शेयर हमारी मेहनत के लिए आप कर सकते हैं आप सभी का आभार होगा।

Hanuman chalisa by bageshwar dham sarkar

जैसा की इस पोस्ट में आप को महाराज धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा सुनाई गयी हनुमान चालीसा का आनंद मिलेगा लेकिन उससे पहले थोड़ी सी जानकारी और इसको जानकारी ही नहीं विशेष जानकारी हम आप को धीरेंद्र शास्त्री का जीवन परिचय से एक महत्वपूर्ण अंश कह सकते हैं। हनुमान जी अपार कृपा धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर है। उनके बाघेश्वर धाम में लाखों श्रद्धालु आते है और अपनी बोली लगाते है। और हनुमान जी ऐसी कृपा है की धीरेंद्र शास्त्री जी उस व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी एक पर्चे पर लिख कर उसको बता देते है। हम आप को ये बात इसलिए बता रहे हैं की वो खुद इस बात को कहते और मानते है श्री हनुमान जी की कृपा जिस व्यक्ति पर हो जाती है वो व्यक्ति कभी हार नहीं सकता। कोई भी बुरी सकती उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती है।

कितना जप करते है धीरेंद्र शास्त्री जी हनुमान चालीसा का

जानकारी गिनतियों में नहीं है लेकिन उनका जितना भी जीवन है वो हनुमान जी की भक्ति में ही गुजर रहा है। वे प्रतिदिन कई बार हनुमान चालीसा का पाठ करते है। जो उन्हें श्री हनुमान जी के करीब रखता है। ऐसी कृपा उन पर हनुमान चालीसा पाठ की हो रही है।

क्या होता है हनुमान चालीसा का पाठ करने से –

हनुमान जी को शिव रूप कहा गया है और उनके बारे ऐसी बातों का संज्ञान मिलता है जैसे हनुमान जी अजर अमर हैं। संसार में उनके सामान कोई दूसरा बलशाली नहीं है। वे बहुत ही सीधे हैं। उनका स्मरण करने वाले पर वे बहुत जल्दी दयालु हो जाते है लेकिन उनका स्मरण साफ़ और सरल मन से किया गया हों। राम की भक्ति करने वाले व्यक्ति पर उनकी विशेष कृपा रहती है, शनि देव का प्रकोप भी गायब हो जाता है। मंगलबार के दिन 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान ही विशेष कृपा प्राप्त होती है। मन शांत होता है और एकाग्रता बढ़ती है। अगर प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा किया जाए और मन साफ़ हों, चरित्र साफ़ रखने वाला व्यक्ति हों तो वह व्यक्ति हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त करता है। हनुमान जी उसके जीवन की रक्षा करते हैं। उनको बुरी शक्तियों से बचाते हैं।

Hanuman chalisa by bageshwar dham sarkar

अब यहाँ पर हमने आप सभी के लिए हनुमान चालीसा का वीडियो यहाँ पर जोड़ा है जिसका आनंद आप ले सकते है और देखते है कितनी सुन्दर वाणी के साथ हनुमान चालीसा का पाठ धीरेंद्र शास्त्री जी कर रहे हैं।

Hanuman Chalisa by Bageshwar Dham Sarkar | धीरेंद्र शास्त्री जी हनुमान चालीसा

दोस्तों, पाठकों अगर आप को हमारी आज की ये पोस्ट अच्छी लगी हों तो आप सभी एक बार इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें। हिंदी में अनोखी जानकारी हमेशा आप के साथ साझा हम करते रहेंगे और आप को नयी नयी जानकारी का सुमिरन कराते रहेगें।

Exit mobile version